भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन बीती 26 अगस्त को धूम-धाम से पूरे देश भर में मनाया गया। आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज ने भी इस दिन को खूब अच्छे से सेलिब्रेट किया। कुछ सेलिब्रिटीज ने तो अपने भाईयों के साथ इस दिन की कुछ तस्वीरों को सोशलमीडिया पर भी शेयर किया है। इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा वायरल हो रही है बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बेटे तैमूरी अली खान की तस्वीरें।
सारा अली खान और इनाया खेमू के साथ मनाया रक्षाबंधन
जी हां, तैमूर ने भी इस बार अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन पर काफी मस्ती की। गौरतलब है की तैमूर की दो बहने हैं। बड़ी बहन सारा अली खान, जो कि तैमूरी की स्टेप मदर अमृता सिंह की बेटी हैं और छोटी बहन इनाया खेमू, जो उनकी बुआ सोहा अली खान की बेटी हैं। तैमूरी दोनों ही बहनों से काफी फैमलियर हैं। जहां इनाया के साथ उनकी जब-तब तस्वीरें वायरल होती रहती हैं वहीं बड़ी बहन सारा भी तैमूर को बहुत प्यार करती हैं।
तैमूर से सारा को है बहुत प्यार
सैफ अली खाना और अमृता सिंह की बेटी एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के बारे में सभी जानते हैं कि अपनी स्टेप मदर करीना कपूर के साथ उनका दोस्ती का रिश्ता है और करीना भी सारा से बेहद प्यार करती हैं और उनकी उतनी ही चिंता रखती हैं जितनी एक दोस्त को दूसरे दोस्त की होनी चाहिए। भले ही सारा और करीना एक दूसरे को दोस्त मानती हों मगर तैमूर के साथ सारा बड़ी बहन जैसा व्यवहार ही रखती हैं और अपनी भाई इब्राहिम के साथ ही हर मौके पर तैमूर को भी साथ लेकर चलती हैं। रक्षबंधन पर भी सारा ने इब्राहिम के साथ तैमूर को राखी बांधी और इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
तस्वीरें हैं बेहद रोचक
सारा और उनकी बुआ सोहा अली खान ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उसमें, सारा और इनाया तैमूर को टीका लगा रही हैं और कलाई में राखी बांध रही हैं। वहीं तैमूर अपनी दोनों बहनों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सारा ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘रक्षाबंधन का त्यौहार जारी है, नन्हें शैतान के साथ।’
करीना कपूर खान की रही कमी
जो तस्वीरें सोहा अली खान और सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उसमें सारा अली खान, इब्राहिम और तैमूर को राखी बांधते हुए, इनाया, तैमूर और इब्राहिम को राखी बांधती हुई और सोहा अपने भाई सैफ को राखी बांधती नजर आ रही हैं, मगर इन सब के बीच करीना कपूर तस्वीरों में नहीं दिख रही हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों