about mistake in hawa hawai song

हवा-हवाई गाने में हुई थी यह एक गलती, हिट होने के बाद मेकर्स ने नहीं किया चेंज

श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया का गाना हवा-हवाई सुपरहिट रहा था। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस गाने में एक गलती हो गई थी। जिसे बाद में बदला नहीं गया।  
Editorial
Updated:- 2023-04-14, 10:39 IST

महज चार साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली श्रीदेवी ने हिन्दी से लेकर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ की कई फिल्मों में काम किया था। हर फिल्म में उन्होंने अलग रोल के कारण प्रसिद्धि पाई। फिर चाहे बात चांदनी की हो, मिस्टर इंडिया या फिर इंग्लिश-विंग्लिश की। हर फिल्म में श्रीदेवी की बेहतरीन अदाकारी को बेहद पसंद किया गया। यहां तक कि उन्हें बॉलीवुड की फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार कहा जाता था। उनकी अदाकारी के कारण फिल्म में होने वाली छोटी-छोटी गलतियों पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता था।

ऐसा ही एक किस्सा मिस्टर इंडिया फिल्म के सॉन्ग हवा-हवाई के साथ भी हुआ था। साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म का गाना हवा-हवाई भी बेहद ही पॉपुलर हुआ था। गाना शूट होने के बाद पता चलता कि उसमें एक गलती हुई थी, लेकिन इसके हिट होने के कारण मेकर्स ने गाने में कोई बदलाव नहीं किया। तो चलिए जानते हैं क्या थी वो गलती-

कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था गाना

hawa hawai song in hindi

फिल्म मिस्टर इंडिया के सॉन्ग हवा हवाई को सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था। यह गाना रिलीज होने के बाद काफी पॉपुलर हुआ था। हालांकि, वास्तव में इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति नहीं गाने वाली थीं। बल्कि यह गाना शायद आशा भोंसले की आवाज में रिकॉर्ड होना था। लेकिन म्यूजिक कंपोजर ने सिर्फ ट्रायल के लिए कविता कृष्णमूर्ति से गाना रिकॉर्ड करवाया। उन्होंने यह गाना केवल रॉ के रूप ही गाया था। हालांकि, कविता कृष्णमूर्ति ने इसे पूरे दिल से गाया।

इसे भी पढ़ें:टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस बिग स्क्रीन पर नहीं चला पाई अपना जादू

रॉ गाने को ही फिल्म में मिली जगह

bollywood movies shooting

भले ही यह गाना कविता कृष्णमूर्ति से बतौर ट्रायल तैयार करवाया गया था, लेकिन जब गाना रिकॉर्ड होने के बाद प्यारेलाल जी ने इस गाने को सुना तो उन्हें यह बेहद पसंद आया। यहां तक कि उन्होंने गाने को ऐसे ही फिल्म में शामिल करने का फैसला किया। बता दें कि मिस्ट इंडिया फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने दिया था।

More For You

    परेशान हो गईं कविता कृष्णमूर्ति

    hawa hawai song

    जब कविता जी को यह पता चला कि उनके द्वारा गाया गया गाना ही फिल्म में है, तो वह बेहद खुश हुईं। साथ ही साथ, वह एक कशमकश में भी पड़ गईं। दरअसल, उन्होंने यह गाना रॉ गाया था, जिसके कारण गाना गाते समय उनसे बोल में गलती हो गई थी। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें।

    इसे भी पढ़ें:राघव चड्ढा से ज्यादा अमीर हैं परिणीति चोपड़ा, जानें अभिनेत्री से जुड़ी खास बातें


    लक्ष्मीकांत जी को बताई गलती

    hawa hawai song mistake

    दरअसल, कविता ने गाने के बोल में एक जगह जानू की जीनू बोल दिया था। यह लाइन गाने में दो बार इस्तेमाल हुई थी। पहली बार उन्होंने जीनू जब तुमने जब बात छिपाई और दूसरी बार गलती सुधारते जानू जब तुमने जब बात छिपाई गाया। उन्होंने लक्ष्मीकांत जी से कहा कि उन्होंने एक जगह गलत गाया है और जानू को जीनू बोल दिया है। ऐसे में लक्ष्मीकांत जी ने बेहद ही मजेदार जवाब दिया और कहा कि श्रीदेवी जी ने ऐसा डांस किया है कि अब जीनू ही सही शब्द है और इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit- instagram

    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।