Hanuman Ji: हिन्दू धर्म में हनुमान जी को जागृत देव कहा जाता है। यानी कि एक ऐसे देवता जो हर युग में लोगों के बीच रहते हैं और अपने भक्तों का कल्याण करते हैं। धर्म-ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र में भगवान के प्रसन्न होने के कई संकेत बताए गए हैं। ऐसे में आज हम आपको हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हनुमान जी के प्रसन्न होने के संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
- हाथों में मंगल रेखा होती है जो आसानी से नजर नहीं आती। मान्यता है कि जिस दिन यह मंगल (मंगलवार को करें मंगल मंत्रों का जाप) रेखा जिस भी व्यक्ति को स्पष्ट दिख जाए उस दिन समझ लेना चाहिए कि हनुमान जी आपसे प्रसन्न हैं।
- अगर आपकी कुंडली में मंगल मेष राशि में, वृश्चिक राशि में या मकर राशि में है और सूर्य एवं बुध एक ही जगह पर बैठे हैं। ऐसे में मंगल नेका नामक एक योग बनता है जो इस बात को दर्शाता है कि हनुमान जी आपसे प्रसन्न हैं।

- अगर आपके आंखों की रौशनी सही है और आपको किसी भी बात का भय नहीं लगता है फिर चाहे आप हनुमान भक्त हों या नहीं पर हनुमान जी (जानें हनुमान जी की पत्नी और ससुर का नाम) की कृपा आप पर बनी हुई है। क्योंकि नेत्रों का स्वस्थ होना मंगल के मजबूत होने को दर्शाता है और मंगल का मजबूत होना बजरंगबली की कृपा को।

- स्वप्न के जरिये भी भगवान के प्रसन्न होने के कई संकेत मिलते हैं। यदि आपको सपने में हनुमान जी या श्री राम हंसती हुई मुद्रा में दिखें तो समझ लें कि हनुमान जी आपसे प्रसन्न हैं और आपके साथ हैं।
- अगर आपके घर में रोजाना रामयाण पाठ होता है या ज्यादा से ज्यादा रामयाण पढ़ी जाती है या भगवान श्री राम के भजन गाए जाते हैं। या फिर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है तो वहां भी हनुमान जी कृपा बरसाते हैं और प्रसन्न होकर अपने भक्त के सभी काज बनाते हैं।

- अगर आप विनम्र स्वभाव के हैं और अच्छे कामों को करते हैं तो समझ लें कि हनुमान जी आपसे प्रसन्न हैं और हमेशा आपके साथ आपकी हर तकलीफ में आपको शिक्षित कर रहे हैं।
तो ये हैं वो संकेत जिनसे पता चलता है कि हनुमान जी आपसे प्रसन्न हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Pinterest, Wikipedia