Which Tricks can fix Swollen wooden doorsबारिश जहां एक तरफ अपने साथ राहत और सुकून लेकर आती है। वहीं, दूसरी तरफ बारिश की नमी की वजह से कई समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। इन्हीं समस्याओं में एक लकड़ी के दरवाजों और खिड़की का फूलना भी है। जी हां, एक बारिश नहीं पड़ती है कि नमी की वजह से लकड़ी फूल जाती है, जिसकी वजह से दरवाजा और खिड़की बंद करना या खोलना मुश्किल हो जाता है।
दरअसल, लकड़ी नमी बहुत जल्दी सोखती है। वहीं, जब बारिश की वजह से मौसम में नमी बढ़ती है तो इसका असर दरवाजों और खिड़की पर दिखाई देने लगता है। दरवाजे की लकड़ी फूल जाती है। हालांकि, जैसे मौसम वापस बदलता है तो लकड़ी वापस ठीक हो जाती है। लेकिन, क्या यही इसका इकलौता इलाज है तो बता दें ऐसा नहीं है। जी हां, बारिश में अगर लकड़ी का दरवाजा या खिड़की फूल गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यहां हम ऐसे हैक्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आफ मिनटों की मेहनत में लकड़ी का दरवाजे-खिड़कियों को सामान्य बना सकते हैं।
बारिश में इस तरीके से रखें लकड़ी के दरवाजों का ख्याल
मानसून की पहली बारिश पड़ते ही दरवाजों और खिड़कियों की लकड़ी फूलने लगती है, तो आप उसे ठीक करने के लिए पेट्रोलियम जैली और मोम की मदद ले सकती हैं। पेट्रोलियम जैली और मोम की मदद से दरवाजों और खिड़कियों की मूवमेंट में फ्रिकशन बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, पेट्रोलियम जैली और वैक्स का मिक्सचर फूली लकड़ी शायद ही ठीक कर पाएगा। इस ट्रिक को आजमाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच पेट्रोलियम जैली निकाल लें। अब एक मोम बत्ती को हल्का गर्म करके पिघाल लें और पेट्रोलियम जैली में अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
इसे भी पढ़ें: क्या घर के लकड़ी के दरवाजे दिखने लगे हैं पुराने? नारियल तेल की इस आसान ट्रिक से दिख सकते हैं नए जैसे
पेट्रोलियम जैली और मोम के इस मिक्सचर को दरवाजे के कॉर्नर पर अच्छी तरह से लगाएं। खासकर उन जगहों पर जहां से दरवाजा खुलता और बंद होता है। यह मिक्सचर दरवाजे की मूवमेंट को आसान बना सकता है, जिससे वह फंसता नहीं है।
इन तरीकों से भी रख सकती हैं लकड़ी के दरवाजों का ख्याल
जैतून का तेल
बारिश के मौसम में लकड़ी के दरवाजों की आयलिंग करना भी फायदेमंद हो सकता है। ऑयलिंग की वजह से दरवाजों की मूवमेंट अच्छी होती है और वह फूलने के बाद भी ज्यादा नहीं फंसते हैं। इसके लिए आप चाहें तो जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके पास जैतून का तेल नहीं है, तो सरसों का तेल भी आप दरवाजों के कब्जे और खुलने-बंद होने वाली जगह पर लगा सकती हैं।
इसे भी पढे़ं: लकड़ी की टेबल पर सफाई के बाद भी रह जाते हैं कप-गिलास के निशान, इन हैक्स से लौट सकती है चमक
हेयर ड्रायर
बारिश में नमी की वजह से लकड़ी फूल जाती है। जिसकी वजह से दरवाजों और खिड़की को खोलने बंद करने में परेशानी आती है। लकड़ी की नमी को कम करने के लिए आप हेयर ड्रायर की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए लकड़ी के दरवाजे पर कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए हेयर ड्रायर चलाना होगा। लेकिन, हेयर ड्रायर लगातार न चलाएं और 30 सेंटीमीटर की दूरी पर रखें। क्योंकि, ज्यादा पास रखने की वजह से लकड़ी गर्म होकर जल भी सकती है।
वुडन पॉलिश
अगर आपका लकड़ी का दरवाजा हर बारिश में फूल जाता है, तो इसपर एक बार वुडन पॉलिश करवा लें। हालांकि, यह तरीका थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन, यह आपकी परेशानी को लंबे समय के लिए दूर कर सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों