दिवाली का पर्व हिन्दू धर्म के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन मुख्य रूप से माता लक्ष्मी का पूजन किया होता है। मान्यता है कि इस दिन यदि आप घर की साफ़-सुथरा बनाए रखते हैं तो आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है, वहीं घर को गन्दा रखने से और वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां करने से माता लक्ष्मी घर से चली जाती हैं।
हर बार की तरह आप इस बार भी दिवाली की तैयारी में लगे होंगे और दिवाली के अवसर पर दे माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए तैयार भी हो रहे होंगे। वास्तव में दिवाली का पर्व आपके जीवन में समृद्धि और धन लाने के लिए एक शुभ अवसर माना जाता है।
ऐसे में यदि आप घर में वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां करते हैं तो इसके नकारात्मक परिणाम भी हो सकते हैं। वास्तु से जुड़ी इन गलतियों में माता लक्ष्मी की गलत मूर्ति के चुनाव से लेकर घर के मंदिर से जुड़ी कुछ गलतियां भी हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें दिवाली पूजन में आपको वास्तु से जुड़ी किन गलतियों से बचना चाहिए।
यदि आप दिवाली के दिन अपना मंदिर स्थापित कर रही हैं और माता लक्ष्मी की प्रतिमा रख रही हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है कि आपको गलत दिशा में मंदिर की स्थापना नहीं करनी चाहिए।
आपको मंदिर हमेशा पूर्वोत्तर दिशा में स्थापित करना चाहिए। आप ईशान कोण में माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें। घर का मंदिर भूलकर भी आपको दिवाली के दिन गंदा नहीं रखना चाहिए। इस दिन आप मंदिर पुराने फूलों को हटा दें। ध्यान रखें कि आप मंदिर में धूप बत्ती की राख न छोड़ें।
इसे जरूर पढ़ें: Diwali 2023 Vastu Tips: दिवाली के दिन अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में नहीं होगी धन की कमी
यह विडियो भी देखें
यदि आप घर के मंदिर में मूर्तियां रख रही हैं तो उनकी दिशा गलत नहीं रखनी चाहिए। आपको मूर्तियों का मुख ऐसे रखना चाहिए जिससे पूजा करने वाले का मुख उत्तर या पूर्व दिशा में हो। कोशिश करें कि मंदिर में एक ही भगवान की एक से अधिक मूर्तियां न रखें।
यदि आप माता लक्ष्मी की नयी मूर्ति ले रही हैं तो ध्यान रखें कि ऐसी मूर्ति लेनी चाहिए जिसमें वो कमल पर विराजमान हों। कभी भी आपको लक्ष्मी जी की ऐसी मूर्ति नहीं लेनी चाहिए जिसमें वो खड़ी हुई मुद्रा में हों। उनकी ऐसी मूर्ति लें जिसमें वो आशीर्वाद की मुद्रा में हों और मुस्कुराती हुई दिखें। यदि दिवाली पूजन की बात की जाए तो आपको इस विशेष दिन के लिए मिट्टी की मूर्ति लेनी चाहिए।
दिवाली पूजन के लिए आपको गणपति की ऐसी मूर्ति लानी चाहिए जिसमें उनकी सूंड़ बाईं तरफ मुड़ी हुई हो। बाईं ओर मुड़ी हुई सूंड वाली गणेश की मूर्तियां आमतौर शांत प्रकृति की मानी जाती हैं और इस दिशा को चन्द्रमा की दिशा माना जाता है।
यह मूर्ति सुखदायक ऊर्जा प्रवाह के लिए जानी जाती है। ऐसी मूर्ति घर में सकारात्मकता लाती है और यदि आप दाहिनी सूंड़ वाली गणपति की मूर्ति घर के लिए लाती हैं तो वो नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है। दाहिनी तरफ मुड़ी हुई सूंड वाली गणेश मूर्तियां अधिक शक्तिशाली होती हैं और इसकी स्थापना मंदिर में ही करना उचित होता है।
जब आप दिवाली में घर को सजा रही हैं तो कोशिश करें कि सजावट के समय काले रंग का इस्तेमाल न करें। आप सजावट के लिए लाल पीले और हरे रंग का प्रयोग करें। अगर आप तोरण लगा रही हैं तो पहले पुराने तोरण को हटा दें उसके बाद नया तोरण लगाएं, इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। आपके लिए सबसे शुभ ताजे फूलों का तोरण माना जाता है। इसलिए आप ऐसे तोरण से ही घर को सजा सकती हैं।
मुख्य द्वार पर लक्ष्मी जी के चरण लगाते समय ध्यान रखें कि कभी भी उलटे चरण न लगाएं। आपको मुख्य द्वार पर ऐसे लक्ष्मी जी की पादुका स्थापित करनी चाहिए जिसमें उनका मुंह अंदर की तरफ हो।
इससे माता लक्ष्मी का आगमन घर में होता है और समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ भी चरणों को मुख्य द्वार के बीचो-बीच नहीं लगाना चाहिए और इसे मुख्य द्वार के दाहिनी तरफ लगाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: दिवाली में पूजा घर की सजावट आर्थिक स्थिति को कर सकती है मजबूत, वास्तु एक्सपर्ट से जानें
अगर आप दिवाली पूजन घर पर कर रही हैं तो ध्यान रखें कि आपको कभी भी पूजन में काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इससे आपके घर में नकारत्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है। आपको पूजा के समय लाल रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है और आप पीले रंग में भी पूजन कर सकती हैं।
दिवाली के दिन अगर आप वास्तु से जुड़ी इन गलतियों से बचती हैं तो पूरे साल माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।