herzindagi
tulsi kumar movie date

सिंगर तुलसी कुमार ने शेयर की अपनी पहली डेट की यादें

तुलसी ने अपने फर्स्ट डेट को भी याद किया जिसे जानकार आप भी कहेंगे, ‘How Sweet!’
Editorial
Updated:- 2019-02-14, 20:26 IST

बॉलीवुड फिल्मों में ‘सोच न सके’, ‘सइयां सुपरस्टार’, ‘मेरे रश्क़-ए-क़मर’ जैसे कई सुपरहिट्स गानों में अपनी आवाज़ से सभीं को इम्प्रेस करने वाली सिंगर तुलसी कुमार से हमने उनके वैलेंटाइन्स डे प्लान के बारे में पुछा और तुलसी ने न कि सिर्फ अपने इस दिन के प्लान के बारे में बताया बल्कि अपने स्कूल क्रश के बारे में भी बात की, जो यकीनन लाखों लड़कियों का भी क्रश होगा।

तुलसी ने अपने फर्स्ट डेट को भी याद किया जिसे जानकार आप भी कहेंगे, ‘How Sweet!’ और तुलसी की फर्स्ट डेट के बारे में जानकार आपको कहीं न कहीं अपनी फर्स्ट डेट भी याद आ जाएगी। आइए जानते हैं-

tulsi kumar movie date

बच्चों जैसी मगर, यादगार है तुलसी की फर्स्ट डेट

तुलसी ने कहा कि मेरी फर्स्ट डेट तब थी जब मैं स्कूल में थी और मुझे याद है कि हम उस दिन रोमांटिक मूवी देखने गए थे। यह एक बेहद ही क्यूट डेट थी। हमने बहुत बड़ा पैकेट पॉपकॉर्न का खाया था, कोल्ड ड्रिंक्स पी थी और मूवी देखी थी। जब हमने तुलसी से उनके वर्स्ट डेट के बारे में पुछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि नहीं, अच्छी बात है कि मेरी सारी डेट्स बहुत अच्छी थीं। हर डेट को मैंने बहुत एन्जॉय किया था।

 

ये सुपरस्टार है तुलसी कुमार का स्कूल टाइम क्रश

तुलसी ने आगे कहा कि क्रश सबका होता है और एक आम लड़की की तरह मेरा क्रश बॉलीवुड हीरो ही था और अब भी वही है। ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि शाह रुख़ ख़ान है। मैने जब फ़िल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखी तब से मैं शाह रुख़ की दीवानी हो गई हूं और मैं आज भी उन्हें अपना क्रश मानती हूं। उन्हें कौन पसंद नहीं करता, लाखों लडकियां हैं जिनका क्रश सालों से शाह रुख़ ही है।

इसे जरूर पढ़ें: ऐश्वर्या से लेकर सोनम कपूर ने ऐसे किया अपने प्यार का इजहार

tulsi kumar movie date

इस साल वेलेंटाइन डे ये है तुलसी का प्लान

तुलसी ने इस साल अपने वैलेंटाइन्स डे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि वो यह दिन कोच्ची, केरेला में अपने हसबैंड के साथ मनाएंगी और यहां उनकी एक परफॉरमेंस भी हैं जहां वो अपने हिट और रोमांटिक गानों को पेश करेंगी। इस परफॉरमेंस के दौरान उनके हसबैंड ऑडियंस में होंगे और उन्हें चीयर करेंगे। तुलसी ने कहा मेरे लिए वो परफॉरमेंस बहुत स्पेशल होती है जब मेरे हसबैंड मेरे साथ होते हैं, उन्होंने मुझे हमेशा अपने काम के लिए बढ़ावा दिया है और मैं अपने आपको बहुत लकी मानती हूँ। हर साल हम वैलेंटाइन्स डे के दिन चाहे जितना बिजी हों एक दूसरे के साथ ही रहते हैं।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।