herzindagi
image

Traditional Bengali Saree Draping: बंगाली स्टाइल में ड्रेप करनी है साड़ी, डॉली जैन के बताए गए तरीके पर डालें नजर

दुर्गा पूजा में इस बार आप भी ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी को ड्रेप करने के बारे में सोच रही हैं, तो इसके लिए आप ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन से आइडिया ले सकती हैं। इनके द्वारा बताए गए सिंपल तरीके से आप कुछ ही मिनटों में बंगाली साड़ी को ड्रेप कर लेंगी। 
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 18:50 IST

त्योहारों पर साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है, ऐसे में हम फेस्टिवल के हिसाब से साड़ी को ड्रेप करना पसंद करते हैं। नवरात्रि शुरू होने वाली है। ऐसे में कई सारी लड़कियां ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी पहनना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। इस तरह की साड़ी को पहनकर वो भी दुर्गा पूजा को अच्छे से एन्जॉय करना चाहती हैं, लेकिन हम कभी इस तरह की साड़ी को स्टाइल नहीं करते हैं, तो ड्रेप करने में अक्सर दिक्कत आती है। ऐसे में आप ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन के टिप्स और तरीके को जान सकती हैं। इससे आपकी साड़ी कुछ ही मिनटों में बंध जाएगी। आइए आर्टिकल में इसके बारे में आपको बताते हैं।

बंगाली साड़ी ड्रेप करने का आसान तरीका

बंगाली साड़ी को ड्रेप करने के लिए सबसे पहले आपको ट्रेडिशनल साड़ी को खरीदना होगा, जो आपको ज्यादातर व्हाइट और रेड कलर में मार्केट में मिल जाएगी। साथ ही इसके साथ पहनने वाले ब्लाउज को भी कुछ अलग डिजाइन में क्रिएट करना होगा। तभी आपकी साड़ी बंधने के बाद अच्छी लगेगी।

Dolly jain

बंगाली साड़ी को कैसे करें ड्रेप?

इसके लिए आपको साड़ी अपनी कमर के चारों ओर एक बार लपेटें, ताकि पल्लू वाला हिस्सा आपके बाएं हाथ की तरफ रहे। अब, साड़ी के दूसरे छोर को पीछे से सामने लाएं और कमर पर एक-एक प्लेट्स बनाना शुरू करें।
साड़ी की चौड़ाई के हिसाब से, अपने सामने कुछ चौड़ी प्लीट्स को बनाएं। इन प्लीट्स को अच्छी तरह से सीधा करके, उन्हें अपनी नाभि के ठीक नीचे टक करें।

Dolly jain   dddd

इसे भी पढ़ें: Radhika Merchant Saree Look: नजर न लगे! ढलके हुए पल्‍लू वाली इस साड़ी ड्रेप में बला की खूबसूरत लग रही हैं राधिका मर्चेंट, जानें इस लुक को आप कैसे कर सकती हैं रीक्रिएट

बंगाली साड़ी में पल्लू को सेट कैसे करें?

  • अब पल्लू वाले हिस्से को बाएं कंधे पर रखें। बंगाली स्टाइल में, यह पल्लू बहुत लंबा होता है, जो सामने की तरफ आता है।
  • पल्लू के सामने वाले हिस्से को अपनी बस्ट के ऊपर से लाएं और इसे दाएं कंधे पर पिन करें। यह ड्रेप का सबसे खास हिस्सा है।
  • बचे हुए कपड़े को अपनी कमर के चारों ओर टक करें, ताकि यह आपकी कमर को पूरी तरह से कवर हो सके।
  • साड़ी को अच्छी तरह से सेट करें ताकि यह पूरी तरह से अपनी जगह पर रहे।
  • इस तरह से आपकी बंगाली स्टाइल साड़ी ड्रेप हो जाएगी।

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dolly Jain 🇮🇳 (@dolly.jain)

इसे भी पढ़ें: साड़ी ड्रेप करने के ये स्टाइल आपको देंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा लुक 

ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन के बताए गए तरीके से साड़ी बांधने का तरीका और भी आसान हो जाता है। इस तरह से साड़ी पहननेसे आपका लुक बंगाली बाला की तरह सुंदर नजर आएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram, Dolly jain

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।