बाथरूम की नाली में नहीं फंसेंगे बाल, अगर इन ट्रिक्स को करेंगी फॉलो

अगर नहाने या बाल धोने के दौरान आपकी बाथरूम की नाली में बाल फंस जाते हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
cleaning tips

बालों को धोते वक्त बाथरूम की नाली में कई सारे बाल जमा हो जाते हैं, जिन्हें हम साफ करना अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, कुछ समय बाद इस वजह से बाथरूम की नाली जाम हो जाती है और उसमें बदबू भी आने लगती है। ऐसा बालों के नाली में फंसने के साथ-साथ साबुन के मैल जमने की वजह से होता है। इस दौरान नाली को साफ करने के लिए हमें किसी प्लंबर को बुलाना पड़ता है या फिर केमिकल ड्रेन क्लीनर का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिसकी वजह से आपका खर्चा बढ़ जाता है। वहीं, इस खर्च से बचने और नाली में बाल न फंसें, इसके लिए हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं।
इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स को फॉलो करने से बाथरूम की नाली में बाल फंसने की समस्या नहीं होगी, साथ ही आपका बाथरूम साफ भी नजर आएगा।

नैपकिन का करें इस्तेमाल

नाली में बाल फंसने की समस्या को कम करने के लिए आप नैपकिन (टिश्यू पेपर) का इस्तेमाल कर सकती हैं। नैपकिन को आप नाली के ऊपर रख दें। नैपकिन रखने से पानी आसानी से निकल जाएगा, लेकिन बाल नैपकिन में ही फंस जाएंगे। बाल धोने के बाद आप नैपकिन और उसमें फंसे बालों को उठाकर कूड़ेदान में फेंक दें।

tissue paper

ड्रेन कवर का करें इस्तेमाल

ड्रेन कवर का इस्तेमाल करने से भी नाली में बाल फंसने की समस्या से निजात पाया जा सकता है। बालों को धोने या नहाने से पहले आप ड्रेन कवर को नाली पर लगा लें। ड्रेन कवर लगाने से बाल वहीं पर रुक जाएंगे, और इसके बाद आप बाथरूम साफ करने के बाद इसे आसानी से हटा सकती हैं।

नाली में डालें गर्म पानी

बाल फंसने की समस्या से निजात पाने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बालों के साथ-साथ साबुन का जमाव भी ढीला हो जाएगा और यह आसानी से नाली में बह जाएगा। हफ़्ते में दो दिन आप ड्रेन में उबला हुआ गर्म पानी डालें।

hot water

इन आसान और स्मार्ट ट्रिक्स की मदद से आप अपने बाथरूम की ड्रेन को बालों के फंसने से रोक सकती हैं, साथ ही पानी के जमाव की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-आधी बाल्टी पोछे के पानी में डालें टेलकम पाउडर और यह 1 चीज, बदबू के साथ फर्श पर लगे दाग धब्बे होंगे फटाफट साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP