Tulsidas Jayanti Quotes & Wishes 2024: तुलसीदास जयंती पर शुभ विचारों के साथ करें दिन की शुरुआत, अपनों को भेजें ये मोटिवेशनल शुभकामनाएं संदेश

Tulsidas Jayanti Quotes in Hindi: महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती 11 अगस्त को मनाई जा रही है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर आप अपने प्रियजनों को इन शानदार हिंदी शायरी, स्टेटस, कोट्स, एसएमएस और इमेज के जरिए विशेज भेज सकते हैं।

tulsidas jayanti wishes motivational quote

प्रसिद्ध महाकाव्य 'रामचरितमानस' का नाम सुनते ही सबसे पहले हर किसी के दिमाग में गोस्वामी तुलसीदास का नाम आता होगा। रामचरित मानस धार्मिक ग्रंथ है। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम का वर्णन किया गया है। तुलसीदास ने यह ग्रंथ लिखा था। वह एक महान हिंदी कवि और संत थे। उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से भगवान राम के जीवन, उनके आदर्शों, और धार्मिक शिक्षाओं को आम जनता तक पहुंचाया। उनकी रचनाओं की वजह से भारतीय साहित्य और धर्म पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

हनुमान चालीसा महान भी उनके द्वारा ही लिखी गई है। यह एक प्रसिद्ध भजन है जो भगवान हनुमान की महिमा और शक्तियों का वर्णन करता है। इसके अलावा उन्होंने कई छोटे-छोटे काव्य रचनाए, दोहा और चंद लिखे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको तुलसीदास जी की जयंती पर कुछ हिंदी शायरी और कोट्स बताएंगे, जिसे आप अपने स्टेटस के साथ-साथ अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं।

तुलसीदास जयंती कोट्स इन हिंदी (Tulsidas Jayanti Quotes in Hindi)

Tulsidas Jayanti Quotes

1- तुलसी के शब्दों में बसी है राम की महिमा,
उनकी रचनाओं में छुपा है भक्ति का चरित्र दर्पण।
रामचरितमानस की गूंज से रौशन हुआ संसार,
तुलसीदास की वाणी में बसी है प्रेम की अमृत धारा।


2- तुलसीदास के हर शब्द में बसी है राम की गाथा,
भक्ति और प्रेम से भरा उनके जीवन का रास्ता।
तुलसीदास जी की जयंती पर, खुशियों की हो बौछार,
राम भक्ति की रोशनी से, हर दिल हो साकार।

इसे भी पढ़ें- जब भक्त तुलसीदास को बचाने अकबर के दरबार में पहुंचे हनुमान

तुलसीदास जयंती विशेज इन हिंदी (Tulsidas Jayanti Wishes in Hindi)

Tulsidas Jayanti Wishes in Hindi

3- तुलसीदास जी के चरणों में बसी, रामकथा की अमृत धारा,
जयंती पर हम दें उन्हें श्रद्धांजलि, हर दिल में रहे उनके प्रेम का उजाला।
राम भक्ति की जो पथ पर, तुलसीदास जी ने दीप जलाया,
उनकी जयंती पर हम सभी ने, उनके मार्ग पर चलने की शपथ दोहराया

4- वासना, क्रोध, अहंकार और लोभ से नरक का मार्ग प्रशस्त होता है,
इन सबका त्याग करके तुलसीदास जयंती पर भगवान राम की आराधना करें।,
तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं।

तुलसीदास जयंती मैसेज इन हिंदी (Tulsidas Jayanti Message in Hindi)

Tulsidas Jayanti Message in Hindi

5- जिसने लिखी हनुमान चालीसा, अमर अमिट ये गाथा,
हर घट में हरी बसे तुम्हरे, सुनकर मन भक्ति में लागा।
दरस दिए राम लला ने, हनुमत संग बिराजे,
उदय हुआ सुख का सूरज, भाग्य किस्मत जागा,
तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं।

6- तुलसी मीठे बचन ते सुख उपजत चहुं ओर,
बसीकरन इक मंत्र है परिहरू बचन कठोर,
तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP