'शादी कब करोगी'... सवाल के इससे अच्छे जवाब मिल ही नहीं सकते  

क्या आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें शादी के सवालों से परेशान कर दिया गया है? ऐसे में सवाल पूछने वालों के लिए कुछ यूनिक जवाब भी होने चाहिए। 

How to reply for marriage issues

मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) के बाद से ही शादियों का सीजन पूरे जोर-शोर से शुरू हो जाता है। हो सकता है कि इस दौरान आपको भी कई शादियों में जाना हो। शादी सीजन में जितना एन्जॉयमेंट होता है उतना ही ज्यादा परेशानी सिंगल्स को होती है। एक सवाल जो 25 के होते ही शुरू हो जाता है वह परेशान करने लगता है। यह सवाल है, 'आखिर शादी कब कर रहे हो'। इसके कई वेरिएशन्स हमारे सामने आते हैं। उदाहरण के तौर पर, 'गुड न्यूज कब दे रहे हो, तुम्हारी शहनाई कब बज रही है, अरे कब तक सिंगल रहोगी अब इस सीजन तुम भी शादी कर ही लो, तुम्हारा नंबर कब लगेगा, अब करियर बन गया शादी के बारे में भी सोच लो... वगैरह-वगैरह।'

अब जितने तरह के सवाल, उतने तरह के जवाब तो दिए नहीं जा सकते हैं। एक से बढ़कर एक शादी के सवालों के जवाब भी कुछ यूनिक होने चाहिए। इसलिए चलिए आपको बताते हैं कि इस सवाल के क्या सैवेज जवाब हो सकते हैं।

1. हर चीज में मीन-मेख निकालने वाले रिश्तेदार के लिए

जवाब- हां आंटी, मेरी शादी तो अगले हफ्ते ही है। आपको नहीं पता क्या? शायद मम्मी-पापा आपकी नुक्स निकालने की आदत के कारण आपको बुलाना भूल गए होंगे।

reply for marriage questions

इसे जरूर पढ़ें- आपको पता होने चाहिए निवेश से जुड़े इन 6 सवालों के जवाब

2. होमोफोबिक रिश्तेदार के लिए जवाब

जवाब- आंटी मेरी शादी तो फिक्स है, लेकिन मैं सुप्रीम कोर्ट के सेम सेक्स मैरिज एक्ट के फैसले का वेट कर रही हूं। अभी इंडिया में सेम-सेक्स मैरिज लीगल नहीं है ना। पर मैं किसी और देश में सेटल होने का सोच रही हूं। हो गई, तो वहां से कार्ड जरूर भेज दूंगी।

3. पैसा पसंद रिश्तेदार के लिए जवाब

जवाब- अरे अभी तो मेरी शादी की तैयारी ही नहीं हो पा रही है। उसकी कमाई कम है ना.. मैं तब तक शादी नहीं करना चाहती हूं जब तक वह अमीर ना हो जाए। तभी तो लोग मुझे गोल्ड-डिगर कहेंगे ना। बचपन से ही मुझे गोल्ड-डिगर बनने का बहुत शौक था बाई गॉड।

marriage questions and reply

4. 'शादी कर लो वर्ना बच्चे में देर होगी..' जैसी चिंता जताने वाले रिश्तेदार के लिए

जवाब- नहीं-नहीं, मेरी ओवरीज ने अभी व्हाट्सएप किया था कि फिलहाल उन्हें कोई एक्स्ट्रा डिपेंडेंसी नहीं चाहिए। अभी वह अपनी लाइफ खुलकर जीना चाहती हैं। उन्हें अभी अपनी सेहत का ध्यान देना है और अभी उन्हें इस बारे में कोई बात ही नहीं करनी। अब देखिए ना, अपनी ओवरीज की तो सुननी पड़ेगी मुझे। इसलिए अभी शादी करने से तो बचना ही चाहिए।

5. बात-बात पर शादी की बात करने वाले रिश्तेदारों के लिए

जवाब- मेरी शादी तो बचपन में ही हो गई थी आंटी। ये बात मैंने सबसे छुपा कर रखी है। मम्मी-पापा को भी नहीं बताई मैंने, बस आपको बता रही हूं। आप मेरी इतनी चिंता जो करती हैं। प्राइमरी स्कूल में ही अपने क्रश के साथ भागकर मैंने शादी कर ली थी। बस अब कोई अच्छा सा दिन देखकर यहां से भी भाग जाऊंगी।

savage reply to marriage questions

इसे जरूर पढ़ें- Marriage Tips: शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये खास सवाल

6. एस्ट्रोलॉजी पर यकीन करने वाले रिश्तेदार के लिए

जवाब- दरअसल, मेरे पंडित जी ने कहा है कि कुछ लोगों के साथ मेरा कलेश होना तय है। इसलिए जब तक मेरा कलेश हो नहीं जाता, मैं शादी कैसे कर सकती हूं। आप तो समझ ही रहे होंगे कि पंडित जी की बात टालना आसान नहीं है।

7. क्रिकेट फैन रिश्तेदार के लिए

जवाब- दरअसल, मैं अपने तन-मन-धन से विराट कोहली को अपना पति मान चुकी थी। अब देखिए मेरे पति ने तो अनुष्का शर्मा से ब्याह कर लिया है। एक भारतीय स्त्री जब किसी को अपना पति मानती है, तो दूसरे व्यक्ति की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखती। ऐसे में क्यों ही मैं किसी और से शादी करूं।

अब इसके अलावा आपको कोई और जवाब सूझ रहा है, तो वह हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/Viacom18

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP