बॉलीवुड दुनिया में शादी हो और उस शादी के बारे में मीडिया में चर्चा नहीं हो ऐसा बहुत ही कम होता है। हाल में ही कपूर परिवार में एक शादी हुआ है जिसे लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना है। करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान जैन का हाल में ही शादी हुई है। अरमान की शादी अनीसा मल्होत्रा से हुई है। लेकिन शादी में अरमान जैन के भाई आदर जैन और तारा सुतारिया भी खासा चर्चे में रहे।
इसे भी पढ़ें: मलाइका-अर्जुन से लेकर आलिया-रणबीर तक, अरमान जैन के रिसेप्शन पर ऐसी रही बॉलीवुड कपल्स की एंट्री
दरअसल, खबरों में कहां जा रहा है कि अरमान जैन के शादी में तारा ने गाना गया जिसके बाद रीमा जैन ने तारा को किस करते हुए गले लगा लिया। इसके बाद रीमा जैन ने जो कहा वो उससे सब चकित रह गए। रीमा ने कहा तारा और आदर जल्द ही शादी करेंगे। आगे उन्होंने कहां तारा और आदर को जल्द ही शादी तय कर लेनी चाहीए।
आपके जानकारी के लिए बता दे कि तारा सुतारिया और आदर जैन दोनों एक-दुसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दुसरे बहुत दिनों से लाइक करते है। इसी को देखे हुए रीमा जैन ने दोनों को जल्द शादी कर लेने की सलाह दिया। इसके बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल लगी है। खास कर तारा सुतारिया की तस्वीरें वायरल हो रही है।
बॉलीवुड में कपूर परिवार के घर में शादी हो इस शादी में बॉलीवुड नहीं आए ऐसा हो नहीं सकता। 3 जनवरी को इस शादी में कई फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी।
इसे भी पढ़ें: Birthday Special: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे ये 7 बातें नहीं जानती होंगी आप!
शादी में बिग बी यानि अमिताभ बच्चन,मालाइक अरोड़ा, बिजनेसमैन अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी अपने पत्नी श्लोक मेहता, नीता अंबानी जैसे कई बड़ी हस्तियां आई हुई थी। हालांकि इस शादी में ऋषि कपूर, नीतू सिंह, रणबीर कपूर इस शादी में नहीं पुहुचे हुए थे क्योंकि पिछले दिनों ही ऋषि कपूर की तबियत ख़राब हो गई थी जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हुए थे।
View this post on Instagram
कपूर परिवार में शादी हो और कपूर परिवार की सदस्य आगे नहीं ये भी कम ही देखा जाता है। अरमान के शादी में सबसे आगे उनकी बहन करीना कपूर और करिश्मा कपूर सबसे आगे दिखी। करीना कपूर और करिश्मा कपूर की तस्वीर पिछले कुछ दिनों से खूब वायरल हो रही है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।