herzindagi
tips for child study

Study Room Vastu: अगर आपका बच्चा भी पढ़ाई में है कमजोर, करें उसके स्टडी रूम में ये बदलाव

अगर आपका बच्चा भी पढ़ाई में कमजोर है तो आप उसके स्टडी में वास्तु से जुड़े ये बदलाव कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-18, 15:43 IST

Study Room Vastu:आप में से बहुत से पेरेंट्स को ऐसी शिकायत होगी है कि आपके बच्चे ठीक से पढ़ते नहीं हैं। आपके बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है या फिर बच्चों की ग्रोथ में रुकावट आ रही है। ये सब परेशानियां वास्तु दोष के कारण भी आ सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बच्चों के स्टडी रूम से जुड़े कुछ वास्तु नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से आपका बच्चा हर परीक्षा में अवल आ सकता है और उसका मन पढ़ाई में गहराई से लग सकता है।

  • बच्चों के लिए बनाया जाने वाला स्टडी रूम हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए। इस दिशा में बैठकर पढ़ाई करने से बच्चों में एकाग्रता बढ़ती है।

study room vastu

इसे जरूर पढ़ें:वास्‍तु के अनुसार घर में इस तरह रखेंगी सोने के जेवर तो नहीं होगी धन की कमी

  • बच्चों का स्टडी रूम कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं होना चाहिए। यहां तक कि स्टडी रूम बीम के नीचे या बीम से सटा भी नहीं होना चाहिए।
  • वास्तु के अनुसार स्टडी रूम की खिड़कियां हमेशा पूर्व दिशा (पूर्व दिशा में न रखें ये चीजें) की ओर बनवानी चाहिए ताकि बच्चे को सुबह उठते ही सूर्य भगवान के दर्शन हों।

study room vastu tips

  • दिन का प्रकाश पूर्व दिशा से आरंभ होता है। ऐसे में पूर्व दिशा की ओर खिड़की होने से स्टडी रूम में सकारात्मकता का संचार होता है।
  • स्टडी रूम में गलती से भी खाना नहीं खाना चाहिए। खासतौर पर पढ़ने वाली टेबल पर झूठे वर्तन नहीं रखने चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:Bad Habits Stops Success: इन 4 आदतों की वजह से सैदव के लिए मुंह मोड़ लेती है सफलता

  • स्टडी रूम में हिंसात्मक फोटो नहीं लगानी चाहिए। बेहतर होगा कि माता सरस्वती की तस्वीर लगाए या किसी प्रेरणादायक व्यक्ति की।

यह विडियो भी देखें

study room vastu upay

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, आग्नेय कोण में बिजली से चलने वाली चीजों को रखना अति शुभ माना जाता है। ऐसे में स्टडी रूम में लैपटॉप, कंप्यूटर, लैंप आदि को आग्नेय कोण में रखना आपके बच्चे पर बेहतर प्रभा डाल सकता है।

तो ये थे आपके बच्चे के स्टडी रूम से जुड़े कुछ बेहद खास वास्तु नियम। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Herzindagi, Pixabay

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।