Sawan Somwar Quotes in Hindi: बारिश और सावन का मौसम अक्सर लोगों के दिल में पुरानी यादों को ताजा कर देता है। यह समय होता है जब लोग अपने प्रियजनों के साथ जुड़ना चाहते हैं और शायरी के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। सावन का महीना भोलेनाथ को प्रिय होता है। इसलिए आप उन्हें महादेव की शायरी भेजकर खुश कर सकते हैं।
सावन का यह पावन महीना 22 जुलाई को शुरू हो गया है। इस साल सावन माह का शुरुआत सोमवार के दिन से होगा और साथ ही इस बार 5 सोमवार भी पड़ने वाला है। सावन मास के इस खास अवसर पर यदि आप अपने प्रियजन, मित्र और सगे-संबंधियों को बधाई संदेश और शायरी भेजना चाह रहे हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में हमने सावन सोमवार और सावन से संबंधित विशेज, कोट्स, ग्रीटिंग और शायरी के फोटोज लाए हैं, इसे आप व्हाटसप और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।
सावन की रिमझिम बूंदों में शिव का बास है...हर हर महादेव का गूंजता शोर आस पास है...भोलेनाथ का आशीर्वाद हो सब पर हर पल...सावन का महीना सभी को लगे खुशहाल और खास है...Happy Sawan Somwar 2024
1. सावन का ये पावन महीना,
खुशियों का संगम लाए,
आपके जीवन में हो शिव का आशीर्वाद,
यही है, हमारी मनोकामनाएं
2. सावन की हरियाली में बसी शिव की मूरत है,
भक्ति में डूबे भक्तों के मन की सूरत है।
हर हर महादेव का नारा लगाते हैं सब,
शिव के चरणों में हर मुश्किल आसान लगती है।
4. शिव शंकर की भक्ति से मिले जीवन में सुख,
सावन सोमवार के दिन हो खुशियों का दुपट्टा लपेटा,
आपके जीवन में हो हर दिन सावन जैसा हरा-भरा,
भोलेनाथ का आशीर्वाद हो आपके साथ सदा।
इसे भी पढ़ें: Monsoon Shayari In Hindi: ये बारिश की बूंदे...! इन खूबसूरत अल्फाजों से आप भी मानसून का स्वागत करें
5. सावन सोमवार की इस पावन बेला पर,
शिव जी की कृपा से हो हर दुख दूर एक पल में,
इस शुभ दिन पर हो खुशियों की बहार हर जगह,
जीवन में आए खुशी की चमक और हर ओर चमक।
6. सावन की रिमझिम बूंदों में शिव का बास है,
हर हर महादेव का गूंजता शोर आस पास है।
भोलेनाथ का आशीर्वाद हो सब पर हर पल,
सावन का महीना सभी को लगे खुशहाल और खास है।
7. सावन की बूँदों की मिठास संग लाए यह सोमवार,
शिव भक्ति में हो आपका दिल हर बार,
जीवन में मिलें प्रेम और सुख की सौगात,
शिव जी का आशीर्वाद हर पल रहे साथ।
8. मेरे भोले का प्यारा सा दरबार है,
वहां दूर तक भक्तों की कतार है।
जिससे भी कोई मुश्किल हल नहीं होती,
उसकी मुश्किलों का हल सिर्फ मेरे भोलेनाथ का प्यार है।
9. शिव शंकर का प्यारा सा रूप है,
सच्चे दिल से जो पुकारे उसका भोले से मिलन है।
महादेव की महिमा अपरम्पार है,
उनकी कृपा से ही सबका उद्धार है।
10. सावन के सोमवार पर भगवान शिव की पूजा करें,
हर मनोकामना आपकी पूरी हो, यही प्रार्थना करें,
खुशियों की हो लहर, दुखों का हो नाश,
शिव की कृपा से हो हर दिन आपका खास।
इसे भी पढ़ें: Happy Sawan Wishes 2022: सावन के पावन महीने में शिव भक्ति में रहें मगन, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
11. शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है।
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं!
12. सावन की बूंदों से भरे हैं आसमान,
सोमवार की सुबह लाए सुख और शांति का मान,
भोलेनाथ की कृपा से जीवन हो उज्जवल और साफ,
आपके इस दिन हो खुशियों की बारिश बहुत खास।
13. कांटों का रास्ता भी फूलों सा बन जाता है,
जब भोलेनाथ का आशीर्वाद साथ होता है।
हर दुख और दर्द पल में ही मिट जाता है,
जब शिवशंकर का नाम हृदय में बस जाता है।
14.ना कोई चिंता, ना कोई भय,
भोलेनाथ की भक्ति में है सबका निश्चय।
उनके चरणों में सुख और शांति है,
और उनकी कृपा से सब कुछ सुलभ और सरल है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।