herzindagi
tips to get more fruits in hindi

जामुन के पेड़ में आएंगे अधिक फल बस करें ये काम

Best Fertilizer For Jamun Trees: आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जिनकी मदद से जामुन का पेड़  फलों से भर जाएगा। बस आपको इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।   
Editorial
Updated:- 2024-08-22, 19:09 IST

घर पर कई ऐसे फल हैं, जिनके पेड़ आसानी से लगाए जा सकते हैं। उनमें जामुन का पेड़ शामिल है, जिसे आप गमले में भी लगा सकते हैं। हर-पीले जामुन खाने का आनंद लोगों को अक्सर लेते देखा होगा, लेकिन अगर ये अपने ही गार्डन का हो, तो मजा दोगुना हो जाता है। 

जामुन का पेड़ आसानी से भले ही लग जाता है, लेकिन अन्य पेड़-पौधों की तरह उसकी देखरेख सही तरीके से ना की जाए तो जल्दी मुरझा भी जाते हैं। हालांकि, ज्यादातर महिलाओं की चाहत होते है कि गार्डन में लगा जामुन का पेड़ अधिक फल दें। इसके लिए वह तरह-तरह के तरीके आजमाती रहते हैं। 

कई बार जामुन के पेड़ फूल आते हैं, लेकिन फल लगने से पहले ही झड़ जाते हैं। इस तरह की कई समस्याएं जामुन के पेड़ में अक्सर देखने को मिलती है। ऐसे में आज हम बताएंगे कुछ ऐसे उपाय, जिसे आप आजमा सकते हैं। जामुन के पेड़ की उचित देखभाल की जाए तो फल की पैदावार अच्छी होती हैं।

मिट्टी की खुदाई दोनों है जरूरी

planting tips

जामुन के पेड़ में अधिक सिंचाई करने की आवश्यकता नहीं होती। हालांकि, इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि आप इसे महीनों तक पानी ना डालें। हफ्ते में दो या फिर तीन अच्छी तरीके जामुन के पेड़ के आसपास पानी डालें। अगर जामुन का पौधा अभी भी गमले में है, तो पानी सीमित मात्रा में ही डालें। 

इसे जरूर पढ़ें- खाद बनाते वक्त भूलकर भी न डालें ये खाद्य पदार्थ, वरना बेकार हो सकती हैं आपकी मेहनत

गमले को पानी से भरे नहीं बल्कि हल्का छिड़काव करें। इसके अलावा दो या तीन दिन पर जामुन के पेड़ आसपास की मिट्टी की गहरी खुदाई जरूर करें। ध्यान रखें कि जामुन के पेड़ की मिट्टी में नमी जरूर होनी चाहिए।

ऑर्गैनिक खाद का उपयोग करें

जामुन का पौधा लगा रहे हैं, तो पहले उसे बढ़ने दें। थोड़ा बड़ा हो जाने के बाद उसे एक बड़े से गमले में शिफ्ट करें। गमले में पहले फ्रेश मिट्टी की लेयर बना लें। फिर ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें। इसके बाद ऊपर वाले हिस्से को मिट्टी से भर दें। 

यह विडियो भी देखें

इसके बाद जामुन के पेड़ को सही तरीके से लगा लें। ऑर्गेनिक खाद के तौर पर सड़ा हुआ गोबर, बची हुई चायपत्ती, अंडे के छिलके जैसी चीजों का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि केमिकल युक्त खाद का इस्तेमाल ना करें, इससे पेड़ नष्ट होने का डर रहता है।

जामुन के फूल को झड़ने से रोके

Jamun planting tips

कई बार जामुन के पेड़ में फूल तो आते हैं, लेकिन फल लगने से पहले झड़ जाते हैं। इसके पीछे कई वजह हो सकते हैं। सही देखरेख या फिर धूप नहीं दिखाने की वजह से भी इस तरह की समस्या अक्सर देखने को मिलती है। इसलिए इसका ख्याल जरूर रखें। 

इसके अलावा, जामुन के पेड़ को अंदर नहीं बल्कि खुली जगह में रखें। अगर फूल झड़ रहे हैं तो राख का इस्तेमाल करें। यह खाद की तरह काम करेगा और फूल को झड़ने से रोकेगा।

इसे जरूर पढ़ें- गुलाब के तने काले और लाल रंग के नजर आ रहे हैं, तो हो सकते हैं ये 3 कारण

चूना का मिश्रण बनाकर स्प्रे करें

Jamun plant growing tips

जामुन के पेड़ पर ज्यादातर चीटियों का आतंक देखने को मिलता है। यह फल आने पर उन्हें खाना शुरू कर देते हैं। यही नहीं यह जामुन के पेड़ से चिपक जाते हैं और उन्हें अंदर से कमजोर करने लगते हैं। ऐसी स्थिति आपको चूना लेना और उसे पानी में मिक्स कर लिक्विड तैयार कर लें। 

पेड़ की साइज को देखते हुए मिश्रण तैयार करें और उसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इसे पेड़ के जड़ों के आसपास और पत्तों पर इसका छिड़काव करें। कोशिश करें कि हफ्ते में दो बार इसका छिड़काव जरूर करें। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।