Aadhaar Card Free Update: आधार कार्ड, भारत में हर इंसान की पहचान के लिए सबसे जरूरी डॉक्युमेंट है। फिर चाहे विभिन्न सरकारी स्कीम्स का फायदा उठाना हो या फिर स्कूल-कॉलेज में एडमिशन कराना और सिम कार्ड लेना, हर कामों में आधार कार्ड का होना अनिवार्य हो गया है। यही नहीं बैंक अकाउंट खुलवाने और इससे संबंधित अन्य कार्यों में भी आधार की मांग की जाती है। आधार, कोई नई आइडिंटिटी कार्ड नहीं है, बल्कि यह काफी पहले से बनवाया जा रहा है।
आधार कार्ड बनवाने के दौरान कई बार उसमें नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता या मोबाइल नंबर आदि गलतियां हो जाती हैं। इसके अलावा, कुछ के कार्ड तो बचपन में भी बने होते हैं, तो ऐसे में कुछ चीजों बदलवाना या अपडेट करवाना आपकी जिम्मेदारी होती है। आधार कार्ड में ऑनलाइन फ्री में आवेदन की लास्ट जो पहले 14 जून, 2025 तक थी। अब उसे बढ़ा दया गया है। अगर आप भी आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते हैं, तो आप किस तारीख तक यह प्रोसेस कर सकते हैं, आइए इस आर्टिकल में हम आपको उसी के बारे में बताते हैं। साथ, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस भी बताएंगे।
ऑनलाइन फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की आखिरी तारीख क्या है?
आधार बनाने वाली संस्था UIDAI के अनुसार, अगर आधार में जानकारी अपडेट हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं, तो उसे जरूर अपडेट कराना जरूरी है। आप अपने आधार कार्ड की मुख्य डिटेल जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर या जन्मतिथि को मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए पहले 14 जून, 2025 तक की तारीख तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब पूले साल के लिए कर दी गई है। यानी आप साल 2025 में कभी भी अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन फ्री में अपडेट कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसे आप घर बैठे आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-जानिए क्या है मास्क्ड आधार कार्ड? फ्रॉड से बचने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉग इन करें।
- इसके बाद, अपडेट सेक्शन चुनकर ‘माय आधार’ के तहत ‘अपडेट योर आधार’ पर क्लिक करें।
- यहां से डिटेल अपडेट पेज पर जाकर ‘अपडेट आधार डिटेल्स’ चुनकर ‘डॉक्युमेंट अपडेट’ पर टैब करें।
- इसमें क्रेडेंशियल डालकर आधार नंबर और कैप्चा भरें।
- फिर ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें। इसके बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।
- ओटीपी से लॉगिन करें और यहां अपडेट ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद, अपना नाम, पता आदि को अपडेट करने के ऑप्शन को चुनें।
- फिर, डॉक्युमेंट अपलोड करके जरूरी जानकारी भरें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- अब आपको अपना अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) को सेव करना है, ताकि आप अपने आधार में अपडेट के प्रोसेस को ट्रैक कर सकते हैं।
आधार कार्ड में बड़े अपडेट के लिए जाना होगा सेंटर
आधार कार्ड में अगर आपको कोई बड़ा बदलाव करना है, तो इसके लिए ऑफलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। यदि आपको इसमें बायोमेट्रिक बदलाव जैसे- आईरिस, फिंगरप्रिंट, मोबाइल नंबर या फोटो के लिए अपडेट करवाना हो, तो यह सिर्फ ऑफलाइन किया जा सकता है। हालांकि, कुछ बदलाव सिर्फ एक ही बार किया जा सकता है। इसमें जन्मतिथि और लिंग में अपडेट शामिल है।
इसे भी पढ़ें-होटल बुकिंग के समय आधार कार्ड देने से पहले करें ये दो काम, नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों