दिवाली के पर्व को भारत में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार माना गया है। यह 4-5 दिन का पर्व होता है। दिवाली से पहले ही 2 बड़े त्योहार आते हैं जिनका महत्व दिवाली से जरा भी कम नहीं होता है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले पड़ने वाली छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा गया है, उस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा का विधान है।
छोटी दिवाली को नरक चौदस, काली चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इससे जुड़ी ढेरों कथाएं और कहानियां हैं, मगर इस दिन बजरंगबली के भक्त विशेष पूजा करते हैं, जो पूरे साल में की गई हनुमान पूजा से सबसे बड़ी होती है। इस विषय में हमने पंडित जी से बात की और जाना कि यह पूजा इतनी विशेष क्यों होती है। वह कहते हैं, " कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी पर हनुमान जी की पूजा करना अति महत्वपूर्ण होता है और इस दिन भगवान हनुमान की पूजा से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। इस दिन सिद्ध हनुमान यज्ञ का आयोजन भी किया जाता है, जिससे भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा और यज्ञ के दौरान राम जी का नाम लेलिया जाए तो हनुमान जी वहीं प्रकट भी हो जाते हैं और अपने भक्तों के मध्य ही बैठ कर राम के नाम में रम जाते हैं। "
इस वर्ष 19 अक्टूबर को छोटी दिवाली पड़ रही है। इस दिन रात में 11 बजकर 41 मिनट पर यह पूजा शुरू होगी और 12:30 तक खत्म हो जाएगी। इस दौरान आप सुंदर कांड का पाठ, हनुमान जी का सिद्ध यज्ञ और उनके मंत्रों का जाप भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को हनुमान मंदिर में करें ये चमत्कारी उपाय, धन संबंधी समस्याएं होंगी कम
इस दिन आप हनुमान जी की विशेष या साधारण दोनों तरह की पूजा कर सकती हैं। पंडित जी हमें इसकी सरल विधि बता रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें- हनुमान जी को काले तिल चढ़ाने से दूर हो सकता है आर्थिक संकट, जानें सही विधि और नियम
इस तरह से आप छोटी दिवाली के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा कर सकती हैं। यह बहुत ही सरल विधि है और इसे घर पर करना आसान भी है। ऊपर दी गई जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।