1 जुलाई 2025 से देशभर में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर आम आदमी की जिंदगी और उसकी जेब पर असर डालेंगे। रेलवे से जुड़ी नई घोषणाओं से लेकर बैंकिंग सेवाओं में आने वाले परिवर्तनों तक, इन सभी अपडेट्स को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। ये बदलाव पैन कार्ड से जुड़े नए प्रावधानों से लेकर बैंकिंग सेवाओं तक देखे जा सकते हैं। इसके अलावा, रेलवे टिकट बुकिंग, ट्रांजक्शन चार्ज, गैस सिलेंडर की कीमतों और क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों जैसे कई परिवर्तन आपके बैंक लेनदेन और यहां तक कि आपकी दैनिक खरीदारी को भी प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में आपको थोड़ी राहत भी मिल सकती है। आइए गहराई से जानते हैं कि 1 जुलाई से कौन-कौन से बड़े नियम बदलने वाले हैं और इनका आपकी आर्थिक स्थिति पर कितना और कैसा असर पड़ेगा। इस विस्तृत जानकारी के बाद, आप इन परिवर्तनों के लिए पहले से तैयारी कर सकते हैं और अनावश्यक परेशानियों से बच सकते हैं।
1 जुलाई के बदलावों से जेब पर कितना पड़ेगा असर?
1 जुलाई 2025 से देशभर में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी और उसके मासिक खर्चों पर पड़ेगा। ये सभी परिवर्तन आपकी जेब पर या तो बोझ बढ़ा सकते हैं या इन बदलावों को समझना आपके लिए महत्वपूर्ण है ताकि आप अपनी वित्तीय योजनाओं को उसी के अनुसार सेट कर सकें। आगे सारे बदलावों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
रेलवे टिकट के किराए में होंगे ये बड़े बदलाव
रेलवे मंत्रालय 1 जुलाई 2025 से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी और नॉन-एसी क्लास के किराए में वृद्धि करने की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, नॉन-एसी जैसे स्लीपर, सेकंड सीटिंग आदि श्रेणियों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और सभी एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट और मासिक सीजन टिकट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन, अगर आप 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हैं, तो आपको प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा। इसके अलावा, तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी कड़ाई की जा रही है। अब तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिल पाएगा जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक हो। इसके अतिरिक्त, रेलवे एजेंट तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे, ताकि आम यात्रियों को अधिक मौका मिल सके।
पैन कार्ड से जुड़े इन नियमों में होगा बदलाव
1 जुलाई से नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा। यह नियम केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा लागू किया गया है। यदि आपके पास पहले से पैन और आधार दोनों हैं, तो इन्हें लिंक करना भी ज़रूरी है, जिसके लिए 31 दिसंबर, 2025 तक का समय दिया गया है।
क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान का बदल जाएगा सिस्टम
भारतीय रिजर्व बैंक ने आदेश दिया है कि सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान अब भारत बिल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से अनिवार्य होगा। इससे बिल डेस्क, फोनपे, क्रेड जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स पर असर पड़ सकता है, क्योंकि उन्हें BBPS प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत होना होगा। वर्तमान में, केवल आठ बैंकों ने BBPS पर यह सुविधा शुरू की है।
बैंकिंग के नियमों में होंगे ये बदलाव
- अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं और दूसरे बैंक के एटीएम से 3 बार से ज्यादा निकासी करते हैं, तो आपको ₹23 प्रति वित्तीय ट्रांजैक्शन और ₹8.5 प्रति गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन का शुल्क देना होगा।
- एचडीएफसी बैंक के ग्राहक यदि गेमिंग ऐप पर हर महीने ₹10,000 से ज्यादा खर्च करते हैं, तो उन्हें 1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
- पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी वॉलेट में ₹10,000 से अधिक ट्रांसफर करने पर 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा।
पुराने वाहनों के फ्यूल पर लगेगा प्रतिबंध
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एक बड़ा बदलाव किया जा रहा है। 1 जुलाई से 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को फ्यूल नहीं मिलेगा। यह नियम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा लागू किया गया है, जिसका उद्देश्य राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करना है।
इसे भी पढ़ें-1 जुलाई से Ac और Express ट्रेनों में सफर होगा महंगा, जानें कितना बढ़ेगा किराया और किसमें नहीं हुआ बदलाव
जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रोसेस में नजर आएंगे बदलाव
जुलाई 2025 से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में देरी या गलतियों पर सख्त कार्रवाई होगी। वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क ने GSTR-3B फॉर्म को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। अब जुलाई 2025 से यह फॉर्म नॉन-एडिटेबल होगा, यानी इसमें टैक्स विवरण GSTR-1, 1A से स्वतः भर जाएगा और करदाता उसे खुद संशोधित नहीं कर सकेंगे। यह बदलाव कर व्यवस्था में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-ITR Filing 2025-26: अगर आप YouTube से कर रही हैं कमाई, तो क्या ITR फाइल करना जरूरी है? जान लीजिए टैक्स से जुड़े नियम
घरेलू गैस की कीमतों में देखे जा सकते हैं परिवर्तन
अगले महीने एलपीजी सिलेंडर की दरों में बदलाव हो सकता है। यह प्रक्रिया सरकार की ओर से हर महीने की शुरुआत में की जाती है। अभी 1 जून को 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 जुलाई को इसकी कीमतों की समीक्षा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-LPG Saving Tricks: जरूरत से ज्यादा जला रही हैं गैस तो आजमाएं ये हैक्स, लंबे समय तक चलेगा सिलेंडर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों