herzindagi
image

Today Weather Udate: दिल्ली-यूपी में आंधी-तूफान की चेतावनी, इन राज्यों में IMD का अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम कैसा रहेगा

Weather Today Updates: पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि इस सप्ताह गरज के साथ तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-04-13, 08:41 IST

Today Weather Udate (Aaj Ka Mausam): देश के कई राज्यों में भयंकर बारिश की संभावना है। आईएमडी की ओर से कई राज्यों के लिए मध्यम से लेकर भारी बारिश तक का अलर्ट जारी किया है। यही नहीं, मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। दरअसल, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे लगे दक्षिण-पश्चिम हिस्से में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इस वजह से अगले 2-3 दिनों तक उत्तर पूर्वी भारत के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो सकती है।

पश्चिम बंगाल में आंधी और बारिश की संभावना तेज 

Weather Today update

पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में प्री मानसून की बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से, 12 से लेकर 17 अप्रैल तक कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दीघा, खड़गपुर, बर्दवान, मिदनापुर, डायमंड हार्बर, बांकुड़ा और झाड़ग्राम जिलों में तेज आंधी, बिजली और भारी बारिश का खतरा मंडरा सकता है। तूफान की वजह से पेड़ और बिजली के तार गिर सकते हैं। यही नहीं, ये आंधी कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। शाम के समय अचानक बादल छा सकते हैं, तेज हवाएं चल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- आपके शहर में Heat Wave चल रही है या नहीं? ऐसे करें पता, जानें IMD कैसे करता है हीटवेव की भविष्यवाणी

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Jammu Weather update

मौसम का मिजाज पूर्वोत्तर भारत में लगातार बिगड़ा हुआ है। असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में प्री-मानसून मौसम इन दिनों एक्टिव है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, इन राज्यों में बिजली गरजने के साथ तूफानी हवाएं चल सकती हैं। भारी बारिश के चलते आने-जाने में दिक्कतें आ सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- मानसून कैसे आता है? जानिए क्या है इसके पीछे की साइंस

दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश की संभावना

दक्षिण भारत में प्री-मानसून बारिश पीछले सप्ताह से ही जारी है। इन दिनों सबसे ज्यादा बारिश का असर केरल में देखा गया है। आंध्र प्रदेश को छोड़कर दक्षिण भारत के अधिकांश सभी क्षेत्रों में भयंकर बारिश हुई है। 13 अप्रैल से लेकर इस पूरे सप्ताह केरल में मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है। 

इसे भी पढ़ें- क्या 2025 की गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड? जानिए अप्रैल से जुलाई तक कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


FAQ
दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतन 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसी के साथ, दिल्ली में आज न तो बारिश होगी और न ही हीटवेव कहर होगा। आज यहां सुहाना मौसम रहने की संभावना है।
बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा?
बिहार में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतन 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसी के साथ, आज यहां मूसलाधार बारिश की संभावना है।
लखनऊ में आज का मौसम कैसा रहेगा?
लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतन 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसी के साथ, आज यहां भारी बारिश की संभावना है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।