सपने तो हर कोई देखता है लेकिन उन्हें पूरा करना सबके बस की बात नहीं होती है। यूपी के बागपत जिले की रहने वाली महिमा तोमर ने दादी के संस्कारों और हौसले से यूपीएससी जैसा कठिन एग्जाम पास कर सफलता पाई है। आईएएस महिमा तोमर ने किस प्रकार यूपीएससी क्रैक किया और अपने सपने को पूरा किया चलिए जानते हैं।
कहां से पूरी की पढ़ाई?
महिमा ने गांव के ही सरकारी स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा पाई है। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद महिमा ने एमआईटी मेरठ से बीटेक किया है। आरबीआई नाबार्ड के स्टेज तक भी पहुंच चुकी हैं। बीटेक के बाद तीन जगह महिमा को नौकरी मिली। इनमें से एक जगह पर नौकरी करते हुए उन्होंने कई बार यूपीएससी का एग्जाम दिया।
ग्रामीण परिवेश में पढ़ी महिमा ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि जितना सहयोग उनको परिवार का मिला है उतना आस-पड़ोस का भी मिला है।(मिलिए डॉ. रश्मि दास से जिन्होंने ऑटिज्म के बच्चों को आगे बढ़ने का दिया हौसला)बीटेक के बाद तीन स्थानों पर महिमा का सेलेक्शन हुआ। एक स्थान पर नौकरी करते हुए उन्हें चौथे अटेम्प्ट में आईएएस बनने में सफलता प्रप्त हुई।
इसे भी पढ़ें- स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS? आप भी जानें
634 वीं रैंक हासिल की
यूपीएससी परीक्षा में महिमा को 634वीं रैंक हासिल हुई। महिमा ने अपनी मेहनत और लगन के साथ इस परीक्षा की तैयारी की और उन्हें इस एग्जाम को क्लियर करने में सफलता हासिल हुई। महिमा की दादी चाहती थी कि वह यूपीएससी परीक्षा को क्लियर करें और बागवत का नाम रौशन करें।(22 साल की अनन्या सिंह ने पहले प्रयास में ही ऐसे क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम)जब महिमा ने यूपीएससी परीक्षा क्लियर की तो उन्हें सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह व देशखाप ने सम्मान भी दिया।
महिमा की दादी उन्हें पढ़ाई करने के लिए बचपन से प्रोत्साहित करती हुई आई हैं और वह चाहती थी महिमा तोमर आईएएस बनकर गांव की हर लड़की के लिए एक मिसाल बनें। दादी से ही महिमा ने जीवन के अनुभव सीखें और उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने के लिए उनसे संघर्ष करना सीखा।
उनके परिवार से कोई भी आइएएस नहीं था। जिस कारण महिमा को यह भी नहीं पता था कि कैसे तैयारी की जाती है लेकिन महिमा ने अपनी तैयारी खुद से पूरी की और सफलता हासिल कर ली। महिमा हमारे देश की हर लड़की के लिए इंस्पिरेशन हैं और उनसे हमारे समाज की कई महिलाएं प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगी।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसे बनी स्वाति मीणा आईएएस अफसर, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ जुड़ी रहें।
image credit- twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों