राधिका मर्चेंट की शादी जल्द ही अनंत अंबानी संग होने वाली हैं। कपल की शादी की तैयारी जोड़ो से चल रही हैं। कपल इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत अंबानी के बारे में तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि राधिका मर्चेंट किस परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इतना ही नहीं, आज हम आपको राधिका मर्चेंट के पिता के बारे में भी बताने वाले हैं।
राधिका मर्चेंट की फैमिली
राधिका मर्चेंट के पिता का नाम वीरेन मर्चेंट है। वह एनकॉर हेल्थकेयर के सीईओ है। राधिका की मां का नाम शैला मर्चेंट है। राधिका की एक छोटी बहन भी है उनका नाम अंजलि मर्चेंट है। राधिका का जन्म मुंबई में हुआ था। हालांकि वह गुजरात की रहने वाली हैं। राधिका के पिता का नाम देश के करोड़पतियों की लिस्ट में शुमार है। इतना ही नहीं, वीरेन मर्चेंट यानी राधिका के पिता भारतीय बाजार में कई बड़ी कंपनियों को मैनेज भी करते हैं।
इन कंपनियों को मैनेज करते हैं राधिका के पिता
- एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड
- एनकोर नेचुरल पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड
- जेडवाईजी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड
- सैदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
- एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
विरेन मर्चेंट की संपत्ति
विरेन मर्चेंट की संपत्ति की बात करें तो, उनकी कुल संपत्ति DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 755 करोड़ रुपये है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका मर्चेंट की कुल संपत्ति 8-10 करोड़ रुपये हैं। हालांकि इसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।
इसे भी पढ़ें-अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होंगी ये बड़ी हस्तियां, देखें गेस्ट लिस्ट
अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की लव स्टोरी
राधिका और अनंत एक- दूसरे को बचपन से जानते हैं। हालांकि कॉलेज के दिनों से ही कपल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अंबानी परिवार के हर फंक्शन में राधिका नजर आती ही हैं। कपल ने काफी शानदार तरीके से पिछले साल जनवरी नें सगाई की थी।
इसे भी पढ़ें-राधिका मर्चेंट की खूबसूरती और फिटनेस का राज है क्लासिकल डांस, जानें इसके फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों