herzindagi
image

'मर्दों को पीरियड्स...', Rashmika Mandanna के बयान पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, एक्ट्रेस ने दी सफाई

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक टॉक शो में कहा कि पुरुषों को कम से कम एक बार पीरियड्स जरूर होने चाहिए, ताकि उन्हें एहसास हो कि महिलाएं हर महीने किस दर्द से गुजरती हैं? उनके इस स्टेटमेंट पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। अब एक्ट्रेस ने इस पर सफाई दी है।    
Editorial
Updated:- 2025-11-14, 15:50 IST

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना पिछले काफी वक्त से विजय देवरकोंडा संग अपने रिश्ते और शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। फैंस को दोनों की शादी और वेडिंग फोटोज का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन फिलहाल एक्ट्रेस अपने एक स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, एक टॉक शो के दौरान उन्होंने कहा कि पुरुषों को भी कम से कम एक बार पीरियड्स होने चाहिए, ताकि वे महिलाओं के दर्द और हर महीने होने वाली परेशानी को समझ सकें। एक्ट्रेस का यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर मिले-जुले रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक्ट्रेस के बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। इस पर रश्मिका ने सफाई भी दी है। चलिए, आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?

रश्मिका मंदाना ने पीरियड्स को लेकर दिया यह स्टेटमेंट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)


रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक टॉक शो के बाद पीरियड्स के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। वह जगमम निशचायमम रा नामर टॉक शो का हिस्सा बनी थीं और यहां होस्ट जग्गपति बाबू ने जब उनसे पूछा कि क्या वाकई उन्हें ऐसा लगता है कि पुरुषों को भी पीरियड्स होने चाहिए, तो उन्होंने कहा, "हां मेरा मानना है कि मर्दों को कम से कम एक बार पीरियड्स होने चाहिए ताकि वो समझ सकें कि महिलाएं हर महीने किस दर्द से गुजरती हैं। हार्मोनल इंबैलेंस के कारण होने वाले इमोशल चेंज और भी काफी कुछ... आप उस वक्त पुरुषों को इस बारे में कितनी भी समझा लें, वे नहीं समझ सकते। मुझे कई बार खुद पीरियड्स में इतना दर्द होता है कि मैं एक बार उसकी वजह से बेहोश भी हो चुकी हूं।" उन्होंने कहा कि इस दर्द को कोई तभी समझ सकता है, जब उसने इसे महसूस किया हो।

यह भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना संग सगाई की खबरों के बीच पहली बार स्पॉट हुए विजय देवरकोंडा, हाथ में अंगूठी देखकर फैंस बोले इंगेजमेंट की फोटोज का है इंतजार

रश्मिका मंदाना के स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस


रश्मिका के इस स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है। जहां कुछ लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया और इसे पूरी तरह लॉजिकल बताया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह स्टेटमेंट गलत है और पुरुषों के प्रति असंवेदनशील है। कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए पूरी तरह से बेसलेस बताया है। बता दें कि उनके इंटरव्यू की क्लिप को लोग अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं। इसमें से एक पोस्ट पर कमेंट करते रश्मिका ने कहा है कि उनकी बात को गलत तरीके से समझा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- फाइनल हो गई रश्मिका-विजय की शादी की तारीख? इस दिन उदयपुर में बजेगी शहनाई, जानें लीक हुई डेट की सच्चाई

 

रश्मिका मंदाना पिछले काफी वक्त से विजय देवरकोंडा संग शादी की खबरों के बीच सुर्खियों में हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Courtesy: Instagram/ Rashmika Mandanna

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।