जब बात होम डेकोर की होती है तो हम सभी हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान देते हैं। बेडरूम से लेकर लिविंग रूम को तो हम सजाते ही हैं, लेकिन अगर घर में सीढ़ियां हैं तो उनकी खूबसूरती पर भी आपको उतना ही ध्यान देना चाहिए। मसलन, सीढ़ियों की साइड वॉल पर पेंटिंग लगाना एक अच्छा विचार हो सकता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि सीढ़ियों की साइड वॉल को डेकोरेट करने के लिए पेंटिंग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप किसी भी पेंटिंग को वहां पर प्लेस कर लें।
अगर आप सीढ़ियों के लिए सही पेंटिंग का चयन करती हैं तो इससे घर की खूबसूरती के साथ-साथ उस एरिया की पॉजिटिविटी में भी इजाफा होता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको सीढ़ियों पर साइड वॉल पर आपको किस तरह की पेंटिंग का इस्तेमाल करना चाहिए-
सीढ़ियों की साइड वॉल पर प्राकृतिक दृश्यों की पेंटिंग या तस्वीरों को लगाना काफी अच्छा माना जाता है। ये आपके मन को प्रफुल्लित करती है और मन में एक उत्साह का संचार करती हैं।
इसे भी पढ़ें :वास्तु के अनुसार इन चार चीजों को जरूर बनाएं होम डेकोर का हिस्सा, मिलेगा फायदा
अगर आपके घर की सीढ़ियां दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनी हैं तो ऐसे में वहां पर आप ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों की खूबसूरत पेंटिंग्स लगा सकती हैं।
सीढ़ियों में यूं तो कई तरह की पेंटिंग्स लगाई जा सकती हैं, लेकिन वहां पर फूलों की पेंटिंग्स या पोस्टर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। आप कई तरह के खूबसूरत फूलों की पेंटिंग्स या फिर हर्ब्स की पेंटिंग वहां पर लगा सकती हैं। ऐसी पेंटिंग्स आपको एक पॉजिटिविटी देती हैं और इन सीढ़ियों को इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को थकावट का अहसास नहीं होता है।वास्तु के (अनुसार उत्तर दिशा में रखें ये चीजें)
अक्सर लोग सीढ़ियों की साइड वॉल को सजाने के लिए फैमिली फोटो, कपल फोटो या फिर बच्चों की फोटो को लगाते हैं। जबकि वास्तु के अनुसार ऐसी तस्वीरों को सीढ़ियों के साथ की दीवार पर लगाना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसी तस्वीरों को आप सीढ़ियों पर लगाने से बचें। इसके अलावा, समय को दर्शाने वाली कोई चीज जैसे कैलेंडर आदि को भी यहां पर लगाने से बचना चाहिए।
सीढ़ियों में आपको कभी भी हिंसक जंगली जानवरों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। इसके अलावा, किसी तरह की हिंसक गतिविधि या मार-धाड़ आदि की तस्वीरें लगाने से भी आपको बचना चाहिए। ऐसी तस्वीरों को अगर घर में लगाया जाता है तो इससे व्यक्ति के मन में एक अजीब सा भय व्याप्त होता है। इस स्थिति में अमूमन लोग सीढ़ियों का इस्तेमाल करते समय अपने मन में एक नकारात्मकता का अहसास करते हैं। (घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल)
इसे भी पढ़ें :Most Effective Vastu Tips 2022: वास्तु के कुछ ऐसे अचूक उपाय जो आपको भी बना सकते हैं धनवान
कई बार लोग अपने प्रियजन की तस्वीर सीढ़ियों के साइड की वॉल पर लगाते हैं। लेकिन दिवंगत लोगों की तस्वीरें यहां पर भूल से भी नहीं लगानी चाहिए। ऐसी तस्वीरें लगाने से आपको पितृ दोष लगता है। जिसके कारण आपके सारे काम बनते-बनते बिगड़ने लग जाते हैं।
तो अब आप भी सीढ़ियों की साइड वॉल पर पेंटिंग लगाते समय वास्तु के इन नियमों का ध्यान रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।