Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Then and Now Photos: टीवी का पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने दौर में पूरे 8 साल तक चला। बालाजी टेलीफिल्म्स का यह टॉप सीरियल एक बार फिर टीवी पर 25 सालों के बाद वापसी करने जा रहा है। 25 सालों में क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एक्टर्स पूरी तरह से बदल चुके हैं। कोई बहुत बूढ़ा हो चुका है, तो कोई जवान। कितने एक्टर्स को तो अब पहचानना भी मुश्किल हो चुका है। आइए देखें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी के स्टार की पुरानी और लेटेस्ट फोटोज...
'क्योंकि...' में तुलसी का लीड रोल निभाने वाली स्मृति ईरानी काफी बदल चुकी हैं, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में उनके लिए उतना ही प्यार है। उनके लुक में ज्यादा फर्क नहीं आया है।
अमर उपाध्याय को क्योंकि...' से काफी फेम मिला। अब वह पार्ट 2 में भी मिहिर विरानी के आईकॉनिक किरदार में फिर से नजर आने वाले हैं। खास बात है कि अमर पहले से और भी ज्यादा यंग दिखने लगे हैं।
'कसौटी जिंदगी की' में मिस्टर बजाज और 'क्योंकि..' में मिहिर विरानी का किरदार निभा चुके रोनित रॉय अब एक बड़ा नाम बन चुके हैं। रोनित रॉय पहले से भी ज्यादा हैंडसम दिखने लगे हैं। उम्र का उन पर कोई असर ही नहीं दिखता।
जया भट्टाचार्य ने इस आइकॉनिक सीरियल में पायल मेहरा का निगेटिव रोल निभाया था। इनकी शादी मिहिर से होने थी, लेकिन हो नहीं पाई। जया अब काफी अलग दिखने लगी हैं। उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।
यह विडियो भी देखें
करिश्मा ने 'क्योंकि...' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले। हालांकि, करिश्मा तन्ना का लुक इतना बदल चुका है कि बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने कभी इस शो में भी काम किया था।
मंदिरा बेदी ने इस सीरियल में नेगेटिव रोल प्ले किया था। मंदिरा के किरदार को शादीशुदा मिहिर से ही प्यार हो गया था। आज मंदिरा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, उनका लुक पूरा बदल गया है।
बहुत कम लोगों को ही याद होगा कि 'क्योंकि..' में मौनी भी थीं। मौनी रॉय के फैंस भी उनके पुराने फोटोज देखकर हैरान रह जाएंगे। एक्ट्रेस ने इतने सालों में खुद को काफी ग्रूम कर लिया है।
अपरा मेहता ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर की मां और तुलसी का सास का किरदार निभाया था। उस वक्त अपरा मेहता काफी जवान हुआ करती थी। अब उनकी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है।
केतकी दवे ने इस सीरियल में दक्षा बेन का किरदार निभाया था। ये मिहिर की बहन थीं। केतकी दवे अब काफी अलग दिखती हैं।
गौरी प्रधान को इस सीरियल से काफी फेम मिला था। एक्ट्रेस उस वक्त काफी छोटी थीं। अब गौरी प्रधान पहले से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं।
यह भी देखें- क्या कर रही हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल की ये बहुएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।