सोने की जगह चांदी के गहने क्यों खरीद रहे हैं लोग? जानिए एक्सपर्ट से इसके पीछे की बड़ी वजह

भारत में सोना-चांदी खरीदना बहुत पुरानी परंपरा है और लोग इसे भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश का तरीका मानते हैं। लेकिन, आजकल लोग चांदी में ज्यादा निवेश कर रहे हैं और इसे 'नया सोना' भी कहा जा रहा है। 
silver is the new gold experts reveal the real reason

भारत में पुराने समय से लोग सोने में पैसा लगाना (गोल्ड इन्वेस्टमेंट) सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद मानते आए हैं। शादी-ब्याह से लेकर त्योहारों तक, लोग सोना खरीदना नहीं भूलते। लेकिन आजकल सोने के दाम आसमान छू रहे हैं और समय भी बदल रहा है। अब लोग चांदी में पैसा लगाने की तरफ ज्यादा बढ़ रहे हैं।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या चांदी नया सोना बन रही है? इसका जवाब जानने के लिए हमें देखना होगा कि बाज़ार में क्या बदलाव आ रहे हैं। चांदी अब सिर्फ गहनों में नहीं, बल्कि सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक गाड़ियों और मोबाइल टेक्नोलॉजी जैसी चीजों में भी इस्तेमाल हो रही है। साथ ही, इसकी कीमत सोने के मुकाबले अभी भी काफी सस्ती है। इसलिए, आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि चांदी की मांग अचानक क्यों बढ़ गई है और यह बदलाव पैसा लगाने वालों को कैसे प्रभावित कर सकता है।

1. अब चांदी सिर्फ गहनों के लिए नहीं, हर जगह काम आ रही है

पहले चांदी का नाम सुनते ही सिर्फ ज्वेलरी या सिक्के दिमाग में आते थे। लेकिन अब समय बदल गया है। आज चांदी का इस्तेमाल नई-नई तकनीकों और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में हो रहा है। सिल्वर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची और यह मांग 2025 तक और भी ज्यादा बढ़ने वाली है, क्योंकि पूरी दुनिया अब ग्रीन एनर्जी की ओर तेजी से बढ़ रही है।

Silver demand increasing,

  • सोलर पैनल में बिजली को अच्छे से चलाने के लिए चांदी का इस्तेमाल होता है।
  • इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) की बैटरी और सर्किट चांदी के बिना नहीं बनते।
  • 5G नेटवर्क, स्मार्टफोन, लैपटॉप और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में चांदी की जरूरत पड़ती है।
  • ग्रीन एनर्जी की बढ़ती मांग से चांदी की कीमत और जरूरत दोनों बढ़ रही हैं।

आजकल भारत समेत पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों जैसी हरी-भरी तकनीकों को तेजी से अपना रही है। लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि इन टेक्नोलॉजी को बनाने और चलाने के लिए चांदी का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे-जैसे इन ग्रीन टेक्नोलॉजी की मांग बढ़ेगी, वैसे-वैसे चांदी की जरूरत भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें- चांदी के जेवर खरीदने से ये फायदे शायद नहीं जानती होंगी आप

3. चांदी अभी सोने से सस्ती है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं रहेगा

जहां आज सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं चांदी का भाव अभी भी सस्ता है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी की असली कीमत इससे कहीं ज्यादा होनी चाहिए। भले ही आज चांदी का रेट कम है, लेकिन जैसे-जैसे इसकी मांग बढ़ेगी, इसकी कीमत भी बढ़ेगी। इसलिए नए इन्वेस्टर्स सोने की जगह चांदी में पैसा लगाना सही समझ रहे हैं।अगर आप चांदी में पैसा लगाने का सोच रहे हैं, तो आप सिल्वर बार, सिक्के और सिल्वर ETF पर पैसा लगा सकते हैं।

4. शेयर बाजार के मुकाबले चांदी ज्यादा स्टेबल मानी जाती है

अगर आपको सुरक्षित और भरोसेमंद जगह पैसा लगाना है, तो शेयर बाजार के मुकाबले चांदी में निवेश करें। चांदी एक फिजिकल एसेट है और यह मुद्रास्फीति (inflation) से बचाती है। जब चीजें महंगी होती हैं, तो चांदी की कीमत भी बढ़ती है। इसी वजह से मध्यम वर्ग के लोगों को चांदी में पैसा लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- चांदी की ज्वैलरी खरीदते समय इन छोटे-छोटे टिप्स को जरूर करें फॉलो

Silver vs gold investment,

चांदी फायदे की चीज है, लेकिन पूरी तरह बिना जोखिम के नहीं

भले ही चांदी लगातार नया सोना बन रही है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी की मांग और कीमतें दुनिया भर की आर्थिक स्थिति और बड़ी घटनाओं पर भी निर्भर करती हैं। इसलिए, कभी-कभी चांदी की कीमत अचानक से बढ़ सकती है, तो कभी घट भी सकती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि पूरा पैसा चांदी में न लगाएं, बल्कि थोड़ा पैसा लगाकर छोड़ दें।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP