प्यार के सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है। 7 फरवरी यानी वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे आज मनाया जा रहा है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को गुलाब से सजा गुलदस्ता उपहार में देते हैं। साथ ही अपने कई कपल्स अपने दिल की बात अपने पार्टनर से शेयर करते हैं। अगर आप आज अपने पार्टनर को अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं और इसके लिए कुछ खास मैसेज या कोट्स सर्च रहे हैं, तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैं। यहां हम आपके लिए एक से बढ़कर एक प्यारी-प्यारी शायरी लाए हैं, जिसके जरिए आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
रोज डे विशेज इन हिंदी (Rose Day Wishes 2025)
मैं चाहता था की उसे एक गुलाब पेश करूं
वह खुद गुलाब था उसको गुलाब क्या देता।
हैप्पी रोज डे 2025
आओ मिलकर ढूंढ लें कोई वजह एक होने की
यूं बिखरे-बिखरे ना तुम अच्छे लगते हो न हम।
हैप्पी रोज डे 2025
अब तो दिन में आने लगे हैं ख्वाब मुझे
उसने भेजा है एक गुलाब मुझे।
हैप्पी रोज डे 2025
फूल है गुलाब सा,कितने कांटों से चुभोगी
तुम मिलो या ना मिलो पर हमेशा मेरे दिल में रहोगी।
हैप्पी रोज डे 2025
रोज डे कोट्स इन हिंदी (Rose Day Quotes 2025)
चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूं
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूं,
यूं निगाहें ना फेर मुझ से मेरे सनम
मैं तेरी चाहतों में ही तो बर्बाद हूं।
हैप्पी रोज डे 2025
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी-फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है।
हैप्पी रोज डे 2025
हम गए थे लेकर जिसके लिए गुलाब,
वह खुद ही गुलाब बन कर आई थी जनाब।
हैप्पी रोज डे 2025
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ भी याद नहीं,
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक नहीं।
हैप्पी रोज डे 2025
रोज डे मैसेज इन हिंदी (Rose Day Message 2025)
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं।
हैप्पी रोज डे 2025
क्या मैं आपकी तारीफ करूं अल्फाज नहीं मिलते,
हुजूर आप वो गुलाब हैं, जो शाख पर नहीं मिलते।
हैप्पी रोज डे 2025
एक बार फिर से रोज डे आया है,
मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,
जरा तुम आकर तो देखो एक बार के,
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया है।
हैप्पी रोज डे 2025
यह भी पढ़ें-Valentine's Day 2025: कभी सोचा आपने कि वेलेंटाइन्स डे पर सिर्फ चॉकलेट ही क्यों की जाती है गिफ्ट?
रोज डे विशेज फॉर गर्लफ्रेंड (Rose Day Wishes for Girlfriend)
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप
मेरी बेचैनियों का जवाब हो आप
लोग चाहे कुछ भी कहें आपको,
लेकिन मेरे लिए एक सुंदर सा गुलाब हो आप
हैप्पी रोज डे 2025
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
लेकिन उसकी खुशबू ने
सारे शहर में शोर कर दिया।
हैप्पी रोज डे 2025
हर वक्त बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपको महसूस करते हैं,
इतनी बार सांस न लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं।
हैप्पी रोज डे 2025
गुलाब जैसा नाजुक एहसास हो आप
खुशबू से महकता जज्बात हो आप
रोज पर देता हूं आपको यह गुलाब
मेरी हर खुशी का राज हो आप
हैप्पी रोज डे 2025
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीटValentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमाराValentine's Day पेज।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों