तांगेवाले से लेकर मसालों की दुनिया के बादशाह बनने तक, ऐसा रहा है MDH मसाले कंपनी का सफर

MDH Masala Success Story: हर घर के किचन में यूज होने वाले एमडीएच मसालों के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी शुरुआत कैसे हुई थी। आइए आपको बताते हैं। 

mdh masala success story

'असली मसाले सच सच, एमडीएच... एमडीएच' यह लाइन बच्चे-बच्चे को याद है। एमडीएच मसालों का कारोबार वैसे तो छोटे स्तर पर शुरू हुआ था, लेकिन बाद में कठिन संघर्ष और अनोखी सूझ-बूझ से धीरे-धीरे इस कारोबार को आगे बढ़ाया। चलिए आपको एमडीएच मसालों की शुरुआत के बारे में बताते हैं।

किसने की थी शुरुआत?

सियालकोट में धर्मपाल का जन्म हुआ था। तब वह सिर्फ 14 साल 5 महीने के थे और उस समय भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हो गया था। उसके बाद ही उनका परिवार भारत आ गया। भारत आने के बाद वह कुछ दिनों तक अमृतसर में भी रहे थे, लेकिन वहां मन नहीं माना। फिर उनका परिवार दिल्ली आ गया।

तांगे वाले बन कर परिवार का किया पालन-पोषण

दिल्ली में परिवार के पालन पोषण के लिए उन्होंने तांगा तक चलाया था। इस काम में जब जी नहीं लगा तो करोल बाग इलाके में उन्होंने मसालों की दुकान खोली। मसाले का कारोबार उनका पुश्तैनी कारोबार था, इसलिए उसमें उनकी जानकारी भी थी और मन भी लगा। धीरे-धीरे कठिन संघर्ष और अनोखी सूझ-बूझ से इस कारोबार को धर्मपाल गुलाटी ने वह ऊंचाई प्रदान की जो मसाला इंडस्ट्री में दूर-दूर तक इनका कोई प्रतियोगी न रहा।

कैसे पड़ा "एमडीएच मसाले" नाम?

success story of mdh masala company

महाशय धर्मपाल गुलाटी के पिता महाशय चुन्नीलाल की सियालकोट में 'महाशय दी हट्टी' नाम से दुकान थी। इसी 'महाशय दी हट्टी' से आया है एमडीएच। भारत के बंटवारे के वक्त परिवार सियालकोट से दिल्ली के करोलबाग में आकर बसा था।

इसे भी पढ़ें- जानिए आखिर कैसे नारियल तेल का सबसे फेमस ब्रांड बना पैराशूट कोकोनट ऑयल

शुद्धता के कारण ब्रांड हुआ फेमस

कुछ सालों बाद एमडीएच ब्रांड मसाले अपनी शुद्धता और गुणवत्ता को लेकर पूरे भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशहूर हो गए। वित्त वर्ष 2019-20 में इस कंपनी ने करीब 2,000 करोड़ रुपये और अतिरिक्त आय के तौर पर 420 करोड़ रुपये कमाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमडीएच कारखानों की मशीन एक ही दिन 30 टन से अधिक मसालों का उत्पादन करती हैं। (कभी बाथरूम में बैठकर बनाते थे जूते, आज हैं Adidas कंपनी के मालिक)

धर्मपाल का 3 दिसंबर, साल 2020 को 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया था, लेकिन जिस प्रकार से उन्होंने अपने छोटे से कारोबार को बड़ा बनाया वह बेहद खास और दिलचस्प है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- mdh spices

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP