Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Investment Options : नई पीढ़ी की महिलाओं के लिए निवेश का अनूठा विकल्प

    भारतीय महिलाएं केवल सोने में इन्वेस्ट करती है। आज हम उन्हें इन्वेस्ट करने के कुछ बेहतरीन जगह के बारें में बताने वाले है। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-21,11:51 IST
    Next
    Article
    investment option for new generation women

    सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता होने के नाते सोने और सोने से बने गहने में निवेश करना हमेशा से भारत में एक पसंदीदा विकल्प रहा है। भारतीय महिलाएं सोने को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाती है। इस पीली धातु को लेकर महिलाओं में एक अलग सा क्रेज देखने को मिलता है क्योंकि यह धन, समृद्धि, स्टेटस को दर्शाता है।

    क्या आप भी गहने के अलावा सिक्के में करते है निवेश

    गहने के अलावा, लोग नए निवेश के उद्देश्य के लिए सोने के सिक्के खरीदते रहते हैं। ऐसा करना, न केवल खरीदारी के समय बल्कि जब भी इसके रख रखाव और रिडीमिंग की बात आती है, तो एक महंगा अफेयर हो सकता है। अगर मैं बात अपनी करू तो गहने खरीदने पर पैसा खर्च करने के बजाय मैं ईटीएफ के माध्यम से इसमें निवेश करना पसंद करती हूं। ऐसा करने के कई फायदे भी हैं जिसका मैं यहां जिक्र करने जा रहू हूं।

    भौतिक सोना 

    investment option

    भौतिक सोना (Physical gold) खरीदने में रख रखाव, बीमा, प्रोसेसिंग फीस, ट्रांसेक्शन फीस के अलावा खरीद और बिक्री से जुड़े मार्कअप सहित कई लागतें शामिल होती हैं। ये सभी खर्चे उन्हें ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकते हैं जो सोने को अपने पोर्टफोलियो में एक छोटा सा हिस्सा बनाकर निवेश करना चाहते हैं। पर ऐसे निवेशक, जो अपने पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा सोने में आवंटित करने की सोचते हैं, उनके लिए ये खर्चे काफी मायने रखते हैं और निश्चित रूप से उन पर यह एक नकारात्मक प्रभाव डालता है।(नो-कॉस्ट EMI का क्या है फंडा? जानें सच्चाई)

    इसे जरूर पढ़ें: Investment Options: पैसे की होगी अच्‍छी बचत, महिलाएं यहां कर सकती हैं निवेश

    गैर-भौतिक रूप

    जब सोने के निवेश के गैर-भौतिक रूप (non-physical form) की बात आती है, तो हमारे पास सीमित विकल्प ही उपलब्ध हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में, गोल्ड ईटीएफ भारत में निवेशकों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प के रूप में उभरा है। गोल्ड ईटीएफ सूचीबद्ध योजनाएं हैं जो अंतर्निहित सोने के बुलियन में निवेश करती हैं। ये प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हैं और ट्रेड भी कर रहे हैं। गोल्ड ईटीएफ इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखे जाते हैं, जहां एक इकाई, सोने के एक ग्राम के बराबर होती है। इसके अतिरिक्त, अंतर्निहित सोना 99.5% शुद्ध भी होता है।

    इसे जरूर पढ़ें: छोटे बिजनेस के लिए सरकार देगी पैसे, इस योजना का आप भी उठा सकती हैं फायदा

    ईटीएफ को कभी भी खरीद या बेच सकते है आप

    गोल्ड ईटीएफ की व्यापक स्वीकृति के कई कारण हैं। ईटीएफ, निवेशकों को सोने का उपयोग करने की अनुमति देता है, जबकि लागत और मार्कअप, स्टोरेज लागत और भौतिक सोने को धारण करने के सुरक्षा जोखिमों की असुविधा से बचाता हैं। इसके अलावा, ईटीएफ को दिन के व्यापारिक घंटों के दौरान कभी भी एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है, जिससे लेनदेन में आसानी बढ़ जाती है।

    नीचे दिए गए एक तुलनात्मक तालिका है जिसमें दिखाया गया है कि भौतिक सोने की तुलना में गोल्ड ईटीएफ कैसे आगे निकल जाते हैं।

     investment option for womens

    सोना हमेशा हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखता है और इससे भी महत्वपूर्ण बात, आर्थिक रूप से स्वतंत्र नए युग की महिलायें क्यों ना खुद की मेहनत से हासिल धन का चार्ज लें और नियमित रूप से छोटी मात्रा के साथ गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना शुरू करें। अक्सर महिलाओं को लगता है कि सोने में निवेश करने के लिए भारी पूंजी की आवश्यकता होती है जो सही नहीं है और अब तो गोल्ड ईटीएफ जैसे उत्पाद मार्केट में भी उपलब्ध हैं । 

    1 हजार में भी कर सकती है निवेश

    अब आप सोने में हर महीने 1,000 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं। गोल्ड ईटीएफ के माध्यम से बिना किसी लाग लपेट के और भारी पैसे खर्च कर कोई भी निवेश कर सकता है। यह निवेश पूरी तरह से सुरक्षित, आसान और टेंशन फ्री वाला हैं। इस बात की जानकारी Chintan Haria, Head Investment Strategy, ICICI Prudential AMC ने दी है।

     

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

     

     

    pic credit: instagram

     

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi