Hanuman Puja Time

Choti Diwali 2025 Hanuman Ji Puja Muhurat: छोटी दिवाली पर हनुमान जी की पूजा करने से मिलते हैं शुभ फल, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त

Choti Diwali 2025 Hanuman Ji Puja Muhurat: छोटी दिवाली 2025 पर हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि जानें। नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा, सुंदर कांड पाठ और यज्ञ से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और संकट दूर होते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-18, 16:29 IST

दिवाली के पर्व को भारत में सबसे बड़ा और महत्‍वपूर्ण त्‍योहार माना गया है। यह 4-5 दिन का पर्व होता है। दिवाली से पहले ही 2 बड़े त्‍योहार आते हैं जिनका महत्‍व दिवाली से जरा भी कम नहीं होता है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले पड़ने वाली छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा गया है, उस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा का विधान है।

छोटी दिवाली को नरक चौदस, काली चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इससे जुड़ी ढेरों कथाएं और कहानियां हैं, मगर इस दिन बजरंगबली के भक्‍त विशेष पूजा करते हैं, जो पूरे साल में की गई हनुमान पूजा से सबसे बड़ी होती है। इस विषय में हमने पंडित जी से बात की और जाना कि यह पूजा इतनी विशेष क्‍यों होती है। वह कहते हैं, " कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी पर हनुमान जी की पूजा करना अति महत्‍वपूर्ण होता है और इस दिन भगवान हनुमान की पूजा से भक्‍तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। इस दिन सिद्ध हनुमान यज्ञ का आयोजन भी किया जाता है, जिससे भक्‍तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि हनुमान जी की पूजा और यज्ञ के दौरान राम जी का नाम लेलिया जाए तो हनुमान जी वहीं प्रकट भी हो जाते हैं और अपने भक्‍तों के मध्‍य ही बैठ कर राम के नाम में रम जाते हैं। "

छोटी दिवाली के दिन हनुमान जी की पूजा का मुहूर्त

इस वर्ष 19 अक्‍टूबर को छोटी दिवाली पड़ रही है। इस दिन रात में 11 बजकर 41 मिनट पर यह पूजा शुरू होगी और 12:30 तक खत्‍म हो जाएगी। इस दौरान आप सुंदर कांड का पाठ, हनुमान जी का सिद्ध यज्ञ और उनके मंत्रों का जाप भी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को हनुमान मंदिर में करें ये चमत्‍कारी उपाय, धन संबंधी समस्याएं होंगी कम

Hanuman Puja Muhurat 2025

छोटी दिवाली पर हनुमान पूजा की विधि

इस दिन आप हनुमान जी की विशेष या साधारण दोनों तरह की पूजा कर सकती हैं। पंडित जी हमें इसकी सरल विधि बता रहे हैं-

  • सबसे पहले नारंगी सिंदूर और देसी घी से हनुमान जी का चोला तैयार करें और उनकी प्रतिमा पर चढ़ाएं यह काम केवल पुरुष कर सकते हैं। महिलाएं केवल इसकी तैयारी कर सकती हैं।
  • इसे बाद चांदी की वरक का चोला हनुमान जी को अर्पित करें। आपको बाजार में यह वरक मिल जाएगी।
  • हनुमान जी को मीठा पान अति प्रिय है। इसलिए आपको उन्‍हें आज के दिन हनुमान जी को मीठा पान जरूर अर्पित करना चाहिए।
  • इसे अलावा इस पूजा में तुलसी माला भी हनुमान जी को जरूर अर्पित करनी चाहिए। आपको बता दें कि हनुमान जी तुलसी के पत्तों को अपने ह्रदय और माथे पर लगाकर रखते हैं।
  • इस दिन सुंदर कांड का पाठ जरूर करें। यदि आपके ऊपर कोई बड़ा संकट आया है या फिर घर में किसी को गंभीर बीमारी हो गई है, तो आपको उसके लिए बजरंग पाठ भी करना चाहिए।
  • हनुमान जी की आरती और राम नाम का जाप भी आपको इस दिन जरूर करना चहिए।

इसे जरूर पढ़ें- हनुमान जी को काले तिल चढ़ाने से दूर हो सकता है आर्थिक संकट, जानें सही विधि और नियम

इस तरह से आप छोटी दिवाली के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा कर सकती हैं। यह बहुत ही सरल विधि है और इसे घर पर करना आसान भी है। ऊपर दी गई जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;