How Do I Get Rid of Sewer Smell in My Toilet Bowl: टॉयलेट सीट को साफ करना आसान नहीं होता। ऊपर से इसकी सफाई करने के बाद भी जर्म्स दूर नहीं होते। बारिश के मौसम में टॉयलेट सीट साफ करने के बाद भी उसकी गंदी बदबू दूर नहीं होती। ऐसे में अगर कोई घर में जाए, तो खूब बेज्जती महसूस होती है। बैक्टीरिया और जमी हुई गंदगी के कारण सफाई के बाद भी टॉयलेट पॉट से बदबू आती है। नॉर्मल क्लीनिंग से बदबू को दूर करना आसान नहीं है।
टॉयलेट सीट की जिद्दी बदबू से छुटकारा पाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक आसान हैक की मदद से आप बिना पैसा खर्च किए ही टॉयलेट सीट की बदबू से राहत पा सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैक वायरल हो रहा है, जिसमें फ्री में ही टॉयलेट की बदबू को दूर करने वाला हैक बताया गया है। आइए जानें, टॉयलेट सीट की बदबू कैसे दूर करें?
यह भी देखें- टॉयलेट में एल्युमिनियम फॉयल का ऐसा इस्तेमाल नहीं जानते होंगे आप, दाग और पीलेपन की होगी छुट्टी
क्या-क्या चाहिए?
- एक्सपायर्ड टेबलेट्स
- पानी
- हल्दी
- नमक
- विनेगर
सबसे पहले करें यह काम
टॉयलेट सीट की बदबू को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको एक्सपायर्ड टेबलेट्स को पानी में डालकर अच्छे से घुलाना है। आप चाहें, तो इसे पीसकर भी पानी में घोल सकते हैं। टैबलेट में मौजूद केमिकल गंदगी की पकड़ को ढीला कर देता है।
बदबू दूर करने के लिए बनाएं घोल
टॉयलेट की बदबू को दूर करने के लिए आपको एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच नमक को एक बाउल में अच्छे से मिक्स करना होगा। इनमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो टॉयलेट सीट से बैक्टीरिया का खात्मा करके बदबू को भी दूर करने में मदद करते हैं। अब इस घोल में सफेद सिरका भी मिला लें। विनेगर में मौजूद एसिड बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया का खात्मा करते हैं और गंदगी को भी साफ करते हैं।
टॉयलेट सीट की बदबू कैसे दूर करें?
अब आप दवाई और हल्दी वाला घोल टॉयलेट पॉट में डाल दें। इस घोल को टॉयलेट पॉट के हर हिस्से में अच्छे से फैला लें। इसे रात के समय डालें और 3-4 घंटों के लिए टॉयलेट सीट को यूज ना करें। ये घोल रातभर में बैक्टीरिया-गंदगी सभी को खत्म कर देगा।
सुबह उठकर करें ये काम
सुबह उठने के बाद टॉयलेट पॉट को एक ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़कर साफ कर लें। पानी डालकर सफाई करें और फ्लश ऑन करें। इस आसान हैक से बदबू गायब हो जाएगी।
यह भी देखें-Cleaning Tips: टॉयलेट साफ करने में होती है परेशानी, तो क्लीनर में मिलाएं बस ये एक चीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों