महज चार साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली श्रीदेवी ने हिन्दी से लेकर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ की कई फिल्मों में काम किया था। हर फिल्म में उन्होंने अलग रोल के कारण प्रसिद्धि पाई। फिर चाहे बात चांदनी की हो, मिस्टर इंडिया या फिर इंग्लिश-विंग्लिश की। हर फिल्म में श्रीदेवी की बेहतरीन अदाकारी को बेहद पसंद किया गया। यहां तक कि उन्हें बॉलीवुड की फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार कहा जाता था। उनकी अदाकारी के कारण फिल्म में होने वाली छोटी-छोटी गलतियों पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता था।
ऐसा ही एक किस्सा मिस्टर इंडिया फिल्म के सॉन्ग हवा-हवाई के साथ भी हुआ था। साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म का गाना हवा-हवाई भी बेहद ही पॉपुलर हुआ था। गाना शूट होने के बाद पता चलता कि उसमें एक गलती हुई थी, लेकिन इसके हिट होने के कारण मेकर्स ने गाने में कोई बदलाव नहीं किया। तो चलिए जानते हैं क्या थी वो गलती-
कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था गाना
फिल्म मिस्टर इंडिया के सॉन्ग हवा हवाई को सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था। यह गाना रिलीज होने के बाद काफी पॉपुलर हुआ था। हालांकि, वास्तव में इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति नहीं गाने वाली थीं। बल्कि यह गाना शायद आशा भोंसले की आवाज में रिकॉर्ड होना था। लेकिन म्यूजिक कंपोजर ने सिर्फ ट्रायल के लिए कविता कृष्णमूर्ति से गाना रिकॉर्ड करवाया। उन्होंने यह गाना केवल रॉ के रूप ही गाया था। हालांकि, कविता कृष्णमूर्ति ने इसे पूरे दिल से गाया।
इसे भी पढ़ें:टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस बिग स्क्रीन पर नहीं चला पाई अपना जादू
रॉ गाने को ही फिल्म में मिली जगह
भले ही यह गाना कविता कृष्णमूर्ति से बतौर ट्रायल तैयार करवाया गया था, लेकिन जब गाना रिकॉर्ड होने के बाद प्यारेलाल जी ने इस गाने को सुना तो उन्हें यह बेहद पसंद आया। यहां तक कि उन्होंने गाने को ऐसे ही फिल्म में शामिल करने का फैसला किया। बता दें कि मिस्ट इंडिया फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने दिया था।
परेशान हो गईं कविता कृष्णमूर्ति
जब कविता जी को यह पता चला कि उनके द्वारा गाया गया गाना ही फिल्म में है, तो वह बेहद खुश हुईं। साथ ही साथ, वह एक कशमकश में भी पड़ गईं। दरअसल, उन्होंने यह गाना रॉ गाया था, जिसके कारण गाना गाते समय उनसे बोल में गलती हो गई थी। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें।
इसे भी पढ़ें:राघव चड्ढा से ज्यादा अमीर हैं परिणीति चोपड़ा, जानें अभिनेत्री से जुड़ी खास बातें
लक्ष्मीकांत जी को बताई गलती
दरअसल, कविता ने गाने के बोल में एक जगह जानू की जीनू बोल दिया था। यह लाइन गाने में दो बार इस्तेमाल हुई थी। पहली बार उन्होंने जीनू जब तुमने जब बात छिपाई और दूसरी बार गलती सुधारते जानू जब तुमने जब बात छिपाई गाया। उन्होंने लक्ष्मीकांत जी से कहा कि उन्होंने एक जगह गलत गाया है और जानू को जीनू बोल दिया है। ऐसे में लक्ष्मीकांत जी ने बेहद ही मजेदार जवाब दिया और कहा कि श्रीदेवी जी ने ऐसा डांस किया है कि अब जीनू ही सही शब्द है और इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों