herzindagi
image

आंखें हो गई हैं कमजोर! सुई में धागा डालने में होती दिक्कत, अपनाएं ये कारगर देसी जुगाड़

सुई में धागा डालना टेढ़ी खीर वाला काम होता है। खासतौर जब आपकी आंखों की रोशनी कम हो, तो यह एक छोटा सा काम पहाड़ लगता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप चुटकी बजाते सुई में धागा डाल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-25, 16:11 IST

Easy Hacks To Put Thread In Needle: आज के समय कपड़े सिलने के लिए अधिकतर लोग सिलाई मशीन का उपयोग करते हैं। हालांकि इसके बावजूद आज भी छोटी-बड़ी सिलाई के लिए लोग सुई-धागा का इस्तेमाल करते हैं। यह करना जितना आसान हैं, सुई में धागा डालना उतना ही मुश्किल। जी हां स्क्रीन टाइम होने की वजह वर्तमान में अधिकतर लोगों की आंखें कमजोर हो चुकी है। अब ऐसी स्थिति में सुई में धागा डालना एक बड़ा मुश्किल काम होता है।

अगर आपकी आंखे कमजोर हैं और अगर कोई यह काम करने के लिए कहता है, तो आप उसे इग्नोर करते हैं। इस लेख में आज हम आपको सुई में धागा डालने के कुछ ऐसे कारगर उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप चुटकी में यह काम कर सकती हैं।

नेल पॉलिश का करें इस्तेमाल

How to put thread in needle without threader

अगर आपको सुई में धागा डालने में दिक्कत होती है, तो आप नेल-पेंट का मजेदार हैक अपना सकती हैं। हम सभी के घर में आसानी से नेल पेंट मिल जाता है। नेल पॉलिश को लेकर उसे खोलें और पेंट ब्रश की मदद से उसे धागे के किनारे पर लगाएं। अब धागे पर फूंक मारकर उसे सुखाएं। सूखने के बाद धागे को सुई के होल में डालें। धागा टाइट होने पर आप उसे आसानी से सुई में डाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-बक्से में बंद गद्दे और कंबल से आने लगी है तेज बदबू, तो सर्दी आने से पहले इन तरीकों से करें दूर

टूथपेस्ट की लें मदद

How to put thread in needle with toothpaste

बाथरूम में मौजूद टूथपेस्ट से न सिर्फ आप दांत साफ कर सकती हैं बल्कि सुई में धागा डालने वाला काम को आसान बना सकती हैं। इसके लिए थोड़ा सा पेस्ट अपनी उंगली पर निकाल लें। अब धागे को लेकर उसे पेस्ट पर रगड़े और कुछ देर सुखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद धागे को सुई में डालें।

इस प्रकार आप कम रोशनी में भी यह काम कर सकती हैं। इसके अलावा आप ब्रश की मदद से सुई में धागा डाल सकती हैं। इसके लिए धागे को ब्रश पर रखें और अब सुई में फंसाकर बाहर की ओर खींचे।

यह विडियो भी देखें

झूने की लें मदद

How to put thread in needle with  toothbrush

सुई में धागा डालने के लिए आप पतले तार की मदद ले सकती हैं, तो आपको यह बात अजीब लग सकती है। लेकिन यह हैक के लिए कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप बर्तन धुलने के लिए इस्तेमाल होने वाले झूने से एक पतला तार निकालें। अब इस तार को सुई में डालें। अब इसके दोनों सिरे को जोड़कर एक लूप बनाएं। इसके बाद लूप में धागे को डालकर पकड़ कर सुई के आर पार करें। अब आप तार को बाहर निकाल कर हटा दें। इस प्रकार आप कुछ ही सेकेंड में सुई में धागा डालने वाला काम कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-स्टोर रूम से लेकर कमरे में बने ऊंचे रैक की ऐसे करें सफाई, ठंड में नहीं रुकेंगे एक भी कीड़े-मकोड़े

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  
Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।