Sawan Wishes & Quotes 2025 In Hindi: जिसे देख के काल भी कांपे, वो है मेरा भोला महाकाल, इस सावन में अपनों को इन शायरी के जरिए भेजें शुभकामनाएं संदेश

Sawan 2025 ki Hardik Badhai In Hindi: सावन में कई लोग महादेव की शायरी या भोलेनाथ की तस्वीरें भेजकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में लोग शंकर भगवान की हिंदी शायरी स्टेटस में भी लगाते हैं।
sawan 2025 wishes quotes message shubhkamnaye sandesh to share with family and friends

Sawan Quotes In Hindi: सावन के सोमवार में भोले बाबा के मंदिर जाकर जल चढ़ाना लोग शुभ मानते हैं। सावन का हर सोमवार भक्तों के लिए खास होता है। भले ही लोग पूरे साल मंदिर न जाते हों, लेकिन सावन के हर सोमवार में वह मंदिर जाना नहीं भूलते। इस दिन कई भक्त व्रत भी रखते हैं। माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से सौभाग्य और अच्छा पति मिलता है। इस पर्व में आपको सड़कों पर दिखाई भगवा वस्त्रों में सजे कांवड़िए भी देखने को मिलते हैं। जिनके कंधों पर श्रद्धा से भरी कांवड़ झूलती है। सावन का पर्व लोगों के लिए इतना खास होता है कि लोग इस पर्व की खुशियां अपनों के साथ बांटने के लिए शायरी और संदेश भी भेजते हैं। अगर आप भी सावन में अपनों को भेजने के लिए भक्ति वाले शिव कोट्स खोज रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में आप शिव से जुड़ें संदेश पढ़ सकते हैं और अपने खास मित्रों और परिवार को भेज सकते हैं।

सावन विशेज (Sawan Wishes 2025)

1- हंसते चेहरे के पीछे दर्द का सैलाब हूं,
महादेव का भक्त हूं, दुनिया के लिए खराब हूं।
चेहरे पर जोकर, दिल में तांडव की आग है,
भोले की भक्ति में ही मेरी असली पहचान बाकी है।

2- नंगे पांव चलता हूं, कांटों से नहीं डरता,
कांवड़ है कंधे पर, शिव नाम ही बस करता।
हर हर महादेव की लगती है जब जयकार,
तो खुद काल भी कहता – 'भोले हैं सबसे महान।'

3- सावन की बूंदें लाई हैं संदेश भोले का,
हर दिल में जला है दीपक भक्ति के उजाले का
शिव की जटाओं से बरसे अमृतधारा,
हर हर महादेव बोले ये जग सारा।

4-घंटों की आवाज में गूंज उठा है भोले का नाम,
सावन हर बार शिव के चरणों में रहता है सुखधाम।
भोले की भक्ति से मिलता है सच्चा सुकून,
दिल में बसाओ उन्हें, छोड़ दो हर फितूर।

इसे भी पढ़ें-Shiva Quotes & Shayari 2025: सावन में भगवान शिव से जुड़े ये मैसेज करेंगे जीवन की कठिनाइयों का बेड़ा पार, अपनों को भेजें

सावन कोट्स इन हिंदी (Sawan Quotes in Hindi 2025)

Sawan Quotes in Hindi 2025

5- महादेव की भक्ति में जो खो गया,
समझो वो सब कुछ पा गया।
ना जाने कितने तूफानों से बचाया है मुझे,
जब भी गिरा, महादेव ने ही उठाया है मुझे।

6- बरसे बदरिया, भीगे अंग प्यारा,
हर बार सावन में भोले का लगता है प्यारा मेला
डमरू की धुन पर नाच रहा है हर भक्त
सावन आते ही भोले के नाम पर नाच रहा है पूरा जनजीवन

7-चल पड़ा हूं कांवड़ लेकर मैं शिव के दरबार,
कंधों पर कांवड़, मन में है विश्वास,
इस बार सावन में मिलेगा मुझे भोले से प्यार।
हर-हर महादेव

8-डमरू बजे गगन में, गूंजे शिव का नाम,
सावन का महीना लाया फिर से वो सुखद पवित्र काम।
शिव शंकर की कृपा बरसे हर ओर,
जय महाकाल, गूंजे हर घर-आंगन, हर भोर।

सावन मैसेज (Sawan Messages 2025)

Sawan Messages 2025

9- काल भी जिससे कांपे,
मेरा भोलेनाथ वो त्रिलोक का स्वामी है।
तांडव जिसकी लय है,
ऐसा मेरा भोलेनाथ है।

10-ना चाहिए सोना, ना चाहिए हीरे,
सावन में बस भोले का सहारा मिले हर बार।
हर पल उनका नाम जपता हूं दिल से.
शिव भक्ति में खो जाऊं हर बार।

11-कांवड़ियों का जोश है निराला,
भोले के भक्तों का अंदाज़ है प्याला।
सड़क हो या जंगल, न रुकते कदम,
क्योंकि दिल में बसा है शिव का हरदम।

12-शिव की जटाओं में गंगा का वास,
भक्ति से मिलता है निर्मल प्रकाश।
हर दुःख हरता है भोले का नाम,
गंगा-शिव का रिश्ता है सबसे महान।

इसे भी पढ़ें-Mahashivratri Quotes or Shayari 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे...इस महाशिवरात्रि पर शायरी के जरिए अपनों को भेजें बधाई संदेश

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं (Sawan ki Hardik Shubhkamnaye)

Sawan ki Hardik Shubhkamnaye

13- जिसे देख के काल भी कांपे,
वो है मेरा भोले का रूप महाकाल।
महादेव सिर्फ नाम नहीं,
यह विश्वास है, साहस है, और सच्चा प्रेम है।

14- जटाओं से बहती है गंगा की धार,
भोलेनाथ का रूप है सबसे अपार।
जिसने दिल से पुकारा एक बार,
शिव ने किया उसका जीवन साकार।

15- गंगा मां का जल है शिव का प्रसाद,
पावन होती है आत्मा, मिटते हैं अपराध।
सावन में बस कर लो एक बार पुकार,
भोले करेंगे हर जीवन संवार।

16- गंगा की लहरों में है शिव की कहानी,
हर बूंद में छुपी है भक्ति पुरानी।
जो मन से लगाए हर हर का जाप,
उसका जीवन हो जाए निष्कलंक साफ़।

सावन थॉट्स (Sawan Thoughts 2025)

sawan 2025 wishes quotes message shubhkamnaye sandesh to share with family and friends

17- कंधे पर कांवड़, दिल में गंगा का नाम,
हर कदम बढ़ता है शिव के धाम।
गंगा जल से होता है पावन हर भाव,
भोले की भक्ति में है अद्भुत चाव।

18- ना डर है मौत का, ना खौफ जमाने का,
साथ हो जब शंकर, क्या काम है बहाने का।

19- त्रिशूल उठाए, विनाश का है स्वरूप,
फिर भी दीनदुखियों का उद्धारक रूप।
भस्म लिपटे तन पर, चंद्रमा मुकुट में सजा,
अनंत साधक का है शिव में अटूट बंधन बना।

20- हर हर महादेव! गूंजे ये गायन,
शिव का आशीष रहे सबके जीवन में सानंद।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्,
कवच बनकर चढ़े हम पर शिव आत्म-निर्मल जीवनम्।

सावन के बधाई संदेश (Sawan ke Badhai Sandesh)

Sawan ke Badhai Sandesh2

21-कांवड़ उठाई है, मंज़िल है शिवधाम,
गंगा जल संग, दिल में महादेव का नाम।
सावन की राहों में श्रद्धा का उजाला,
हर हर महादेव का है यही नारा निराला।

22- बरसे जब सावन, खिल उठे विश्वास,
शिव के चरणों में मिलती हर सांस।
प्रकृति भी करती है उनका गुणगान,
सावन और शंभू — दोनों ही हैं वरदान।

23- घंटों की ध्वनि, डमरू की तान,
सज उठे मंदिर, जाग उठा प्राण।
बिल्वपत्र, गंगा जल और सच्चा प्यार,
शंभू को अर्पित हुआ हर उपहार।

24- बिल्व पत्र, दूध, और गंगाजल साथ,
श्रद्धा से करते भोले का पूजन हर बात।
हर सोमवार की सुबह है खास,
सावन में शिव ही हैं हर सांस।

सावन इंस्टाग्राम कैप्शंस (Sawan Instagram Captions)

Sawan Instagram Captions

25- ये यात्रा नहीं, भक्ति की कहानी है,
जहां शिव हैं, वहीं जीवन की रवानी है।

26- डमरू की थाप पर सृष्टि नाचे,
शिव के तांडव से समय भी काँपे।
जटा में गंगा, कंठ में विष धारे,
भोलेनाथ सबका भार उतारे।

27- डमरू की गूंज, जटा का सिंधुर,
भक्ति में डूबा हर शिव का पुर।
शिव की तंद्रा, प्रेम की मिसाल,
महादेव ही हैं मोक्ष का भाल।

28- जब डमरू बजता है शिव का हाथ,
भूल जाता है मन हर एक बात।
मिलता है ध्यान में सच्चा प्रकाश,
भोले की भक्ति है सबसे खास।

सावन इमेज (Happy Sawan Images)

sawan 2025 wishes quotes message shubhkamnaye sandesh to share with family and friends

29- कांवड़ उठा भोले के द्वार तक आए।
सावन की राहें फिर आसान हो जाएं,
जब शिव की कृपा हर कदम पर पाए।

sawan 2025 wishes quotes message shubhkamnaye sandesh to share with family and friends5

30- ना ताज चाहिए, ना महल का सिंहासन,
बस चरणों में शंकर के मिल जाए निवास।
हर हर महादेव का जब नाम लिया,
मुसीबतों ने रास्ता खुद ही बदल लिया।

sawan 2025 wishes quotes message shubhkamnaye sandesh to share with family and friends6

30- जिनके नाम से कांपता काल,
वो हैं मेरे भोले महाकाल।
शिव की जटाओं से बहती गंगा की धार,
हर बूंद में छुपा है मोक्ष का उपहार।

sawan 2025 wishes quotes message shubhkamnaye sandesh to share with family and friends7

31- भक्ति शिव की सच्ची हो जहां,
वो स्थान बन जाता है स्वयं त्रिलोकधाम।
जिनके नाम से कांपता काल,
वो हैं मेरे भोले महाकाल।

sawan 2025 wishes quotes message shubhkamnaye sandesh to share with family and friends8

32- डमरू की धुन में बसा है सारा संसार,
शिव बिना अधूरा हर एक विचार।
शंकर की सादगी सबसे न्यारी,
वो देवों के देव हैं, सबसे प्यारे हमारे।

33- सावन आया तो भोलें की याद लाई,
हर दिल ने हर-हर महादेव गाई।
गंगा जल संग कांवड़ लाए,
भोले के भक्त झूम-झूम नाचे जाए।

34- सावन की बूंदों में शिव का गीत है,
हर मंदिर में आज एक नई प्रीत है।
श्रद्धा से जो शिव को अपनाए,
उसके जीवन में हर बाधा हट जाए।

35- डमरू की गूंज में है ब्रह्मांड का राग,
त्रिशुल की धार में छुपा है काल का आग।
भोले के रूप में सजी ये पहचान,
करते हैं नाश, करते हैं कल्याण।

36-जब डमरू बजता है, समय थम जाता है,
शिव का त्रिशुल पापों का नाश कर जाता है।
भोले की ये लीला कौन समझ पाया,
जिसने भी शरण ली, मोक्ष वही पाया।

37-शिव सत्य है, शिव सुंदर है,
शिव आदि है, शिव अनंत है।
सावन के इस सोमवार पर,
उसकी कृपा सब पर है।

38. नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय
महेश्वरायनित्याय शुद्धाय दिगंबराय
तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं !

39. सावन का ये पावन महीना,
खुशियों का संगम लाए।
आपके जीवन में हो शिव का आशीर्वाद !
सावन की बधाई !

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP