हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूम धाम के साथ फादर्स डे सेलिब्रेट होगा। इस दिन हर एक बच्चा अपने पिताजी को खुश करने के लिए कई नए नए प्रयास जरूर करेगा। ऐसे में अगर आप भी इस साल के फादर्स डे को खास और सबसे अलग तरह से मानना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने पापा का रूम डेकोरेट कर उन्हें खुश कर सकती हैं।
पापा के रूम की करें सफाई
फादर्स डे को खास बनाने के लिए आप अपने पापा का रूम डेकोरेट कर उस रूम में सेलिब्रेशन कर सकती हैं। रूम डेकोरेट करने से पहले आप रूम को अच्छी तरह साफ कर लें। झाड़ू पोछा लगाने के बाद आप बेड की बेडशीट चेंज कर दें, आप चाहें तो पर्दे भी बदल सकती हैं। इसके बाद आप रूम में रखी फालतू चीजों को बहार निकाल दें और पापा की पसंदीदा चीजों को कमरे में जमा दें।
फोटो कोलाज या गैलरी वॉल का करें इस्तेमाल
अपने पापा को खास महसूस करवाने के लिए आप रूम में अपनी और अपने पापा की कुछ नई तस्वीरें लगा सकती हैं। आप चाहें तो फोटो कोलाज या छोटे-छोटे फ्रेम में सजाकर एक गैलरी वॉल बनवा सकती हैं। यही नहीं अगर आपके पापा को किताब पढ़ने का बेहद शोक है, तो आप उनके पसंदीदा राइटर की बुक्स भी उनकी टेबल पर जमा सकती हैं। इससे भी आपके पापा खुश हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:Gold Bracelet के ये 4 यूनिक डिज़ाइन्स जो हाथों को देंगे रॉयल लुक
होममेड आइटम करें गिफ्ट
फादर्स डे के दिन आप अपने पापा के रूम में फ्रेश और खुशबूदार पौधे रख सकती हैं, जो उनके कमरे को महकाने में मदद कर सकते हैं। आप अपने पापा की वर्क टेबल पर उनके लिए कुछ गिफ्ट भी रख सकती हैं। पापा को देने के लिए आप होममेड आइटम भी बना सकती हैं। आप उन्हें हाथ से बना कार्ड या आर्टवर्क गिफ्ट कर सकती हैं। कार्ड में आप अपने पापा के प्रति फीलिंग्स को लिखने के साथ कुछ तस्वीरें भी लगा सकती हैं।
गुलाब के फूलों से टेबल सजाएं
आप इस दिन को यादगार और खास बनाने के लिए अपने पापा की पसंदीदा खाने की चीजों को खुद के हाथों से तैयार कर सर्व कर सकती हैं। आप चाहें तो एक टेबल को गुलाब के फूलों से सजा कर उसपर कैंडल्स और केक रख कर अपने पिताजी के लिए फादर्स डे सेलिब्रेट कर सकती हैं। उम्मीद है आपको ये सभी आइडियाज पसंद आए होंगे।
यह भी पढ़ें:पापा की दुलारी है बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस, इनकी जोड़ी को लोग कहते हैं परफेक्ट फादर-डॉटर डुओ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों