बदलते समय में लोगों का काम करने का तरीका भी काफी बदल गया है। आज के समय में रिमोट वर्क का चलन काफी बढ़ गया है। वर्कर हो या कंपनी, रिमोट वर्क सभी के लिए काफी सुविधाजनक बन गया है। आप एक कंफर्टेबल तरीके से काम कर पाते हैं। वहीं कंपनी के खर्चे भी काफी हद तक कम हो जाते हैं।
लेकिन रिमोट वर्क में काम करते समय सबसे बड़ी समस्या होती है अपने ऑफिस से कनेक्टेड रहना। यह देखने में आता है कि अधिकतर लोग रिमोट वर्क में काम तो करते हैं लेकिन उनका कनेक्शन अपने ऑफिस व कलीग्स के साथ बन ही नहीं पाता है। जब उनका नेटवर्क बिल्डअप नहीं होता है तो इससे कहीं ना कहीं उनकी ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप रिमोट वर्क में भी ऑफिस के साथ कनेक्टेड रह सकते हैं
कम्युनिकेशन टूल्स की लें मदद
रिमोट वर्क में काम करते हुए अपने ऑफिस से कनेक्टेड रहने का एक आसान और बेहतर तरीका है कि आप कम्युनिकेशन टूल्स की मदद लें। मसलन, आप ई-मेल की मदद से फॉर्मल कम्युनिकेशन कर सकते हैं। इसी तरह आप व्हाट्स ऐप आदि पर ऑफिस ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर पॉसिबल हो तो आप ज़ूम या माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके वीडियो मीटिंग शेड्यूल करें। इससे आप सभी के साथ कनेक्ट कर पाएंगे।
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल्स की लें मदद
भले ही आप रिमोट वर्क में काम कर रहे हैं, लेकिन आप ऑफिस के अन्य कलीग्स की तरह एक ही प्रोजेक्ट पर मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में सभी के टास्क व प्रोग्रेस को चेकर करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल की मदद ली जा सकती हैं। इससे आपके लिए ऑफिस व प्रोजेक्ट्स के साथ अपडेट रहना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा।
बनाएं ऑफिस फ्रेंड
भले ही आप ऑफिस जाकर काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी जब आप काम के सिलसिले में अन्य कलीग्स से बात करते हैं तो किसी के साथ आपके विचार मिलते हैं और आप उससे अधिक कनेक्टेड फील करते हैं। ऐसे में आप उसे अपना ऑफिस फ्रेंड बना सकते हैं। इससे आप दूर रहते हुए भी ऑफिस अपडेट्स को मिस नहीं करेंगे और आपको ऑफिस से कनेक्टेड रहने में काफी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें-ऑफिस की इन ट्रिकी सिचुएशन को ऐसे करें हैंडल
दें रेग्युलर अपडेट
ऑफिस से कनेक्टेड रहने के लिए जरूरी है कि आप अपने टास्क और प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस अपनी टीम के साथ शेयर करें। कोशिश करें कि आप जरूरी डेडलाइन और अपने वर्क शेड्यूल को शेयर करें। इससे बाकी मेंबर भी अपनी अपडेट शेयर करते हैं। इस तरह ऑफिस से कनेक्टेड रहकर आप बेहतर तरीके से कर पाते हैं।
तो अब आप भी इन छोटे-छोटे तरीकों को अपनाएं और रिमोट वर्क में काम करते हुए अपनी टीम व ऑफिस के साथ कनेक्टेड रहें।
यह भी पढ़ें-फुल टाइम जॉब करते हुए पार्ट टाइम वर्क के लिए यूं निकालें समय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों