'मेरी वजाइना....मेरा बच्चा', बच्चा कैसे पैदा करें ये भी अब ट्रोलर्स तय करेंगे? ऋचा चड्ढा ने नेचुरल बर्थ पर जो कहा, वो आप भी सुनिए जरा!

ऋचा चड्ढा का एक कमेंट कल से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब उसे डिलीट कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी जुनेयरा के बर्थडे पर मदरहुड जर्नी की एक रील शेयर की थी। इसमें उन्होंने नेचुरल बर्थ का जिक्र किया और ट्रोलर्स ने नेचुरल बर्थ पर उन्हें ज्ञान देना शुरू कर दिया। इस पर ऋचा ने करारा जवाब दिया। एक्ट्रेस ने जो कहा वो शब्द भले ही उनके थे, लेकिन असल में हर औरत के दिल की आवाज थे।
image

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर कल एक पोस्ट किया। उनकी बेटी जुनेयरा 16 जुलाई को 1 साल की हुई और उन्होंने एक रील शेयर करके अपनी मदरहुड जर्नी के खूबसूरत लम्हे शेयर किए और एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने रील के कैप्शन में लिखा कि उनकी डिलीवरी नेचुरल बर्थ थी। बस इसके बाद तो कुछ ट्रोलर्स को यह हजम नहीं हुआ और उन्होंने इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में न केवल ऋचा को ज्ञान देना शुरू कर दिया, बल्कि नेचुरल डिलीवरी और वजाइनल डिलीवरी जैसे शब्दों भी बहस शुरू कर दी। हालांकि, ऋचा ने इन कमेंट्स का करारा जवाब दिया और कड़े शब्दों से ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी। लेकिन, सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों महिलाओं को हर दूसरी बात पर ज्ञान देने का हमारा शौक खत्म ही नहीं होता...अब बच्चे कैसे पैदा करने हैं, क्या यह भी ट्रोलर्स सिखाएंगे। चलिए, आपको बताते हैं कि ऋचा ने क्या पोस्ट किया था, कैसे उन्होंने ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया और कैसे ऋचा ने जो कहा, वो असल में हर महिला की आवाज है।

ऋचा चड्ढा ने बेटी के जन्मदिन पर किया था यह पोस्ट

ऋचा ने अपनी मदरहुड जर्नी के खूबसूरत पलों का एक वीडियो शेयर किया था। इन यादों को उन्होंने एक कैप्शन के साथ शेयर किया था जिसमें लिखा था, "हमारे जीवन में तुमने ढेर सारे रंग भर दिए...एक साल पहले मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक हेल्दी बच्ची को जन्म दिया था...कुछ घंटों का लेबर और डिलीवरी 20 मिनट में हो गई थी...नेचुरल बर्थ। उसके बाद से जिंदगी वैसी नहीं रही। खासकर मेरे लिए, मैं अंदर से बाहर तक बदल गई हूं....मेरा दिमाग, मेरा दिल, मेरा शरीर और मेरी आतम। जुनेयरा एक साल पहले पैदा हुआ थी और मां के तौर पर मेरा भी जन्म हुआ था...अपने सपनों के शख्स और बच्चे के साथ खूबसूरत जिंदगी...अगर यह आशीर्वाद नहीं है, तो मुझे नहीं पता क्या है।"

ऋचा चड्ढा के पोस्ट पर शुरू हुआ ट्रोलिंग का सिलसिला

foods that are good for your mother health
इस पोस्ट में ऋचा ने अपनी डिलीवरी के लिए नेचुरल बर्थ शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद ट्रोलर्स एक्टिव हो गए, हमेशा की तरह अपनी जॉब पर लौट आए। ऐसा मैं इसलिए कह रही हूं क्योकि ये ट्रोलर्स किसी भी सेलिब्रिटी की पोस्ट या महिलाओं से जुड़ी किसी पोस्ट पर ज्ञान देने या अपना राय प्रकट करने को अपनी फुल टाइम जॉब ही मानते हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट के कमेंट में लिखा, 'हर डिलीवरी नेचुरल होती है...आजकल सिजेरियन डिलीवरी को भी नॉर्मल माना जाता है क्योंकि काफी महिलाएं ऐसा कर रही हैं और उन्हें नॉर्मल डिलीवरी कहना चाहिए था।' एक यूजर ने कहा कि उन्हें वजाइनल डिलीवरी कहना चाहिए था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कमेंट में जवाब दिया, 'लेकिन, अगर मैं वजाइनल डिलीवरी न कहना चाहूं तो...ये मेरा पेज है, मेरी वजाइना है, मेरा बच्चा है...फेमिनिज्म ने मुझे हक दिया है कि मैं अपने शब्दों का चुनाव कर सकूं।' हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने पूरा कमेंट थ्रेड डिलीट कर दिया।

यह भी पढ़ें-अगर कोई कहता है मोटी-पतली या काली, तो कैसे कर सकती हैं शिकायत? जानिए क्या कहता है कानून

अब बच्चा कैसे पैदा करना है ये भी ट्रोलर्स सिखाएंगे?

बेशक सोशल मीडिया का जमाना है और यूं भी सभी को अपने मन की बात कहने का पूरा हक है। लेकिन, यह समझना कफी मुश्किल है कि आखिर ये ट्रोलर्स साम्राज्य हर बात पर टिप्पणी करना क्यों जरूरी समझता है। कभी किसी एक्ट्रेस की पोस्ट हो, कभी किसी रेप विक्टिम के कपड़े हों या कभी कोई और तड़कता-भड़कता टॉपिक, कुछ लोग हर बात पर कुछ भी कह देना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। खासकर, बात अगर किसी महिला से जुड़ी हो तो फिर ये राय देने और गलती निकालने का सिलसिला और बढ़ जाता है। अब यही देखिए ऐसा लगा कि जैसे बच्चा पैदा करने का सही तरीका और डिलीवरी से जुड़े स्टेटमेंट देने के लिए सही शब्दों का चुनाव भी महिलाओं को ट्रोलर्स से सीखना होगा। ऋचा ने जो भी कहा, वो बेशक उनके शब्द हैं। लेकिन, हर औरत की आवाज है।

यह भी पढ़ें- 'वर्जिन पत्नी मत ढूंढ़ो' बयान पर प्रियंका चोपड़ा बोलीं ये मैं नहीं हूं, लेकिन समाज को जवाब देना होगा कि महिलाओं को आखिर क्यों सिर्फ चरित्र से तौला जाता है?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP