एकता कपूर का क्लासिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर परदे पर दस्तक दे चुका है। इसे लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था और कल रात फाइनली इसका पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ। साल 2000 से साल 2008 तक फैंस के दिलों की धड़कन बने इस आइकॉनिकशो का दूसरा सीजन ऑन एयर हुआ है और टीवी पर तुलसी विरानी और विरानी परिवार की एंट्री के साथ ही फैंस इमोशनल हो गए। एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर जब 'रिश्तों के भी रूप बदलते हैं....' गुनगुनाते हुए तुलसी ने शांति निकेतन का गेट खोला, तो मानो फैंस के दिलों का दरवाजा खुल गया है और ऑडियन्स निकल पड़ी यादों के गलियारों की सैर पर। इस सीजन ने कई नए तार छेड़ दिए हैं तो कई पुराने तारों को हिला दिया है। चलिए, आपको बताते हैं कि पहले एपिसोड में क्या कुछ खास रहा है और सोशल मीडिया पर इसे क्या रिएक्शन्स मिल रहे हैं।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के पहले एपिसोड को मिला फैंस का बेशुमार प्यार
View this post on Instagram
कुछ शोज और मूवीज ऐसी होती हैं, जो फैंस के दिलों में घर बना लेती हैं। एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' भी ऐसा ही था। यह शो फैंस के लिए सिर्फ एक डेली सोप नहीं, बल्कि एक इमोशन बन गया था और अब इसके दूसरे सीजन ने छोटे परदे पर दस्तक दी है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का पहला एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आया है। स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी जैसे पुराने चेहरों ने फैंस के दिलों के तार को छू लिया। वहीं, कई नए चेहरे भी इस शो का हिस्सा बने। फर्स्ट एपिसोड में कई ट्विस्ट भी आए, जिन्होंने फैंस के दिलों में भरोसा पैदा कर दिया है कि यह सीजन भी जबरदस्त होने वाला है।
तुलसी की एंट्री को फैंस दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन्स
View this post on Instagram
शो के पहले एपिसोड को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है और लोग सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जितना सोचा था पहले एपिसोड उससे भी अच्छा था। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- अब अनुपमा की छुट्टी। एक अन्य यूजर ने लिखा- तुलसी और मिहिर का सीन आइकॉनिक था...बैकग्राउंड में राम राम जय राजा राम...पूरी तरह से नॉस्टैल्जिक मूमेंट था। शो के बाद स्टार प्लस के ऑफिशियल हैंडल पर एक पोस्ट किया गया था, जिसमें फैंस से पूछा गया था कि विरानी परिवार को इतने सालों बाद परदे पर देखने का एक्सपिरियेंस कैसा रहा और इसके कमेंट बॉक्स में फैंस शो की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने फैंस को पहुंचा यादों के गलियारों में
Who would've thought?
After 25 YEARS, we're watching Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi all over again!
Some things don’t age… they become LEGENDS. 👑 😍 #KyukiSaasBhiKabhiBahuThi2
pic.twitter.com/yOLAMvIL8o
— Inzaghi Carpenter💅 (@shutupyaarrrr) July 29, 2025
I was crying like a baby..so many memories with this title track..😭😭🫂♥️
Also Iconic saas bahu duo savita nd tulsi..♥️
Family values nd bgm 🥰
#kyunkisaasbhikabhibahuthi2
Original original hota hai boss...♥️💥 pic.twitter.com/lSlBCQM91w
— Maggie_Shaggie❤️😋 (@Happysoul124_) July 29, 2025
क्या आपने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का पहला एपिसोड देखा और अगर देखा तो आपको यह कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Star Plus
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों