herzindagi
image

Domestic Violence के बाद महिलाओं के डैमेज हुए आत्मविश्वास को कैसे करें री-बिल्ड? साइकाइट्रिस्ट ने बताए हीलिंग के तरीके

घरेलू हिंसा महिलाओं का आत्मविश्वास पूरी तरह से तोड़ देती है। इस मुश्किल से बाहर निकलने और दोबारा खुद पर भरोसा करने के लिए मनोचिकित्सक ने कुछ खास और आसान हीलिंग के तरीके बताए हैं। इन तरीकों से महिलाएं एक मजबूत और बेहतर जिंदगी शुरू कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-27, 12:44 IST

घरेलू हिंसा (Domestic Violence) एक बहुत ही गंभीर समस्या है, जो महिलाओं को न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मेंटली और इमोशनली भी तोड़ देती है। इस अनुभव के बाद, कई महिलाओं का आत्मविश्वास (Self-confidence) पूरी तरह से डैमेज हो जाता है। वे खुद को कमजोर और अकेला महसूस करने लगती हैं। अपने आप पर भरोसा करना, अपनी पहचान वापस पाना और एक नई और बेहतर जिंदगी शुरू करना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती बन जाता है।

अच्छी बात ये है कि इस मुश्किल से बाहर निकला जा सकता है। मनोचिकित्सक (Psychiatrist) और थेरेपिस्ट ऐसे तरीके बताते हैं, जिनसे महिलाएं धीरे-धीरे अपने जख्माें को भर सकती हैं। दिल्ली के आकाश हेल्थकेयर की एसोसिएट कंसल्टेंट-मनोचिकित्सक डॉ. पवित्रा शंकर ने बताया है कि घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाएं अपने टूटे हुए आत्मविश्वास को कैसे री-बिल्ड (Re-build) कर सकती हैं। हीलिंग के रास्ते पर कैसे आगे बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं-

domestic violence impact on women mental health (1)

महिलाओं के आत्मसम्मान को तोड़ देती है घरेलू ह‍िंसा

साइकाइट्रिस्ट ने बताया क‍ि घरेलू हिंसा सिर्फ शरीर पर चोट नहीं करती, ये महिलाओं के मन और आत्मसम्मान को भी गहराई से तोड़ देती है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS-5) के अनुसार, भारत में हर तीन में से एक महिला किसी न किसी रूप में घरेलू हिंसा का सामना कर चुकी है। ये एक ऐसा ट्रॉमा है ज‍िसे अगर समय रहते संभाला न जाए तो इसका असर कई सालों तक रह सकता है।

इसे भी पढ़ें: हर किसी को पता होने चाहिए ये 5 बेसिक कानून, रोजमर्रा की जिंदगी में आते हैं बहुत काम...धोखाधड़ी पर लगती है लगाम

इन चीजों का शि‍कार हो जाती हैं मह‍िलाएं

उन्‍होंने बताया क‍ि जो महिलाएं घर में हिंसा झेलती हैं, वे हमेशा डरी हुई, खुद को दोषी मानने वाली और बेबस महसूस करती हैं। ऐसी बहुत-सी महिलाओं को डिप्रेशन, एंग्जायटी या किसी बुरे हादसे के बाद होने वाले तनाव (PTSD) की परेशानी हो जाती है। कई बार शरीर के घाव तो भर जाते हैं, लेकिन मन पर लगे गहरे जख्म बहुत लंबे समय तक नहीं जाते हैं।

घरेलू हिंसा की कैटेगरी में आती हैं ये सारी चीजें

घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ मारपीट करना नहीं होता है। किसी को बार-बार बेइज्जत करना, हर बात पर रोक-टोक करना या पैसे के लिए किसी को अपने पर निर्भर रखना, ये सब भी मानसिक हिंसा है। ये चीजें भी महिला के भरोसे (आत्मविश्वास) को पूरी तरह खत्म कर देती हैं।

माइग्रेन और ब्लड प्रेशर का बढ़ जाता खतरा

ऐसी महिलाएं अक्सर खुद को अलग-थलग कर लेती हैं, लोगों से बातें करना कम कर देती हैं और कई बार खुद को ही दोषी मानने लगती हैं। लंबे समय तक तनाव में रहने से नींद की समस्या, भूख में कमी, मूड स्विंग्स, यहां तक कि ब्लड प्रेशर और माइग्रेन जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं।

domestic violence impact on women mental health (3)

क्‍यों चुप रहती हैं मह‍िलाएं?

डॉ. पवित्रा शंकर ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं समाज या परिवार के डर से चुप रहती हैं, लेकिन किसी भरोसेमंद, काउंसलर या हेल्पलाइन से बात करना ही रिकवरी की शुरुआत होती है। काउंसलिंग और थेरेपी से महिलाएं अपने आत्मसम्मान को फिर से पा सकती हैं, डर और चिंता को संभाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले जान लें ये 6 अधिकार, हर मुसीबत में आएंगे काम

कैसे शुरू हो सकती है हीलिंग?

  • एक्‍सपर्ट की मदद लें: नियमित रूप से थेरेपी लेने से मानसिक तनाव कम होता है और आत्मविश्वास वापस आता है।
  • पोर्ट ग्रुप से जुड़ें: दूसरी सर्वाइवर्स से बातचीत करने से इमोशनली ताकत मिलती है।
  • खुद का ख्याल रखें: योग, मेडिटेशन, डायरी लिखना या नेचर के साथ समय बिताने से भी मन को सुकून म‍िलता है।
  • सामुदायिक मदद लें: कई सरकारी योजनाएं और एनजीओ कानूनी मदद, शेल्टर और ट्रेनिंग उपलब्ध कराते हैं।

घरेलू हिंसा झेल चुकी महिलाओं को जजमेंट नहीं, समझ और सहारा चाहिए। समाज अगर संवेदनशीलता दिखाए तो वे जल्दी ठीक हो सकती हैं। हर महिला को ये याद रखना चाहिए कि‍ जो भी कुछ हुआ, उसमें आपकी गलती नहीं थी। आप फिर से खुश रह सकती हैं।

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।