इस कमर तोड़ महंगाई में केवल नौकरी से आने वाली फिक्स्ड इनकम से बात नहीं बनती है। कई बार तो खर्चे ही पूरे नहीं होते हैं और किसी महीने तीज-त्योहार या फिर कोई अन्य अवसर पड़ जाए तो पूरा बजट हिलकर रह जाता है। ऐसे में थोड़ी बहुत एक्स्ट्रा इनकम के बारे में सभी लोग सोचते हैं। खासतौर पर गृहणियों को सबसे ज्यादा इस बात की चिंता होती है। इसलिए आज हम आपको साइड बिजनेस के कुछ ऐसे आइडियाज बताएंगे, जो वर्किंग वुमन और हाउस वाइफ दोनों ही कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इनमें लगने वाली लागत कम है और मुनाफा ज्यादा है। तो चलिए अगर आप भी नौकरी के साथ-साथ कुछ साइड बिजनेस करने के बारे में सोच रही हैं और आपको आइडिया नहीं मिल रहा है, तो लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि यहां पर आपको आज बेहतरीन आइडियाज मिल सकते हैं।
नौकरी के साथ साइड बिजनेस करने के 5 बेहतरीन आइडियाज
नौकरी के साथ-साथ एक्स्ट्रा इंकम भी की जा सकती हैं और इसके लिए आप अपना एक छोटा सा साइड बिजनेस शुरू कर सकती हैं। हां, यहां अगर आपको आइडियाज में दिक्कत आ रही है, तो नीचे दिए गए सुझाव आपके लिए ही हैं -
1. रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REITs) में निवेश करें
अगर आप नौकरी के साथ-साथ बिना ज्यादा समय लगाए इनकम करना चाहती हैं, तो REITs (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) में निवेश एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
- आप सिर्फ 10,000 रुपये –20,000 रुपये के निवेश से शुरुआत कर सकती हैं।
- इन कंपनियों के मुनाफे का 90% तक हिस्सा निवेशकों को दिया जाता है।
2. ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर करें कमाई
E-commerce आज के समय में बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। आप नौकरी के साथ अपने खाली समय में यह छोटा बिजनेस शुरू कर सकती हैं:
- कपड़े, खिलौने, बेडशीट, डेकोरेटिव आइटम आदि की थोक में खरीदारी करें।
- Amazon, Flipkart, Meesho या Instagram के जरिए बेचें।
- अच्छा मार्जिन रखते हुए मुनाफा कमाएं।

3. अपने हुनर को बनाएं इनकम का जरिया
अगर आपके पास कोई क्रिएटिव स्किल है जैसे कि:
- कैंडल मेकिंग
- क्राफ्ट वर्क
- सिलाई-बुनाई
- कुकिंग या बेकिंग
तो आप इसे घरेलू बिजनेस में बदल सकती हैं।
- क्लाउड किचन शुरू करें
- सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट प्रमोट करें
- 10,000 रुपये प्रति महीने या उससे ज्यादा की कमाई संभव है।
4.PR सर्विस या एजेंसी शुरू करें
अगर आप कम्युनिकेशन, मीडिया या मार्केटिंग फील्ड से हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए बेस्ट रहेगा।
- 2-3 क्लाइंट्स के साथ फ्रीलांस पीआर सर्विस शुरू करें
- मीडिया से नेटवर्किंग करें
- कंपनी के लिए ब्रांड प्रमोशन करें और अच्छी इनकम पाएं।
5. राइडशेयर ड्राइवर बनें और खाली समय में कमाएं
अगर आपके पास अपनी गाड़ी (बाइक या कार) है और आप ड्राइविंग में सहज हैं, तो आप Ola, Uber जैसी कंपनियों से जुड़ सकती हैं।
- ऑफिस आने-जाने के समय इसका उपयोग करें
- दिन में 1-2 घंटे देकर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की कमाई संभव है।
महंगाई के इस दौर में एक्स्ट्रा इनकम के लिए साइड बिजनेस करना एक स्मार्ट निर्णय है। ऊपर बताए गए सभी आइडियाज कम समय और लागत में शुरू किए जा सकते हैं और महिला या वर्किंग प्रोफेशनल के लिए परफेक्ट हैं। अब आप तय करें कि आपके लिए कौन सा आइडिया सबसे सही है और उसे आज ही शुरू करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों