अधिकतर लड़कियां ऐसी होती है, जिन्हें कुछ लड़के पसंद तो होते हैं, लेकिन वह कभी भी अपनी फिलिंग्स को बयां नहीं कर पाती हैं। ऐसे में वे सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करती है। अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से एक हैं, तो आपके लिए ये खबर बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चार टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से अपने क्रश को सोशल मीडिया पर इंप्रेस कर सकती हैं।
अपनी प्रोफाइल को अपडेट करें
सबसे पहले और जरूरी जब भी आप सोशल मीडिया से अपने क्रश को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें या उसकी प्रोफाइल सर्च करें, तो ऐसा करने से पहले अपनी प्रोफाइल को अपडेट जरूर करें। आप अपनी प्रोफाइल, पोस्ट और बायो को इतना अट्रैक्टिव बनाएं की सामने वाला देखते ही इंप्रेस हो जाए।
जरूरत से ज्यादा दिखावा ना करें
अपने क्रश को रिक्वेस्ट भेजने के बाद आप भूलकर भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिखावा न करें, हो सकता है ऐसा दिखावा आपके क्रश को पसंद ना आए और बात बनने से पहले ही बिगड़ जाए। ऐसे में आप जितना हो सके अपनी असलियत सामने रखें और अपनी साधारण जिंदगी जिए।
यह भी पढ़ें:सावन के महीने में हर आउटफिट के साथ शामिल करें ये 4 सोने की चेन, देखें खूबसूरत डिजाइन्स
स्टोरी या पोस्ट पर लाइक, कमेंट करें
आप अपने क्रश की स्टोरी या पोस्ट पर लाइक, कमेंट भी कर सकती हैं। इस दौरान आपका उससे इंटरेक्शन बढ़ सकता है और उसकी नजर में आपकी एक अच्छी इमेज बन सकती है। ध्यान रहे कमेंट करते वक्त आपको प्रोफेशनली कमेंट करना है। फालतू की कमेंट करने से बचे। पोस्ट और स्टोरी लाइक करते वक्त जरूरत से ज्यादा शुरुआत में इंटरप्ट ना करें।
क्रश के लिए पोस्ट या स्टोरी अपलोड करें
इन सभी टिप्स के अलावा आप सोशल मीडिया पर अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए उसके इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग पोस्ट या स्टोरी शेयर कर सकती हैं। ऐसा करने से आप दोनों के बीच में कम्युनिकेशन बढ़ सकता है और धीरे-धीरे आप एक दूसरे को अच्छे से समझ सकते हैं। इससे आपकी दोस्ती भी गहरी हो सकती है। इन सभी टिप्स की मदद से आप अपने क्रश को सोशल मीडिया के जरिए इंप्रेस कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:सावन के महीने में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये 4 हूप नोज रिंग डिज़ाइन्स, देखें कौन-सा आपके लिए है परफेक्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों