देश में टोटल लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में टीवी चैनल्स पर पुराने सुपर हिट सीरियल्स को फिर से री-टेलिकास्ट किया जा रहा है1 जब पुराने सुपर हिट टीवी सीरियल्स की बात होती हैं तो एकता कपूर के 'क्योंकी सास भी कभी बहू थी' टीवी सीरियल को कैसे भूला जा सकता है!
वैसे इस टीवी सीरियल्स से भी लोगों की कई यादें जुड़ी हुई हैं। 18 जुलई 2000 को स्टार प्लस पर शुरू हुए एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को अब इस वर्ष 20 साल पूरे हो जाएंगे। बहुओं से भरे इस टीवी सीरियल की सारी बहुएं अब क्या कर रही हैं और कैसी दिखती हैं चलिए जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: टीवी सीरियल की फेमस ‘तुलसी बहू’ और लोकप्रीय नेता स्मृति ईरानी से जुड़े रोचक सवाल
तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी)
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल का मुख्य किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी को कौन नहीं जानता। एक्टिंग की दुनिया में छोटा सा करिअर होने के बावजूद स्मृति ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में अपने तुलसी विरानी के किरदार से सभी के दिल में ऐसी जगह बनाई की हर घर में लोग ऐसी ही बहू होने की कामना करने लगे। स्मृति आज भी उतनी ही फेमस है मगर वजह एक्टिंग नहीं बल्कि उनका भारत की राजनीति से जुड़ा होना है। स्मृति वर्तमान में टेक्सटाइल मिनिस्टरहैं।टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर के बारे में कितना जानती हैं आप? ये क्विज खेलें और जानें
इसे जरूर पढ़ें: वजन बढ़ने का जिम्मेदार करण जौहर को मानती हैं स्मृति ईरानी
बा (सुधा शिवपुरी)
तुलसी विरानी के बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में दूसरा सबसे ज्यादा चर्चित किरदार बा का था। इस रोल को सुधा शिवपुरी ने निभाया था। सुधा ने कई सीरियल्स किए थे मगर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में उनके रोल को लोग अब तक याद करते हैं। सुधा का 77 वर्ष उम्र में वर्ष 2015 में निधन हो गया था।
सविता विरानी (अपरा मेहता)
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में तुलसी की सास सविता विरानी का रोल अपरा मेहता ने निभाया था। सविता जैसी स्ट्रिक्ट सास के रोल को अपरा ने बखूबी निभाया था। अपरा आज भी एक्टिंग की फील्ड से जुड़ी हुई हैं और ‘जमाई राजा’ और ‘तू मेरे अगल बगल है’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
दक्षा विरानी (केतकी दवे)
अरा रा रा रा.... तुलसी की चाची सास दक्षा विरानी के इस डायलॉग को तो लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। आज भी कई मौकों पर लोग उनकी नकल उतरते हैं। दक्षा विरानी का रोल एक्ट्रेस केतकी दवे ने किया था। शाहरुख खान के 'सर्कस' से लेकर 'ब्योमकेश बक्शी' तक दूरदर्शन ने शुरू किए 4 पुराने सुपरहिट सीरियल्स
केतकी ने डायरेक्टर एकता कपूर के साथ हुए मनमुटाव के कारण बीच में ही सीरियल छोड़ दिया था। इसके बाद केतकी अमेरिका चली गई थीं और कुछ साल बाद वापिस भारत लौटीं , तो फिर से एक्टिंग की दुनिया से जुड़ गईं।इनमें से कितने टीवी शो सिर्फ तस्वीर देखकर पहचान सकती हैं आप? खेलें ये मजेदार क्विज और जानें
डॉक्टर मंदिरा (मंदिरा बेदी)
तुलसी की सौतन डॉक्टर मंदिरा के रोल को एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने बहुत ही खूबसूरती के साथ निभाया था। मगर वर्ष 2008 में शो के ऑफ एअर होने पर मंदिरा ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और वह क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए होस्टिंग करने लगीं। इसके बाद कई रियालिटी शो में उन्हें जज भी बनाया गया। फैशन डिजाइनिंग में उन्होंने अपने हाथ आजमाए। आज कल मंदिरा को फिटनेस फ्रीक के तौर पर जाना जाता है।फिर शुरू हुआ बालिका वधू, जानें अब क्या कर रही है टीवी सीरियल की पूरी कास्ट
बेशक 'क्योंकी सास भी कभी बहू थी' टीवी सीरियल को री-टेलिकास्ट करने का अभी कोई प्लान नहीं है। मगर, इस टीवी सीरियल्स की बहुओं के बारे में जान कर आपको कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा।इन 3 Scenes के दौरान फूट-फूट कर रोने लगी थीं Balika Vadhu अविका गौर, जानें और भी रोचक किस्से
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों