herzindagi
How do You Get the Smell Out of a Shoe Rack

मानसून में शू रैक से आने लगी है तेज बदबू? फ्री की इन चीजों से करें दूर... पानी से धोने की नहीं पड़ेगी जरूरत

How do You Get the Smell Out of a Shoe Rack: बारिश के दिनों में घर की अलग-अलग चीजों से अजीब सी महक आने लगती है। इसकी वजह के अपने घर में ही बैठना मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही शू रैक से भी गंदी महक आने लगती है। अगर आपके रैक से भी गंदी बदबू आ रही है, तो आप फ्री में ही घर में पड़ी कुछ चीजों से इसे दूर कर सकते हैं। आइए जानें, शू रैक से आने वाली बदबू कैसे दूर करें? 
Editorial
Updated:- 2025-07-28, 12:37 IST

How to Get Rid of Shoe Rack Smell Immediately: मानसून ठंडी हवाओं और मन मोह लेने वाली बारिश से सुकून तो देता है, लेकिन गर्मी के बाद आने वाले ये फुहारें अपने साथ कुछ परेशानियां भी लाती हैं। इस मौसम में सबसे बड़ी दिक्कत? जूतों और शू रैक में जमने वाली नमी और उससे पैदा होने वाली भयंकर बदबू है। सोचिए, आपके जूते सूख नहीं पाते, नमी के कारण उनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और फिर पूरे घर में एक अजीब सी गंध फैल जाती है। रोज-रोज जूते धोना भी इस मौसम में संभव नहीं होता है। 

लेकिन अब आपको टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। हमारे पास कुछ ऐसे आसान और सस्ते घरेलू उपाय हैं, जिनकी मदद से आप बिना धोए भी अपने जूतों और शू रैक से आने वाली इस गंदी बदबू को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं। इन जादुई ट्रिक्स को अपनाकर आपका बारिश का मौसम सुकून भरा हो सकता है। जूतों से जुड़ी ये परेशानी बस कुछ ही पलों में छू मंतर हो जाएगी। आइए जानें, शू रैक से आने वाली बदबू को कैसे दूर करें? 

यह भी देखें- शू रैक से आती है बदबू तो इन टिप्स की मदद से करें दूर

संतरे के सूखे हुए छिलके भगाएंगे बदबू

Dried orange peels will remove bad odor

जब संतरे और नींबू जैसे खट्टे फल सस्ते होते हैं, उस दौरान इनके छिलकों को फेंकने की जगह धूप में सुखाकर स्टोर करें। इन छिलकों से आपका काफी काम आसान हो सकता है। शू रैक में इन छिलकों को रखने से बदबू की समस्या दूर हो सकती है। इनके अंदर अपनी एक प्राकृतिक महक होती है, जो बदबू को सोंख लेती है। 

चारकोल वाला हैक आएगा काम

शू रैक की बदबू दूर करने के लिए आप चारकोल वाला हैक ट्राई कर सकते हैं। चारकोल वातावरण से बदबू को सोंखने के लिए जाना जाता है। इसे किसी थैली या मोजों में भरकर अपने शू रैक में रख दें। इससे बदबू दूर रहेगी। दरअसल, चारकोल में मौजूद छेद अपने अंदर महक को सोंख लेते हैं। 

यह विडियो भी देखें

पुदीना के पत्ते दूर करें गंदी महक

Mint leaves remove bad smell

पुदीना के पत्तों की महक बहुत ही अच्छी होती है। ऐसे में बारिश के दिनों में शू रैक से आने वाली बदबू को आप इन पत्तों की मदद से दूर कर सकते हैं। आप चाहें, तो शू रैक के पास ही पुदीना का पौधा रख सकते हैं। इसके अलावा, आप पुदीना के ताजे पत्तों को हाथों से मसलकर शू रैक के अंदर भी रख सकते हैं। इससे भी आपको गंदी बदबू से राहत मिल सकती है। 

यह भी देखें- शू रैक से नहीं आएगी बदबू, फॉलो करें ये 3 टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।