दिवाली का त्यौहार 5 दिनों तक मनाया जाता है जिसमें सबसे पहले धनतेरस होता है और भाई दूज के साथ इस त्यौहार का समापन हो जाता है। इसी श्रृंखला में धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी का त्योहार आता है जिसका विशेष महत्त्व है। धनतेरस के अगले दिन और दिवाली के एक दिन पहले मनाये जाने वाले इस त्यौहार में मुख्य रूप से यम देवता की पूजा का चलन है लेकिन इस त्यौहार में अन्य देवताओं की पूजा से भी विशेष लाभ मिलता है। आइये जानें नरक चतुर्दशी में किन 6 देवताओं की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।
नरक चतुर्दशी के दिन मुख्य रूप से यम भगवान या यमराज की पूजा का विधान है। नरक चतुर्दशी की रात मुख्य रूप से घर की दहलीज पर दीपक जलाया जाता है। यह दीपक सरसों के तेल का होना चाहिए। इस दिन यम की पूजा करने से अकाल मृत्यु से बचा जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें : Diwali 2020 : दिवाली के दिन अमावस्या तिथि का क्या है महत्त्व
नरक चतुर्दशी में आधी रात को काली माता की विशेष पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन मां काली की पूजा से जीवन के सभी दुखों का अंत हो जाता है। इसी वजह से इस त्यौहार को काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है।
नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस का वध किया था। इसलिए इस दिन भगवान् श्री कृष्ण की पूजा का विशेष महत्त्व है।
नरक चतुर्दशी के दिन को शिव चतुर्दशी के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन भगवान् शिव को पंचामृत अर्पित करने के साथ माता पार्वती की भी विशेष पूजा की जाती है। मान्यतानुसार शिव पार्वती का पूजन विशेष फलदायी होता है।
इसे जरूर पढ़ें : Narak Chaturdashi 2020: एक ही दिन पड़ रही हैं छोटी और बड़ी दिवाली, जानें नरक चतुर्दशी पूजा का शुभ मुहूर्त
यह विडियो भी देखें
मान्यताओं के अनुसार इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है। हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है।
नरक चतुर्दशी के दिन वामन पूजा का विशेष महत्त्व है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन राजा बलि को भगवान विष्णु ने वामन अवतार धारण करके आशीर्वाद प्रदान किया था।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: free pik and Pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।