गर्मी से राहत पाने के लिए AC की जरूरत पड़ती है और सीजन शुरू होने से पहले लोग इसकी सर्विसिंग करवा लेते हैं, ताकि ज्यादा गर्मी होने पर ये सही तरह से काम करे। लेकिन, कई बार ऐसा होता हैं जब AC सही तरह से कमरे को ठंडा नहीं कर पाता है। ऐसे में हम आपको कुछ बातें बता रहे हैं जिनसे आप आप पता कर पाएंगी कि आखिर दिक्कत क्या है।
ACमें गैस है या नहीं इन तरीकों से करें पता
हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप पता कर सकती हैं कि आखिर AC सही से काम क्यों नहीं कर रहा है और क्या इसमें गैस भरने की जरूरत हैं की नहीं।
कमरे को ठंडा करने में लग रहा है समय
AC के चलने के 15 से 20 मिनट में कमरे को ठंडा कर देता है। लेकिन, अगर AC ऑन करने के बाद काफी समय बाद कमरा ठंड हो रहा है, तो ये गैस की कमी होने का संकेत है।
AC से नहीं आ रही ठंडी हवा
AC ऑन करने के बाद AC से जो हवा आ रही है वो ठंडी नहीं है, तो इसका मतलब है कि AC में गैस खत्म हो गई है और अब ये बस नार्मल हवा दे रहा है।
पाइप पर बर्फ जमना
अगर आपके पास स्प्लिट AC है और इसके इनडोर से आउटडोर यूनिट तक जा रही पाइप पर बर्फ जम रही हैं, तो इसका मतलब गैस खत्म हो गई है।
ज्यादा आ रहा बिजली बिल
AC का इस्तेमाल करने के दौरान इसकी कूलिंग पहले के मुकाबले कम हो रही है, तो ऐसे में बिल ज्याद आता हैं और इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि AC से धीरे धीरे गैस कम हो रही हैं।
एसी की आवाज में बदलाव
गैस कम होने या खत्म होने पर कंप्रेसर पर असर पड़ता हैं और कंप्रेसर आवाज करने लगता है। वहीं अगर आपके AC से भी आवाज आ रही है तो AC की गैस खत्म हो गई है।
अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा हैं, तो गैस रिफिल करवाने की जरुरत है। AC की गैस कम होने की वजह से लीकेज है साथ ही, अगर आपकी AC को 3 से 4 साल हो गए हैं तो इस वजह से गैस कम होने के चांस हैं।
इसे भी पढ़ें-1.5 टन के एसी को चलाने के लिए कितने सोलर पैनल लगवाने होंगे? जानें कितना आ सकता है खर्च
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों