Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इन सेलिब्रिटीज के बच्‍चों के नाम हैं अनोखे, न्यू पेरेंट्स ले सकते हैं आइडिया

    अपने होने वाले बच्‍चे के लिए अनोखे और मीनिंगफुल नाम तलाश रही हैं तो एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 
    author-profile
    Updated at - 2021-04-07,09:15 IST
    Next
    Article
    celeb kids name

    क्‍या आप जल्‍द ही पेरेंट्स बनने वालें है? क्‍या आप भी अपने बच्‍चे के लिए कोई प्‍यारा और अनोखा सा नाम तलाश रहें ? जाहिर है, हर माता-पिता अपने बच्‍चे के लिए ऐसा नाम तलाशते हैं, जो उसकी पर्सनालिटी को और भी प्रभावशाली बनाए और वैसा नाम लोगों ने पहली बार ही सुना हो। 

    आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज में भी इस बात का हमेशा क्रेज रहता है कि वह अपने बच्‍चे का नाम यूनीक और मीनिंगफुल रखें। सेलिब्रिटीज के बच्‍चों के नाम जानने के लिए हमेशा उनके फैंस उत्‍साहित रहते हैं और अपने फेवरेट एक्‍टर और एक्‍ट्रेस के बच्‍चे के नाम पर या उससे मिलता जुलता नाम वह भी अपने बच्‍चे के रख लेते हैं। 

    आज हम आपको कुछ ऐसे स्‍टार किड्स के नाम बताने जा रहे हैं, जिनमें से कुछ का जन्‍म हाल ही में हुआ है तो कुछ ऐसे स्‍टार किड्स भी हैं, जिनके नाम को लेकर काफी चर्चाएं हुईं हैं। 

    vamika means

    अनुष्‍का शर्मा विराट कोहली की बेटी का नाम

    इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्‍टन विराट कोहली और बॉलीवुड की होनहार एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा भी कुछ समय पहले ही बेटी के पेरेंट्स बने हैं। उन्‍होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। यह नाम विराट और अनुष्‍का के नाम से मिलता-जुलता है। मगर इसका अर्थ भी बेहद प्‍यारा है। वामिका का मतलब होता है देवी दुर्गा। 

    इसे जरूर पढ़ें: महिला दिवस पर विराट कोहली ने लिखा वाइफ अनुष्‍का शर्मा के लिए खास मैसेज

    kapil new born baby name

    कपिल शर्मा के बेटे का नाम

    कॉमिडी किंग कपिल शर्मा कुछ दिन पहले ही दोबारा पिता बने हैं। उन्‍हें पहले ही बेटी का पिता बनने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हो चुका है और अब उन्‍हें पुत्ररत्‍न की प्राप्ति हुई है। कपिल ने अब तक अपने बेटे की तस्‍वीर और उसका नाम सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया, मगर कपिल एक फैन द्वारा बेटे का नाम पूछने पर उन्‍होंने बताया कि बेटे का नाम 'त्रिशान' है। आपको बता दें कि त्रिशान का मतलब 'स्‍टार' होता है। 

    इसे जरूर पढ़ें: कपिल शर्मा ने घर में नन्हे मेहमान का किया स्वागत, ट्वीट कर बताया मां और बच्चा दोनों हैं स्वस्थ

    innaya means

    सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी का नाम 

    देवी दुर्गा के नाम पर ही एक्‍ट्रेस सोहा अली खान पटौदी और एक्‍टर कुणाल खेमू ने भी अपनी बेटी का नाम रखा है। उनकी बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू है। इनाया का मतलब होता है 'अल्‍लाह का तोहफा' और नौमी का अर्थ होता है नवरात्र का नवां दिन। इस तरह देखा जाए तो बेटी का यह नाम भी रखा जा सकता है। 

    anita baby neme

    अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी के बेटे का नाम

    आरव का अर्थ होता है 'ज्ञान का राजा' और यही नाम दिया है टीवी की मशहूर एक्‍ट्रेस अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने अपनी पहली संतान को। आपको बता दें कि 9 फरवरी को ही अनीता और रोहित को पुत्ररत्‍न की प्राप्ति हुई है। बेटे के जन्‍म के बाद से दोनों ही बेहद खुश हैं। 

    taimur name means

    करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे का नाम

    तैमूर लंग, इतिहास के पन्‍नों पर यह नाम काफी चर्चित है। चौदहवी शताब्‍दी के शासक तैमूर का राज्‍य एशिया से लेकर भारत तक फैला था। तैमूर को आज भी एक क्रूर और हत्‍यारे शासक के तौर पर जाना जाता है। मगर इस नाम का वास्‍तविक अर्थ 'मजबूत' और बहादुर होता है। इस अर्थ के आधार पर करीना और सैफ ने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा था। मीडिया में इस नाम को लेकर बहुत चर्चा हुई थी, मगर आज तैमूर बॉलीवुड के सबसे फेमस स्‍टार किड बन चुके हैं। 

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

    नेहा धुपिया की बेटी का नाम

    पंजाबी भाषा में कहे जाना वाला 'रब्‍बा मेहर करे' वाक्‍य काफी फेमस है। इस वाक्‍य से ही नेहा धुपिया और अंगद बेदी ने अपनी बेटी मेहर धुपिया बेदी का नाम चुना था। आपको बता दें कि मेहर का मतलब महरबानी होता है। आप भी अपनी बेटी का यह नाम रख सकते हैं। 

    shilpa daughter name

    शिल्‍पा शेट्टी की बेटी का नाम

    शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को वर्ष 2020 में सेरोगेसी की मदद से एक बार फिर पेरेंट्स बनने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ। इस बार उनके घर में एक नन्‍ही परी आई, जिसका नाम समिशा रखा गया। अपनी बेटी के नाम का अर्थ समझाते हुए शिल्‍पा ने एक पोस्‍ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्‍होंने लिखा था, ' संस्कृत में सा का मतलब 'पास होना' होता है और मिशा रशियन रशियन शब्‍द है जिसका अर्थ 'भगवान जैसा कोई' होता है।" यानी समिशा का अर्थ है भगवान जैसा कोई, जो पास में है। 

    hardik son name

    हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम

    हिंदू धर्म के चर्चित ऋषि अगस्त्य के नाम पर इंडियन टीम के होनहार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे का नाम रखा है। हार्दिक की तरह ही उनका बेटा भी सोशल मीडिया पर छाया रहता है। वैसे अगस्त्य एक तारे का नाम भी है। 

    shloka baby boy name

    श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी के बेटे का नाम

    देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी भी बीते दिनों दादा बने हैं। श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी को पुत्ररत्‍न की प्राप्ति हुई है। जिसका नाम पृथ्‍वी अंबानी रखा गया है। आपको बता दें यह नाम आकाश का विलोम शब्‍द है। आप भी इस तरह से अपने और अपने बच्‍चे के नाम का कॉम्बिनेशन तलाश सकते हैं। 

     

    यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi