herzindagi
significance and story of noida atta peer baba

क्यों लगती है Noida के अट्टा पीर में लोगों की भीड़? जानें क्या वाकई पूरी होती है हर मन्नत

नॉएडा अट्टा पीर बाबा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह स्थान सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है, जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के लोग बड़ी संख्या में माथा टेकने आते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-17, 16:09 IST

नोएडा का अट्टा पीर चौराहा और वहां स्थित पीर बाबा की जगह न केवल शहर का एक प्रमुख लैंडमार्क है बल्कि हज़ारों लोगों की अटूट श्रद्धा का केंद्र भी है। यह स्थान नोएडा के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक अट्टा मार्केट सेक्टर-18 और 27 के पास बीचों-बीच स्थित है। यहां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह स्थान सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है, जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के लोग बड़ी संख्या में माथा टेकने आते हैं। मान्यता है कि यहां स्थित 'गुदड़िया बाबा' या अट्टा पीर बाबा की कृपा से न केवल मन्नतें पूरी होती हैं बल्कि आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा भी बनी रहती है। आइये जानते हैं इस पीर बाबा की मजार के बारे में सब कुछ।

नॉएडा अट्टा के पीर बाबा की क्या है मान्यता? 

अट्टा पीर पर लोगों की भारी भीड़ लगने का सबसे बड़ा कारण मन्नत पूरी होने का विश्वास है। स्थानीय लोगों और नियमित आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा के दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता।

noida atta peer baba kebare mein

यहां लोग अपनी पारिवारिक समस्याओं, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों और आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए मन्नत मांगते हैं। जब किसी की मन्नत पूरी हो जाती है तो वह बाबा को शुक्रिया कहने और प्रसाद चढ़ाने दोबारा आता है जिससे भक्तों का सिलसिला बना रहता है।

यह भी पढ़ें: Doctor Hanuman Mandir: मध्यप्रदेश का अनोखा मंदिर जहां दूर होती है बड़ी से बड़ी बीमारी, डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करते हैं हनुमान जी

विशेष रूप से गुरुवार को यहां इतनी भीड़ होती है कि प्रशासन को ट्रैफिक संभालना मुश्किल हो जाता है। इस स्थान के बारे में कई पौराणिक और स्थानीय कहानियां प्रचलित हैं। कुछ लोग इसे लगभग 800 साल पुराना बताते हैं।

कहा जाता है कि यहां गुदड़िया बाबा की समाधि है, जिन्हें हिंदू और मुस्लिम दोनों ही अपना मानते हैं। कुछ कथाओं के अनुसार, उनका संबंध गुरु गोविंद सिंह जी से भी जोड़ा जाता है। लोगों की ऐसी मान्यता है कि अट्टा पीर चौराहे पर होने वाले बड़े हादसों से बाबा खुद रक्षा करते हैं।

noida atta peer baba ka mahatva

यही सुरक्षा और संरक्षण का भाव लोगों को इस स्थान से भावनात्मक रूप से जोड़ता है। श्रद्धा के अलावा, इसकी भौगोलिक स्थिति भी भीड़ का एक बड़ा कारण है। अट्टा पीर नोएडा के दिल यानी सेक्टर-18 मार्केट के ठीक पास है।

यह भी पढ़ें: भक्त की भक्ति या देवी का चमत्कार; कामाख्या मंदिर में खौलते तेल में हाथ डालकर निकाला जाता है प्रसाद पर नहीं पड़ता कोई घाव

यहां शॉपिंग के लिए आने वाले लोग भी अक्सर बाबा का आशीर्वाद लेने रुक जाते हैं। यह चौराहा नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाला एक मुख्य बिंदु है, जिससे यात्रियों की आवाजाही यहां लगातार बनी रहती है।

हाल के समय में प्रशासन ने इस चौराहे के सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए इसे नए सिरे से डिजाइन करने की योजना भी बनाई है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।