सिर्फ 3000 रुपये में अपने ही बेडरूम को बनाएं 5 स्टार होटल के कमरे जैसा luxurious ! जानें कैसे

अगर आप भी अपने घर में फाइव-स्टार होटल जैसा आरामदायक और खूबसूरत कमरा बनाना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं कि कम बजट में आप क्या कर सकती हैं। 
5 star hotel room at home

हम सभी ने कभी न कभी 5 स्‍टार होटल के शानदार रूम में रात बिताई होगी या उसका सपना देखा होगा। वहां की सफाई, सजावट, खुशबू और सुकून ऐसा होता है कि मन करता है कि यहीं हमेशा के लिए रुक जाएं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसी ही लग्जरी फीलिंग आपको अपने ही घर के बेडरूम में मिल सकती है और वो भी बिना ज्‍यादा खर्च किए?अक्सर हम सोचते हैं कि होटल जैसे रूम के लिए लाखों रुपये खर्च करने होंगे, महंगे फर्नीचर और सजावट चाहिए होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप सिर्फ तीन छोटे-छोटे बदलाव करके अपने बेडरूम को 5 स्टार होटल जैसा लुक दे सकती हैं और इसकी लागत लगभग 3000 रुपये के आसपास ही आएगी। अब आप सोच रही होंगी कि ये कैसे संभव है? असल में होटल्स अपने रूम को खास बनाने के लिए कुछ खास चीजों पर फोकस करते हैं आप भी इन पर ध्यान दें:

5 स्‍टार बेडरूम तैयार करने के लिए क्‍या करें?

अपने बेड, पर्दों और फर्श में छोटे-छोटे बदलाव कर के आप अपने बेडरूम को बिल्‍कुल एक 5 स्‍टार होटल के लग्‍जरी रूम के जैसा बना सकती हैं। चलिए हम आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं-

बेड पर बिछाएं ऐसी बेडशीट

होटल के रूम में मौजूद बेड पर आपने हमेशा व्‍हाइट बेडशीट ही देखी होगी। कभी सोचा ऐसा क्‍यों होता है? दरअसल,सफेद रंग को शांति और स्‍वच्‍छता का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही सफेद रंग लग्‍जरी फील देता है और जब भी आप अपने बेडरूम में जाती हैं, तो आपको यही सब कुछ चाहिए होता है। इसलिए कोशिश करें कि अपने बेड पर हमेशा सफेद बेडशीट ही बिछाएं। अगर आपको बिल्‍कुल सफद बेडशीट न भी मिले, तो आप हल्‍के प्रिंट्स वाली व्‍हाइट बेडशीट भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा आपको बेड से जुड़ी अन्‍य बातों का भी ध्‍यान रखना चाहिए-

  • हमेशा बेड पर 4 पिलो होनी चाहिए। अगर चारों के कवर एक जैसे न हों, तो आप 2 लाइट कलर्स के पिलो कवर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि लाइट शेड हमेशा ही मन को शांत करता है और आपको स्‍ट्रेस फ्री रखता है।
  • अगर आप बेड पर ही ओढ़ने वाली शीट भी रख रही हैं तो उसे फोल्‍ड करके रखने की जगह आधे बेड पर फैलाएं और मैट्रेस के अंदर टकइन कर दें। बेस्‍ट होगा कि ओढ़ने वाली शीट भी व्‍हाइट हो। यदि ऐसा न हो तब भी आपको कम से कम प्रिंट या फिर विदआउट प्रिंट वाली शीट ही यूज करनी चाहिए।
  • बेड के दोनों तरफ पिलो के पास आपको एक सफेद रंग की हैंड टॉवल जरूर रखनी चाहिए। आमतौर पर इन टॉवल्‍स का इस्‍तेमाल हाथ पोछने की जगह पिलो पर बिछाने के लिए किया जाता है, ताकि स्‍कैल्‍प से निकलने वाला ऑयल यह टॉवल सोख लें और पिलोकवर पर किसी तरह के चिकनाहट के दाग नहीं आते हैं।
bedroom makeover

ऐसे होने चाहिए पर्दे

कभी भी अपने बेडरूम में डार्क कलर के पारदर्शी परदे नहीं लगाने चाहिए। हमेशा आपके पर्दों का रंग हल्‍का होना चाहिए। बेस्‍ट है कि पर्दे हल्‍के बादामी रंग के हों और उन पर केवल सेल्‍फ प्रिंट हो। अगर आप चाहे तो परदे के ऊपर लगने वाली सजावटी झालर भी ला सकती हैं। इससे आपके रूम का लुक और भी ज्‍यादा अच्‍छा आता है। इसके अलावा पर्दों का फैब्रिक भारी होना चाहिए, इससे पर्दे स्थिर रहेंगे। दरअसल, हिलते हुए पर्दे माइंड डाइवर्ट करते हैं और यह थोड़ा स्‍ट्रेसफुल होता है। इसलिए हैवी फैब्रिक के पर्दे लगाएं और हमेशा एक रंग के पर्दे लगाएं। इसके अलावा पर्दों को इस तरह से सेट करें कि उनकी एक-एक प्‍लेट्स नजर आएं, इससे कमरा व्‍यवस्थित लगता है।

फ्लोर पर जरूर होनी चाहिए यह चीज

होटल के कमरे में हर चीज लाइट शेड की होती है, मगर कालीन हमेशा डार्क कलर का होता है। ऐसा इसलिए ताकि रंगों को बैलेंस किया जा सके। इसलिए आपके बेडरूम की फ्लोरिंग कैसी भी हो आपको उस पर एक डार्क कलर का कालीन जरूर बिछाना चाहिए। कालीन का चुनाव करते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखें कि उस पर ब्रॉड की जगह लाइट पैटर्न हों और किनारों पर बहुत ज्‍यादा डीटेलिंग न हो। इसके अलावा कालीन मीडियम साइज का होना चाहिए। क्‍योंकि यह केवल एक सजावटी एलिमेंट की तरह इस्‍तेमाल हो, न की आप इसे पर्सनल यूज के लिए कमरे में बिछाएं।

इसे जरूर पढ़ें-5 स्टार होटल के Bathroom जैसा महकेगा घर का टॉयलेट, बस करें यह छोटा सा काम

bedroom makeover

अपने बेडरूम को एक 5 स्‍टार होटल के कमरे जैसा बनाने के लिए आप 100 चीजें भी कर लें, तो कम ही लगेगा, मगर होटल के रूम में जो स्‍ट्रेसफ्री फीलिंग आती है, वो पाने के लिए आप केवल ऊपर बताए गए 3 बदलाव ही कर लें, वो भी काफी हैं।

अगर आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक करें। ऐसे ही और भी यूटिलिटी के आर्टिकल पढ़ने के लिए जड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • होटलों में बाथरूम को रेस्‍टरूम क्‍यों कहा जाता है? 

    बाथरूम को रेस्‍टरूम कहने की प्रथा 19वीं सदी में शुरू हुई जब सार्वजनिक स्‍थानों पर यात्रियों के ठहरने और तरोताजा होने की व्‍यवस्‍था की जाने लगे। इस स्‍पेस को रेस्‍ट रूम कहा गया, जहां यात्री कुछ देर आराम करे और स्‍नान करे। 
  • होटल के कमरों को सुइट क्यों कहा जाता है?

    होटल के उन कमरों को सुइट कहा जाता है, जो आम कमरों की अपेक्षा ज्‍यादा बड़े और आरामदायक होते हैं। यह नाम बारोक वास्तुकला के आधार पर दिया गया था, जो पनी भव्यता, नाटकीयता और विस्तृत सजावट के लिए जानी जाती है।