मां के लिए अकेले बच्चे की परवरिश करना इतना भी आसान नहीं होता है। जब बात गर्मियों की छुट्टियों की आती है, तो सिंगल मदर्स के लिए ये थोड़ा और मुश्किल हो सकता है। स्कूल की छुट्टियां, बच्चे की ऊर्जा और मनोरंजन की जरूरतों आदि को एक साथ संभालना आसान नहीं होता है। हालांकि, आपको इसके लिए बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
सिंगल मॉम्स के लिए गर्मी की छुट्टियां बच्चे के साथ बॉन्डिंग का मौका बन सकती हैं। साथ ही, यह खुद के लिए भी कुछ पल निकालने का बेहतरीन समय हो सकता है। आइए, इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे शानदार और क्रिएटिव तरीके बताते हैं, जिनसे आप अपने बच्चे के साथ मिलकर गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बना सकती हैं और अपनी जरूरतों का भी ध्यान रख सकती हैं।
बच्चे के साथ समर वेकेशन एंजॉय करने के बेस्ट तरीके
गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के लिए मस्ती और सीखने का बेहतरीन समय होती हैं। सिंगल मदर के रूप में, आप इन छुट्टियों को और भी खास बना सकती हैं-
क्रिएटिव एक्टिविटीज में शामिल हों
छुट्टियों में बच्चों को कुछ नया सीखने और करने के लिए प्रेरित करें। घर पर ही बच्चों के साथ पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, या DIY प्रोजेक्ट्स करें। इससे बच्चे की रचनात्मकता बढ़ती है और आप दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हैं। बच्चे की उम्र के अनुसार, उसे अपनी पसंदीदा डिश बनाने में शामिल करें। छोटे-छोटे काम दें जैसे सामग्री मापना या मिलाना। यह उनके लिए एक मजेदार सीखने का अनुभव होगा। अगर आपके पास जगह है, तो बच्चे के साथ मिलकर पौधे लगाएं। उन्हें पौधों की देखभाल करना सिखाएं। यह प्रकृति से जुड़ने का एक अच्छा तरीका है।
आउटडोर एडवेंचर्स पर जाएं
घर के बाहर निकलना बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। पास के पार्क में जाएं और बच्चे को खुलकर खेलने दें। आप खुद भी उनके साथ खेल सकती हैं या पास बैठकर उन्हें खेलते हुए देख सकती हैं। किसी नजदीकी जंगल, झील या पहाड़ के ट्रेल्स पर जाएं। उन्हें प्रकृति को करीब से देखने और समझने का मौका दें। एक छोटा सा पिकनिक प्लान करें। घर का बना खाना ले जाएं और किसी सुंदर जगह पर बैठकर खाएं।
'थीम डे' का आयोजन करें
हर हफ्ते एक अलग 'थीम डे' रखें ताकि छुट्टी में नयापन बना रहे। बच्चे की पसंदीदा फिल्में देखें, पॉपकॉर्न बनाएं और साथ में मज़ा करें। किसी म्यूजियम, साइंस सेंटर या चिड़ियाघर घूमने जाएं। बच्चे के साथ मिलकर कुछ किताबें पढ़ें और उन पर चर्चा करें। इससे उनकी पढ़ने की आदत विकसित होगी।
होम बेस्ड कैंपिंग करें
अगर आप कहीं बाहर नहीं जा पा रही हैं, तो घर पर ही कैंपिंग का मजा ले सकती हैं। लिविंग रूम में कंबल या चादर से एक छोटा टेंट बनाएं। इसके अंदर फ्लैशलाइट गेम्स खेलें, कहानियां सुनाएं या बोर्ड गेम्स खेलें। यह बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-Summer Vacation में कहां जाएं घूमने समझ नहीं आ रहा है? तो एक बार 20 हजार में ये टूर पैकेज देख लें
सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लें
बच्चों को दूसरे बच्चों के साथ घुलने-मिलने का मौका दें। बच्चे के दोस्तों को अपने घर बुलाएं या उनके घर जाएं। अपने शहर में होने वाले समर कैंप्स, वर्कशॉप्स या कम्युनिटी इवेंट्स में बच्चे को भेजें। इससे उन्हें नए दोस्त बनाने और नई चीजें सीखने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-गर्मी की छुट्टियों में बच्चे की शैतानियों को कम कर सकती हैं आपकी ये आदतें, जानें
अपनी देखभाल का भी ध्यान रखें
सिंगल मदर होने के नाते, अपनी जरूरतों का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बच्चे जब अपनी किसी गतिविधि में व्यस्त हों या सो रहे हों, तो उस समय का उपयोग अपनी पसंद की चीजें करने के लिए कर सकती हैं। इस दौरान आप किताब पढ़ना, अपनी हॉबी पर काम करना या सिर्फ आराम करने को शामिल कर सकती हैं। अगर संभव हो, तो परिवार या दोस्तों से कुछ घंटों के लिए बच्चे को संभालने में मदद लें ताकि आप कुछ समय खुद के लिए निकाल सकें। छुट्टियों के दौरान अपने काम और बच्चे के साथ बिताने के समय के बीच संतुलन बनाए रखें।
इसे भी पढ़ें-गर्मी की छुट्टी में बच्चों के साथ जा रही हैं ट्रिप? आने के बाद सफाई की झंझट से बचने के लिए पहले ही कर लें ये 5 काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों