Rose Day Shayari 2025: गुलाब का फूल हो तुम, मोहब्बत की खुशबू हो तुम...कुछ इस तरह पार्टनर को रोमांटिक शायरी भेजकर करें प्यार का इजहार

Rose Day Shayari for Partner 2025: यह दिन प्यार, मोहब्बत और अपने जज्बातों को खूबसूरत अंदाज में बयां करने का मौका देता है। मोहब्बत करने वाले इस दिन एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। इससे गुलाब की खुशबू आपके प्यार को और खूबसूरत बना देती है।
image

Rose Day Shayari 2025: मोहब्बत का इजहार गुलाब से किया जाता है..इसलिए वेलेंटाइन वीक की शुरुआत भी रोज डे से होती है। आज यानि 7 फरवरी को ये दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन हर कोई अपने प्यार, मोहब्बत और अपने जज्बातों को खूबसूरत अंदाज में बयां करेगा। मोहब्बत करनेवाले इस दिन एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करेंगे।
सिर्फ गुलाब ही नहीं, बल्कि रोमांटिक शायरी भी इस दिन को और खास बना सकती है। अगर आप अपने पार्टनर के लिए दिल से निकली हुई मोहब्बत भरी बातें कहना चाहते हैं, तो रोज डे शायरी सबसे अच्छा तरीका हो सकता है।

एक खूबसूरत गुलाब और प्यारी शायरी जब मिल जाए, तो दिल के एहसास और भी गहरे हो जाते हैं। इस रोज डे पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास रोमांटिक शायरी, जिन्हें भेजकर आप अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

रोज डे शायरी (Rose Day Shayari 2025)

Rose Day Shayari

1- गुलाब का फूल हो तुम, मोहब्बत की खुशबू हो तुम,
दिल में बसी हो तुम और मेरी दुनिया हो तुम।
रोज डे पर बस यही दुआ है मेरी,
तुम हमेशा खुश रहो, क्योंकि तुम हो मेरी।
हैप्पी रोज डे।

इसे जरूर पढ़ें-Valentine Week में मीलों दूर है आपका पार्टनर, तो कुछ ऐसे दे सकते हैं सरप्राइज

2- गुलाब के फूल से एक हसीन लम्हा,
मेरे दिल की गहराईयों में खास हो तुम,
इसलिए रोज डे पर ये दिल कहता है तुमसे,
मेरी जिंदगी का पहला सच्चा प्यारा हो तुम।

3- इस गुलाब के साथ कहते हैं हम,
हमारे जीने का अहसास हो तुम।
दिल की हर धड़कन में बसी हो तुम,
प्यार का मतलब हो तुम।

Rose Day Shayari for Husband

4- गुलाब का फूल है तुम्हारी तरह प्यारा,
तुम्हारी मुस्कान हो जैसे खिला हुआ सितारा।
रोज डे पर तुमसे यही है प्यार भरी बात,
तुम हो मेरी दुनिया की सबसे प्यारी सौगात।

रोज डे शायरी फॉर हस्बैंड (Rose Day Shayari for Husband)

Rose Day Shayari for Wife

5- खुशबू से महकता है हर गुलाब,
काश इसके प्यार में डूब जाएं हम, यही है हुस्न का अनमोल नियम।
रोज डे पर तुमसे सच्ची मोहब्बत का इजहार करूं,
क्योंकि तुम हो मेरे दिल का राज।

6- तुमसे बढ़कर कोई नहीं है इस दुनिया में,
तुम्हारी मुस्कान से रोशन हो जाती है मेरी सुबहें।
रोज डे पर दिल से ये दुआ है तुम्हारे लिए,
तुम हमेशा खुश रहो, यही है मेरा प्यार तुम्हारे लिए।

7- गुलाब की तरह खिलता है तुम्हारा प्यार,
तुम हो मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत यथार्थ।
रोज डे पर ये शायरी भेजती हूं मैं तुमको,
तुम हो मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा ख्वाब, सबसे प्यारी चाहत।

rose day shayari for love

8- तुमसे सच्चा प्यार करना कोई और नहीं जानता,
तुम हो मेरे दिल की धड़कन, मेरी जान।
रोज डे पर मैं सिर्फ यही कहूं,
तुम हो मेरी दुनिया, तुम हो मेरा प्यार।

रोज डे शायरी फॉर वाइफ (Rose Day Shayari for Wife)

9- तुम्हारे साथ हर पल जीना है मुझे,
तुम ही हो वो गुलाब, जिससे खिलता है मेरा दिल।
रोज डे पर एक वादा है तुमसे,
हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी, सच्चे प्यार के साथ।

happy rose day shayari my love

10- दिल में तुम हो, आंखों में तुम हो,
सपनों में तुम हो, हर पल में तुम हो।
रोज डे पर तुमसे एक ही वादा है,
तुम हमेशा मेरे पास रहो, यही हो मेरी आरजू।

11- हर रोज तुमसे मिलने की ख्वाहिश है,
तुम ही हो वो प्यार जो दिल में बसी है।
रोज डे पर सिर्फ ये कहें हम,
तुमसे सच्चा प्यार करने का एहसास है हम।

happy rose day shayari my love (2)

12- तुम्हारी मुस्कान में जो जादू है,
उससे दिल में सिर्फ तुम्हारा ही नाम है।
रोज डे पर बस इतना ही कहूं,
तुम हो मेरे लिए सबसे प्यारे ख्वाबों का आलम।

रोज डे शायरी फॉर लव (Rose Day 2025Shayari for Love)

13- तुमसे मिलने की ख्वाहिश हर रोज है,
तेरी यादों में हर पल एक नया सवेरा है।
रोज डे पर तुमसे यही कहूं,
तुम ही हो मेरी जिंदगी, तुमसे ही तो मेरा प्यार है।

14- तेरे बिना दिन हो जैसे रात,
तेरे बिना हर पल हो जैसे कोई बात।
रोज डे पर यही है दुआ,
तुम हमेशा रहो मेरे पास, यही है मेरी चाहत का राज।

इसे जरूर पढ़ें-Valentine Day List 2025: रोज डे से हग डे तक, प्यार का हफ्ता हो रहा है इस दिन से शुरू...नोट कर लें वेलेंटाइन डे वीक का पूरा शेड्यूल

15- तुमसे मिलने से पहले मेरा दिल था अकेला,
अब तुम्हारे बिना कुछ भी अधूरा लगता है।
रोज डे पर सिर्फ यही कहूं,
तुम ही हो मेरी पूरी दुनिया, मेरा प्यार, मेरा सपना।

16. गुलाब की पंखुड़ियों जैसी खूबसूरत हैं आपकी आंखें
गुलाब के रंगों की तरह भर जाती है हमारे दिल की बगिया
पीला हो, गुलाबी हो या लाल गुलाब
हमेशा रहेंगे आपके साथ
हैप्पी रोज डे 2025

Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Shutterstock and freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP