अगर मैं आपसे कहूं कि क्या आपके घर के बगीचे में कोई पौधा लगा है, तो यकीनन आपका जवाब हां होगा। वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण को रोकने और घर को हरा-भरा रखने के लिए बहुत लोग बगीचे में अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि जिन लोगों को बागवानी करने का शौक होता है वह छत के एक कोने में अपने मनपसंद प्लांट लगाते हैं। वहीं कुछ ऐसे पौधे, जो अमूमन घरों में लगे हुए देखने को मिल जाते हैं। उनमें से एक है मिर्च का पौधा। इस प्लांट को न केवल आसानी से ग्रो किया जा सकता है बल्कि इसकी देखभाल में भी कम समय लगता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कितनी भी देखरेख कर लो, इसमें इक्का-दुक्का फल और फूल देखने को मिलते हैं। अब ऐसे में अक्सर लोग सोचते हैं कि ज्यादा पैदावार पाने के लिए बहुत मेहनत या महंगे उत्पादों की जरूरत पड़ेगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप अपनी रसोई और घर में मौजूद कुछ सामान्य चीजों से ही आप यह कमाल कर सकते हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपके मिर्च के पौधों में बंपर पैदावार हो, तो आपको किसी खास खाद या उर्वरक की जरूरत नहीं है। इसके लिए केवल आप बस कुछ आसान तरीकों को अपनाकर पौधों की पैदावार को कई गुना बढ़ा सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप पौधे पर टोकरी-भर भर के मिर्च पा सकती हैं।
मिर्च के पौधे पर ज्यादा फल पाने के लिए किन बातों का रखें ध्यान?
मिर्च के पौधे पर ज्यादा फल पाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की खास जरूरत होती है। बगीचे में लगे मिर्च के पौधे को भरपूर धूप चाहिए होती है। इसलिए उसे ऐसी जगह पर रखें जहां कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप आती हो। बता दें कि धूप की कमी से फूल और फल कम आते हैं।
मिर्च के लिए ऐसी मिट्टी चुनें जिसमें पानी न रुके। आप इसमें जैविक खाद,कम्पोस्ट या वर्मीकम्पोस्ट मिला सकते हैं। खासतौर से ऐसी खाद का इस्तेमाल करें, जिसमें नाइट्रोजन (पत्ते के विकास के लिए), फास्फोरस (जड़ और फूल के विकास के लिए) और पोटेशियम (फल के विकास के लिए) की मात्रा हो। पौधे की मिट्टी सूखा न होने दें। समय-समय पर पानी जरूर डालें।
इसे भी पढ़ें-बारिश में सड़-गल रहे हैं गार्डन के पौधे! माली की बताई इन 10 बातों को रखें ध्यान, नहीं होंगे Plants खराब
मिर्च के पौधे में फल और फूल ज्यादा पाने के लिए कौन सी खाद डालें?
मिर्च के पौधे में फल और फूल की ग्रोथ को दोगुना बढ़ाने के लिए प्याज, केले और आलू के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको इन सभी चीजों के छिलकों 20 दिन तक पानी में डुबोकर रखने की जरूरत होगी। चलिए नीचे जानिए कैसे तैयार करें ये लिक्विड
- मिर्च की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बाजार से खाद खरीदने के बजाय ऊपर बताए गए छिलकों को इकट्ठा कर लें।
- अब इन छिलकों में खराब हिस्से को अलग करें।
- इसके बाद एक बड़े कंटेनर पानी लें। अब इसमें आलू, प्याज और केले के छिलके को डालकर 20 दिन के लिए रख दें।
- बीच-बीच में इस पानी को चम्मच या किसी छड़ी की मदद से चलाएं।
- समय पूरा होने के बाद लिक्विड को छानकर दूसरे कंटेनर में पलटे।
- अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर या मग में लेकर पौधे में डालें।
- अगर लिक्विड ज्यादा एसिटिक है, तो उसमें पानी की कुछ मात्रा मिलाकर गमले में डालें।
इसे भी पढ़ें-मिर्च के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों