herzindagi
valentine day gift ideas for long distance relationship couples

Valentine Day Gift Ideas for Long Distance Couples: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर से हैं दूर तो दीजिए ये खास गिफ्ट आइटम्स

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कपल वैलेंटाइन डे एकसाथ सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर कुछ खास गिफ्ट करना चाहती हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कुछ गिफ्ट आइटम्स।
Editorial
Updated:- 2023-02-07, 12:03 IST

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना आसान नहीं होता है क्योंकि कई बार कपल खास मौके पर भी एक दूसरे के साथ नहीं सेलिब्रेट कर पाते हैं। ऐसे रिश्ते को लेकर अक्सर लोगों में ये आम धारणा होती है कि दूरी की वजह से कपल एक दूसरे को उतना वक्त नहीं दे पा रहे हैं लेकिन अगर आप Valentine Day पर अपने पार्टनर को खास Gift Items देना चाहती हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

1)कस्टमाइज्ड गिफ्ट

customized gift items for partner

अगर आप अपनी पार्टनर को कस्टमाइज्ड गिफ्ट देंगी तो उन्हें गिफ्ट बहुत खास लग सकता है। आप पर्सनलाइज्ड कैरिकेचर, बेडरूम लाइट आदि भी दे सकती हैं। इसके अलावा आप एलईडी लैंप विद फोटो एंड मैसेज भी गिफ्ट कर सकती हैं।

इसमें ब्राइट एलईडी लाइट लगी हुई होती हैं। यह एक 3 डी फोटो एलईडी लैंप होता है, जो कई घंटे तक चल सकता है और कभी ओवर हीट नहीं होता है। इसमें आपका पार्टनर स्कैन बारकोड की मदद से गाने भी सुन सकता है। इसमें यूवी प्रिंटिंग के इस्तेमाल से फोटो को एक्रिलिक स्लैब पर प्रिन्ट किया जाता है, जो कभी फेड नहीं होगा। यह गिफ्ट अगर आप अपने पार्टनर को देती हैं तो वह उन्हें बहुत अच्छा लगेगा और इससे उन्हें स्पेशल भी फील होगा।

इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर अपने साथी को भेजें ये रोमांटिक मैसेज और करें प्यार का इजहार

2)ग्रूमिंग बॉक्स

grooming box for partner

ग्रूमिंग बॉक्स एक बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकता है। इसके बॉक्स आपको ऑनलाइन मिल जाएगा जिसमें ग्रूमिंग से जुड़ी जरूरी चीजें मिलती हैं। (Valentine Day पर इन गिफ्ट्स से करें अपने पार्टनर को खुश)अगर आप अपने पार्टनर को इस तरह का गिफ्ट देते हैं तो यह उनके काम भी आएगा।

3)फिटनेस गिफ्ट्स

valentine day gift items for partner

अगर आपका पार्टनर जिम जाता है तो आप उन्हें फिटनेस गिफ्ट्स जैसे जिम बैग, रनिंग शूज भी दे सकती हैं। आप ऑनलाइन ऑर्डर करके उन्हें दे सकती हैं यह आपके बजट में भी रहेगा और आपका पार्टनर इसका यूज भी कर पाएगा। इसे इस्तेमाल आपका पार्टनर जब भी करेगा तो उसे आपकी याद भी आएगी।

इसे भी पढ़ेंः वैलेंटाइन डे पर अपने साथी को भेजें ये रोमांटिक मैसेज और करें प्यार का इजहार

4)टेक गिफ्ट आइटम्स

smartwatch to gift partner

अगर आप कुछ बजट फ्रेंडली गिफ्ट करना चाहती हैं तो कई अलग-अलग ब्रांड में आपको ईयरपॉड, सेल्फी स्टिक कैमरा, स्मार्ट वॉच की कई रेंज मिल जाएंगी।(वैलेंटाइन के मौके पर वेस्ट चीजों से इस तरह खूबसूरत बना सकती हैं अपना घर) ये सभी ऐसे गिफ्ट आइटम्स हैं जिसकी जरूरत हर किसी को होती है। इसमें आपको कई फीचर्स लेकर कलर डिजाइन तक के ऑप्शन मिल जाएंगे।

ये सभी गिफ्ट आइटम्स आप अपने लॉन्ग डिस्टेंस पार्टनर को दे सकती हैं और वैलेंटाइन डे खास बना सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik/amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।