Dog Odor Removal Tips: पालतू जानवर घर के उस सदस्य होते हैं, जो एक खास स्थान रखते हैं। लेकिन कई बार इनके शरीर से आने वाली तेज बदबू इतनी तेज होती है कि परिवार वालों के लिए उन्हें अपने पास बैठना काफी मुश्किल हो जाता है। दरअसल, कुत्तों में बदबू आमतौर पर गंदगी नमी या त्वचा की समस्याओं के कारण होती है। अब ऐसे में लोग इस समस्या से बचने के लिए जानवरों को रोजाना या हफ्ते में दो से तीन बार नहलाते और उनकी ग्रूमिंग करते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार जानवरों की बॉडी से एक अजीब गंध आती है। अधिकतर लोग बाजार से शैंपू खरीद कर लाते हैं। हालांकि आपको बता दें कि आप घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके इस समस्या का समाधान निकल सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पेट डॉग से आने वाली स्मेल को कैसे दूर करें।
कुत्ते को हफ्ते के बजाय रोजाना नहलाएं
अगर आपके कुत्ते से तेज गंध आती है, तो आप रोजाना नहलाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि डॉग अपने शरीर को खुजली करने के लिए जीभ का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में लार डॉग के बॉडी में लगती है, जो यह बदबू का कारण बनता है। ऐसे में डॉग को रोजाना नहलाएं। डॉग को नहलाने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। ठंडे पानी का यूज करने से बचें। नहलाने के बाद सूखे कपड़े से सुखाएं ताकि बालों में नमी न रहे।
इसे भी पढ़ें-Pet Care Tips: 4 दिन की ट्रिप का है प्लान और घर पर हैं पेट्स, तो उनकी देखभाल के लिए करें ये काम
एप्पल साइडर विनेगर
स्मेल दूर करने के लिए आप डॉग की स्मेल को दूर करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक कटोरी में पानी लें। अब इसमें विनेगर मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब स्प्रे बोतल में भरकर डॉग के बॉडी पर स्प्रे करके 20 मिनट के लिए छोड़ कर सुखाएं।
कुत्ते का बिस्तर साफ करें
कुत्ते की बॉडी से आने वाली स्मेल दूर करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी डॉग के बिस्तर को अच्छे से सुखाना और साफ रखना है। सप्ताह में एक से दो बार अच्छे से धुलें और सुखाएं। साथ ही रोजाना धूप दिखाएं। ऐसा करने से बिस्तर में मौजूद नमी डॉग के बॉडी से आने वाली स्मेल का कारण नहीं बनेगी।
नीम के तेल और एलोवेरा का करें इस्तेमाल
बदबू को कीड़ों को दूर रखने के लिए नीम के तेल और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में नीम का तेल लें। अब इसमे एलोवेरा जेल को डालकर अच्छे से मिलाएं। इसके साथ ही इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करने के लिए डॉग के बालों और नाखूनों के पास स्प्रे करें। कुछ देर छोड़ने के बाद कपड़े की मदद से अच्छे से सुखाएं।
इसे भी पढ़ें-मानसून में अपने पालतू जानवरों को फिट और खुश कैसे रखें? जानिए उनकी देखभाल के लिए एक्सपर्ट के सुझाव
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों