26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और देश गणराज्य घोषित हुआ था। संविधान लागू और देश गणराज्य घोषित होने की वर्षगांठ के रूप में गणतंत्र मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस पर देशभर में विभिन्न प्रकार के समारोह होते हैं, लेकिन नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड आकर्षण का मुख्य केंद्र रहती है। कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड में हर साल राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाती है और फिर सैन्य प्रदर्शन के साथ-साथ भारत की संस्कृति, धरोहर और विविधता की झलक देखने को मिलती है। भारत के गणतंत्र दिवस की देश के साथ दुनियाभर में चर्चा होती है।
गणतंत्र दिवस मनाने का हर किसी का अपना तरीका है। लेकिन, इस बार गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए हम एक क्विज लेकर आए हैं। इस क्विज में राष्ट्रीय पर्व से जुड़े कुछ सवाल और उनके सही जवाब हैं। अगर आपको लगता है कि आप गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे के बारे में सबकुछ जानती हैं, तो यहां इन 10 सवालों का जवाब देकर अपना नॉलेज टेस्ट कर सकती हैं।
a) 15 अगस्त, क्योंकि इस दिन देश को आजादी मिली थी।
b) 26 नवंबर, क्योंकि इस दिन देश का संविधान लागू हुआ था।
c) 2 अक्टूबर, क्योंकि इस दिन अंग्रेजों ने भारत छोड़ा था।
d) 26 जनवरी, क्योंकि इस दिन देश का संविधान लागू हुआ था और देश गणराज्य घोषित हुआ था।
उत्तर- d) 26 जनवरी, क्योंकि इस दिन देश का संविधान लागू हुआ था और देश गणराज्य घोषित हुआ था।
इसे भी पढ़ें: Republic Day Shayari 2025: न पूछो जमाने से हमारी कहानी, हम हैं हिंदुस्तानी...इन शायरियों के साथ दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
a) 75वां
b) 76वां
c) 74वां
d) 77वां
उत्तर- b) भारत इस साल अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। साल 2024 ने अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाया था।
a) लाल किला पर झंडा फहराया जाता है।
b) शांति आंदोलन किया जाता है।
c) कर्तव्य पथ पर परेड, सैन्य प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
d) प्रधानमंत्री भाषण देते हैं।
उत्तर- c) कर्तव्य पथ पर परेड, सैन्य प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
a) इंडिया गेट
b) लाल किला
C) कर्तव्य पथ (पहले राजपथ)
d) राष्ट्रपति भवन
उत्तर- C) कर्तव्य पथ (पहले राजपथ)
a) 11 तोपों की सलामी
b) 22 तोपों की सलामी
c) 31 तोपों की सलामी
d) 21 तोपों की सलामी
उत्तर - d) 21 तोपों की सलामी
इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल, कॉलेज में दें ये मोटिवेशनल स्पीच, तालियों से गूंज उठेगा हॉल
a) 1947
b) 1949
c) 1950
d) 1952
उत्तर- c) 1950
a) राष्ट्रपति सुकर्णो
b) राजा जिग्मे दोरजी वांगचुक
c) राजा नोरोडोम सिहानोक
d) राजा त्रिभुवन वीर बिक्रम शाह
उत्तर- a) राष्ट्रपति सुकर्णो
a) जवाहर लाल नेहरू
b) डॉ. बीआर अंबेडकर
c) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर- डॉ. बीआर अंबेडकर
a) क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया
b) भारतीय वायु सेना: सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर
c) स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास
d) आजादी का अमृत महोत्व
उत्तर- स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास
a) भारत
b) यूरोप
c) ऑस्ट्रेलिया
d) यूके
उत्तर- a) भारत
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।